55 घण्टे लॉक डाउन को लेकर खजनी पुलिस का गहन चेकिंग अभियान ।
खजनी कस्बे में लॉक डाउन को लेकर पुलिस सक्रिय है । बेवजह घुमने वालो पर लगातार चालान किये जा रहे है । कोविड 19 कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी को लेकर पुलिस चालान काट रही है । आज कस्बे में चकिंग के दौरान उपनिरिक्षक डॉ आशीष त्रिपाठी , शतीस कुमार मय हमराही के साथ चेकिंग चला रहे है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें