संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं रहे अज्जू हिन्दुस्थानी

चित्र
 हिन्दू युवा वाहिनी का बस्ती जिले का प्रभार संभाल रहे जनपद में हिन्दुत्व का अलख जगाने वाले अजय श्रीवास्तव जो अज्जू हिन्दूस्थानी के नाम से प्रसिद्ध थे 19 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद 20 जुलाई को उन्हें बस्ती कैली हास्पिटल से लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। जनपद में सभी लोगों के प्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के थे अज्जू हिन्दुस्थानी।

दैनिक बाढ़ बुलेटिन

चित्र

त्यौहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, प्रत्येक दृष्टिकोण से लगायी गयी पुलिस

देवरिया,  आगामी त्यौहार बकरीद, रक्षाबन्धन, श्री कृष्ण जनमाष्टमी एवं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद देवरिया में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद देवरिया में 05 सुपर जोन बनाये गये हैं जिसमें अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा, इसी क्रम में 18 जोन बनाये गये हैं, जिसमें प्रशासनिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा ड्यूटी की जायेगी एवं जनपद देवरिया में 121 सेक्टर बनाये गये है, जिसमें 121 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तथा थानो पर नियुक्त उप निरीक्षकगणों को सेक्टर पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में आरक्षी/महिला आरक्षी व चैकीदारों की ड्यूटी लगाई है जो इन त्यौहारों पर निरंतर भ्रमणशील रकर लाॅकडाउन प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगें।

पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही

देवरिया, आज दि0 31.07.2020 को एक वायरल हुये आडियो क्लिप सर्विलान्स सेल के माध्यम से जानकारी में आया। वायरल हुये आडियो क्लिप में एक व्यक्ति अपने को ए0के0 सिंह श्री गोरक्षनाथ मंदिर का बता रहा है। छानबीन करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उक्त व्यक्ति श्री गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित न होकर जनपद कुशीनगर में शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी है, जो अपने को कभी पत्रकार बनकर, कभी श्री गोरक्षनाथ मंदिर से संबंधित बताकर और कभी मा0 गृहमंत्री भारत सरकार के आवास का व्यक्ति बताकर लोक सेवक पर मिथ्या सूचना देते हुए दबाव बनाकर गलत काम के लिए पे्ररित करने का प्रयास करता है। छानबीन के आधार पर यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति जनपद कुशीनगर के थाना कसया का रहने वाला अखिलानन्द राव उर्फ राजा राव पुत्र रामप्यारे राव है। इस संबंध में उसके विरूद्ध थाना कोतवाली देवरिया पर मु0अ0सं0 500/2020 धारा 186,177,419,420,500 भादवि व 66(डी) आई0टी0 ऐक्ट पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। 

 मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की  मौत

खोराबार थाना के जगदीशपुर.हाईवे पर मोटर साईकिल  और कार के टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत और कार मे सवार एक ब्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया है मृतक खोराबार थाना के सैनपुर रायगंज निवासी रामधन का पुत्र सोनू है जिसकी उम्र 22वर्ष है कार सवार  घायल को जगदीश पुर के चौकी ईन्चार्ज ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया औरमृतक को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक काररवाई मे लग गयी मृतक अहिरौली थाना के पिपरही निवासी अपने मौसी की गोरखपुर से दवा कराकर  छोड़कर वापस अपने घर वापस जा रहा था घटना शाम 7:30 बजे की है कार सवार सुकरौली के पास पैकौली के रहने वाले है ।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अय्यूब गिरफ्तार

चित्र
बड़हलगंज के सर्जन व पीस पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मु. अयूब को देर शाम आठ बजे सीओ गोला श्याम देव,  कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास/जोहरा अस्पताल से हिरासत मे लेकर गोला चली गयी। बताया जाता हैं कि एसटीएफ लखनऊ ने किसी मामले मे गोरखपुर कप्तान से सम्पर्क किया। उसके बाद बड़हलगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत मे ले लिया। यहां तक कि उन्हें आपरेशन थियेटर से यह कह कर बुलवाया गया कि सीओ की तबीयत खराब हैं। वह आनन फानन में डॉ अय्यूब बाहर आये तो उन्हें पूरी फोर्स हिरासत में ले लिया और कपड़ा बदलने के लिए चैम्बर मे ही कपड़ा मंगाया गया।  स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं।

थानाध्यक्ष बेलघाट ने त्यौहार के मद्देनजर शाहपुर क्षेत्र में किया पैदल गश्त

चित्र
गोरखपुर :: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर आगामी त्यौहार के मद्देनजर आज बेलघाट थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह के द्वारा शाहपुर इलाके में पैदल गश्त किया गया साथ ही तमाम संभ्रांत लोगों से बातचीत भी की गई और लोगों को यह बताया गया कि बकरीद के पर्व पर घरों पर ही रह कर नमाज पढ़े और निजी स्थानों में ही कुर्बानी करें सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी करना पूरी तरीके से प्रतिबंध है ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगस्त में 13 दिन रहेंगे बैंक बन्द

- अगस्त की शुरुआत से ही 1 ,2 व तीन अगस्त को रहेंगे बैंक बन्द।  - फिर 8 व 9 अगस्त 11 अगस्त, 15 अगस्त ,16 अगस्त, 21व 22 अगस्त, 23 व 29 अगस्त,30 व 31 अगस्त को भी रहेंगे बैंक बंद। - प्रमुख पर्व व दो दिनों की बंदी से होगी लोगो को दिक्कत - अपने बैंक के कार्य पहले से ही निपटाए  - हालांकि ए टी एम व मोबाइल वैन नगदी की समस्या को दूर करेंगी।

गुलरिहा पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,तीन चोरी के मोटरसाइकिल बरामद

चित्र
 गुलरिहा थाना प्रभारी रवि राय ने मुखबिर की सूचना पर गुलरिया बाजार के पास से दो वाहन चोर रोहन चौहान उर्फ किट्टू,राज गौण उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवि राय, उप निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, उप-निरीक्षक अजय कुमार वर्मा,हेड कांस्टेबल रामकृपाल,कांस्टेबल राजू यादव,कांस्टेबल मिथिलेश कुमार,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गौड़,कांस्टेबल अरविंद कुमार आनंद शामिल रहे।

नगर पंचायत कार्यालय बाबू पाया गया कोरोना पॉजिटिव

चित्र
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल कार्यालय लिपिक (बाबु ) की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को आनन-फानन में सील कर दिया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रथम जांच रिपोर्ट में कार्यालय में तैनात लिपिक का रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्यालय को 2 दिनों के लिए सील करा दिया गया। सील के दौरान विशेष सेनिटाइज कराया जायेगा।सफाई कर्मी अपने अपने वार्ड में काम करेंगे।

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क पर घुटनों तक भरा पानी

बढ़नी सिद्धार्थनगर  मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से सड़कें जलमग्न हुई। सरकारी कार्यालयों के परिसर में पानी भर गया। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को गोलघर , गल्लामंडी रोड पर हुई। यह नजारा पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल कृष्णनगर में देखने को मिला । पानी ज्यादा भरा होने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। बारिश बंद होने के करीब दो घंटे बाद पानी रोड से हटा तो कहीं जाकर यातायात सुचारू हुआ। लगातार हो रही बारिश से हर तरफ जलमग्न दिखाई दिया गुरूवार शुक्रवार की रात को  घने बादल आसमान में छाए हुए थे।रात में  करीब बारिश शुरू हो गई। जो रुक-रुककर रात भर होती रही। बारिश के कारण भले ही लोगों को उमस से राहत मिली हो, लेकिन नगर की सड़कें जलमग्न हो गई जिस कारण राहगीरों के साथ ही आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कृष्णनगर की  रोड पर पानी सड़क करीब तीन फीट पानी भर गया। जिसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कुछ बाइक सवारों ने निकालने की कोशिश की तो उनकी बाइकें ही बंद हो गईं। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई। बारिश के करीब दो घंटे बाद तक सड़कों पर पानी भरा रहा। पानी निकल...

उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा ,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ग्राम सेमरा जगतबेला का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो बंधे टूटे हुए है व  रैबिट होल हो उन्हें  तत्काल भरा जाए। बंधे के पास बोरियों में बालू भरकर अच्छी तरीके से उनकी मरम्मत की जाए जो लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए । जनता को किसी प्रकार की समस्या ना होने दी जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए ।  गौरतलब है कि बरसात का सीजन शुरू होते ही बहुत से बाढ़ प्रभावित इलाके जलमग्न हो चुके हैं किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है ऐसे में किसान परेशान है। उन्हें मदद की आवश्यकता है। अधिकारी उनका हालचाल जानने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं।

अति बृष्टि के कारण खपरैल मकान गिरने से 55 बर्षीय महिला की दब कर हुई मौत

चित्र
गोलाबाजार गोरखपुर 31 जुलाई। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम वेवरी  में भारी बरसात होने के कारण शुक्रवार को दिन ग्यारह बजे के लगभग खपरैल की मकान गिर जाने के कारण उसमें सोयी 55 बर्षीय महिला की दबकर मौत  हो गयी।घटना की सूचना तहसील प्रशासन व मुकामी थाने को ग्रामीणों ने दिया ।सूचना पाकर घटना स्थल पर तहसील प्रशासन के तरफसे राजस्व निरीक्षक बी डी त्रिपाठी राजस्व कर्मी ओमप्रकाश यादव उपेंद्र कुमार औरगोला थाने की पुलिस पहुची।गोला पुलिस शव कोकब्जे  में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम वेवरी में शुक्रवार को दिन ग्यारह बजे पुरानी खपरैल का घर भारी बरसात के कारण अचानक गिर पड़ा ।उस घर मे राम निवास की पत्नी  55 बर्षीय चिंता देवी सोयी हुई थी ।घर गिरने के कारण उसी में दब गई । शोर मचा सभी लोग  जुट कर गिरे मलवे को किसी तरह हटाये।लेकिन चिंता देवी दब कर मर चुकी थी । परिजनों ने सूचना  स्थानीय प्रशासन को दिया ।स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।तहसील प्रशासन भी अपनी अहेतुक सहायता के लिए कार्यवाही कर रही है ।

गोरखपुर ब्रेकिंग

गिड़ा थाना क्षेत्र के नौसड़ चौकी के अंतर्गत शेरगढ ग्राम सभा बंधे के किनारे पानी में तैरती मिली एक अज्ञात महिला की शव मैके पर नौसड़ चौकी इंचार्ज दीपक कुमार सिंह पहुंचे ।

मरीज फोन पर ले सकते हैं सलाह, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए 22 डॉक्टरों के नंबर

चित्र
कोरोना महामारी के बीच फिर से फोन के माध्यम से सामान्य बीमारियों के संबंध में मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक 22 चिकित्सक मरीजों को फोन पर सलाह देंगे। इसमें पांच फिजीशियन, दो चर्म रोग विशेषज्ञ, तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ, छह महिला चिकित्साधिकारी के साथ एक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दो बाल रोग व एक दंत रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।    फिजीशियन  डॉ. राजेश कुमार मो. 9415320159,  डॉ. अखिलानंद त्रिगुण 9651224124,  डॉ. गोविंद प्रसाद 9415366260, डॉ. प्रफुल्ल राय 9758843025,  डॉ. प्रशांत 7798884118 मौजूद रहेंगे।  चर्म रोग विशेषज्ञ  डॉ. नवीन वर्मा 9415076840  डॉ. भगवान प्रसाद 9838761012 भी उपलब्ध रहेंगे।  हड्डी रोग विशेषज्ञ  डॉ. राजेश कुमार सिंह 9369273107,  डॉ. बीपी सिंह 9919908529,  डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी 7060976298 से भी संपर्क किया जा सकता है।  नाक गला रोग विशेषज्ञ  डॉ. देवेंद्र कुमार मौर्या 8896871889,  बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश कुमार गौरव 9450890414,  डॉ. प्रभात कुमार मद्धेशिया ...

एक ही दिन मे एक ही गाँव के दो की मौत

सलेमगढ कुशीनगर । एक ही दिन मे एक ही गाँव मे दो की मौत । तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अन्तर्तगत चौकी क्षेत्र  के रामपुर राजा मे एक महिला की लाश संग्दिध परिस्थिती मे घर के पिछे गन्ने के खेत मे 8:00 बजे रात मिली । जिसमे पुलिस मौके पर पहुच लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया तथा उक्त मामले मे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है वही उक्त गाँव निवासी एक 12 वर्षीय लडका जो कि गाँव से ही गुजरने वाले चखनी ताल नाहर मे  नहाने गया और डुब गया जिसकी पानी में डुबने से मौत हो गयी ।स्थानिय पुलिस अपनी पुलिसिया कार्यवाही मे जुटी है ।

आज फिर कोरोना के 117 नए मरीज कुल संख्या 2125

चित्र
आज फिर गोरखपुर में कोरोना के 117 नए मरीज आये सामने

प्रत्येक शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे

यूपी सरकार की तरफ़ से जारी की गई गाइडलाइन सभी स्कूल कॉलेज शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे ऑनलाइन शिक्षा हेतु कार्यक्रम जारी रहेगा समस्त सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर बार सभागार असेंबली हॉल बंद रहेंगे योग संस्थान जिम 5 अगस्त से खुल सकेंगे यूपी गाइड लाइन-अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं मेट्रो रेल सेवाएं सभी राजनीतिक, समाजिक गतिविधियां बंद रहेंगी. 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज,राज्य, जिला तहसील,नगर निगम और पंचायत के स्तर पर एट होम कार्यक्रम किए जाएंगे इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम हो सकेंगे लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रहेगा ... लॉकडाउन कंटेनमेंट कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा प्रत्येक शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे

जिलाधिकारी देवरिया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

चित्र
देवरिया, आगामी त्यौहार बकरीद रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत आज दिनांक को जिलाधिकारी देवरिया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा मय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण के साथ देवरिया नगर में सुभाष चौक से कॉपरेटिव चौराहा, नगर पालिका, स्टेशन रोड, अबूबकर नगर, मोतीलाल रोड, मालवीय रोड, सर्राफा मार्केट, में फ्लैग मार्च किया गया।

यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षा के आयोजन को सही ठहराया

चित्र
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) विश्वविद्यालय अनुदान आयोेग (यूजीसी) ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को बताया कि देश भर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए अधिसूचना जारी करने का उसका उद्देश्य छात्रों के भविष्य को संभालना है। यूजीसी ने शीर्ष अदालत में आज हलफनामा दायर करके कहा कि 30 सितम्बर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर अधिसूचना का उद्देश्य विद्यार्थियों के अगले साल की पढ़ाई में विलम्ब होने से रोकना है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। आयोग का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदार आयोग अधिनियम के तहत उन्हें बच्चों की उच्च शिक्षा के संदर्भ में नीतिगत फैसला लेने का अधिकार है। इसी अधिकार के तहत उन्होंने बच्चों के भविष्य की बेहतरी को देखते हुए ही 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने का निर्देश दिया है। आयोग का कहना है कि अंतिम वर्ष महत्वपूर्ण होता है, जिसके परीक्षाफल के आधार पर छात्रों का आगे का भविष्य निर्भर करता है। इसलिए इसमें बिना परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जा सकते।

मीडियाकर्मी भी कोरोनायोद्धा: हर्षवर्धन

चित्र
नयी दिल्ली ,30 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जिस तरह मीडिया के लोग डटे रहे,वो उन्हें कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में ला खड़ा करता है। डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सीएसआईआर द्वारा विकसित प्राैद्योगिकियों एवं उत्पादों का एक संग्रह जारी करने के मौके पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने के लिए वैज्ञानिकों के साथ-साथ मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालने वाले मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं। बहुत सारे मीडियाकर्मी बीमार हुए और कई की जान भी गयी और उनका यह योगदान देश कभी नहीं भूलेगा। कोविड वॉरियर्स के रुप में इन सभी का योगदान देश और समाज कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस संग्रह के माध्यम से एक ही जगह पर सभी प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के बारे में जानकारी मिल जायेगी। इसके लिए एक कोविड-19 पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होंने साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में सीएसआईआर और इसकी विभिन्न इकाइयों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम समय म...

देश में करीब 2,150 लोगों पर हो रहा है कोरोना का मानव परीक्षण

चित्र
नयी दिल्ली ,30 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने की प्रक्रिया के तहत देश में करीब 2,150 लोगों पर मानव परीक्षण हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने आज प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में दो वैक्सीन उम्मीदवार हैं। इनमें से एक उम्मीदवार देशभर में आठ साइट पर करीब 1,150 लोगों पर पहले तथा दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रहा है। दूसरा उम्मीदवार पांच साइट पर 1,000 लोगों पर पहले और दूसरे चरण का परीक्षण कर रहा है। भारत में बायोटेक क्षेत्र की कंपनी भारत बायोटेक और दवा कंपनी जाइडस कैडिला स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन विकसित करने में जुटी हैं। दोनों कंपनियां पहले और दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही हैं। जब ये परीक्षण सफल होंगे तो तीसरे और अंतिम चरण का मानव परीक्षण वृहद स्तर पर होगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य की अगर बात करें तो अभी तक मात्र तीन परियोजनायें ऐसी हैं, जहां तीसरे चरण का मानव परीक्षण हो रहा है। इनमें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका की मॉडर्ना फार्मास्युटिकल्स तथा चीन की कंपनी स...

संतकबीरनगर में 52 नये कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या हुई 880

संतकबीरनगर, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में गुरुवार को 52 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या 880 तक पहुंच गई है। अपर सीएमओ/ नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 52 नए कोरोना संक्रमित मिले हैंं। इनमें खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के 23 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें खलीलाबाद शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। कांशीराम शहरी आवास ,चिऊटना गांव ,मेंहदावल क्षेत्र और बखिरा इलाके के तीन-तीन, ग्राम सरैया के छह ,महुली क्षेत्र में चार, दुधारा क्षेत्र में 12,धर्मसिंहवा क्षेत्र में दो और धनघटा क्षेत्र में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि सेमरियावां सीएचसी का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव है। संक्रमितों में दुधारा थाने पर तैनात महिला आरक्षी समेत छह संक्रमित मिले हैं। डा.झा ने बताया कि अब तक संक्रमित 880 में से अभी तक 598 मरीज ठीक हो चुके हैं,जिसमें 11 आज ही ठीक हुए हैं जबकि दस की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 272 कोरोना एक्टिव हैं। आज मिली रिपोर्ट में 1045 लोगों की निगेटिव है। अभी 1378 लोगों की रिपोर्ट...

बस्ती में 30 नए मामले मिले ,संख्या 847 पहुंची

बस्ती, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में बृहस्पतिवार को 30 औरए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं,जिससे जिले में इनकी संख्या 847 पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 30 नए मामले समाने आये हैं। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 847 संक्रमितों में से अभी तक 469 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 24 की मौत हो चुकी है । उन्होंने बताया 354 कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती, रुधौली तथा परसरामपुर में चल रहा है|

आज 78 कोरोना पॉजिटिव केस , संख्या हुई 2008

चित्र
गोरखपुर- आज 78 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।

कोटेदार की दबंगई, खुलेआम कर रहा घटतौली

कुशीनगर। एक तरफ सरकार कोरोना महामारी में सभी को फ्री राशन देने का कार्य कर रही हैं, जिससे कोई भूखा न रहे तो दूसरी तरफ तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा देवरिया के कोटेदार घटतौली कर शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।  ऐसा नही है कि इसकी जानकारी विभागीय जिम्मेदारों को नही है फिर उनकी चुप्पी समझ से परे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि  गाव का कोटेदार काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के है, उनके द्वारा एक तो राशन वितरण में अनियमितता की जाती है तो दूसरी तरफ जो राशन दिया जाता है वह भी वजन में कम होता है। 10 किलो वजन में 2 किलोग्राम राशन घर ले जाने पर कम हो जाता है। जब इसकी शिकायत कोटेदार से की जाती है तो उनके द्वारा यही बोला जाता है कि जितना दे रहा हूं ले जाओ, अन्यथा यह भी नही मिलेगा। मेरी ऊपर तक पहुच है। दूसरी बात कि उनके द्वारा शिकायत करने वालो को फर्जी दलित उत्पीड़न में फ़साने की धमकी दी जाती हैं। घटतौली की शिकायत के बाद भी विभागीय जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने से कोटेदार का मनोबल बढ़ा हुआ है। आजिज उपभोक्ताओं ने एसडीएम तमकुहीराज ए आर फारूकी को कोटेदार द्वारा की जा रही ...

एसएसपी ने राजपत्रित व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक व वीडियो कॉलीग वार्ता

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कैंप कार्यालय पर  आगामी त्यौहारों मोहर्रम रक्षाबंधन व जन्माष्टमी के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र के समस्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉल के जरिए गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह दोपहर रात में गस्त करें जिससे छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण सील रहते हुए सभी बीट प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को एक्टिव रखें अपने अपने थानों के अंतर्गत अपराधी किस्म के व्यक्तियों  पर विशेष नजर बनाए रखें अगर किसी भी घटना में संदिग्ध दिखाई दे तो उन्हें तुरंत निरुद्ध किया जाए किसी भी थाना के अंतर्गत अबैध  शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए महिला उत्पीड़न पर हर हालत में लगाम लगनी चाहिए थाने पर आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं का निष्पक्ष निस्तारण होना चाहिए किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न किया ...

प्रदेश में बेकार पड़े बस अड्डों को बेचने की तैयारी में परिवहन निगम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) सूबे के आठ जिलों में बेकार पड़े बस अड्डों को बेचने के साथ किराये पर भी देने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम के अपर प्रबन्ध निदेशक ने इसके लिए क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश भेज दिया है। परिवहन निगम मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लखनऊ सहित आठ जिलों में करीब 18 बस अड्डे चिह्नित किए गए हैं, जो किसी काम में उपयोग में नहीं लाये जा रहे हैं। इनमें लखनऊ से सटे सफेदाबाद और लालगंज स्थित बस अड्डे को किराये पर देने की तैयारी है। इसके अलावा अन्य बस अड्डों को बेचने की तैयारी की जा रही है।   अपर प्रबन्ध निदेशक ने प्रदेश में बेकार पड़े बस अड्डों का सर्किल रेट और बाजार भाव पता करने का निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धको को दिया है। इस बारे में गत 03 जुलाई को बैठक भी हो चुकी है। बैठक में बस अड्डों को किराये पर देने और बेचने पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि हाइवे बनने की वजह से कई बस अड्डों से बसों का संचालन बन्द हो चुका है। इसलिए बेकार पड़े बस अड्डों को किराये पर या फिर बेचने पर सहमति बनी है। फिलहाल बेचने वाले और किराये पर दिए ज...

आपराधिक हमले बंद ना हुए तो सड़कों पर आंदोलन करेगा वैश्य समाज:- डॉ सी पी गुप्ता 

चित्र
 गोरखपुर। आज दिनांक 29 जुलाई  दिन बुधवार को गोरखपुर जिले के जाने-माने समाजसेवी एवं सेंट ड्यूज कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सी पी गुप्ता ने पिपराइच थाना क्षेत्र  में हुए बलराम गुप्ता की मौत से शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।   जहां  श्री गुप्ता ने अपहृत पांचवीं के छात्र बलराम की हत्‍या पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना, मृतक बच्चे की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार  के घर जाकर आर्थिक मदद में 10 हजार रु.दिए। वही प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने वैश्य समाज की अगुवाई करते हुए  कातिलों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।  डॉक्टर सीपी गुप्ता ने सरकार के  ढुलमुल रवैया के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे कोई भी पार्टी हो वह वैश्य समाज के पैसों से चंदा लेकर और वैश्य समाज का वोट लेकर सत्ता पर काबिज होती है । देश को चलाने में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है, मगर सरकार इनकी जान माल की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देती है । अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो अब वैश्य समाज अपने हक की लड़ाई ...

सरकार ने स्कूल और उच्च शिक्षा में किये बड़े बदलाव

चित्र
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) नयी शिक्षा नीति में स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव के साथ ही उच्च शिक्षा में 2035 तक सकल नामांकन अनुपात बढ़ाकर कम से कम 50 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नयी शिक्षा नीति के तहत मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम लागू किया गया है। आज की व्यवस्था में अगर चार साल इंजीनियरंग पढ़ने या 6 सेमेस्टर पढ़ने के बाद छात्र किसी कारणवश आगे नहीं पढ़ पाते हैं तो कोई उपाय नहीं होता, लेकिन मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम में एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा और 3-4 साल के बाद डिग्री मिल जाएगी। यह छात्रों के हित में एक बड़ा निर्णय है। स्कूल शिक्षा में किये गये बदलाव के तहत 6-9 वर्ष के जो बच्चे आमतौर पर 1-3 क्लास में होते हैं, उनके लिए नेशनल मिशन शुरू किया जाएगा ताकि बच्चे बुनियादी साक्षरता और न्यूमरेसी को समझ सकें। स्कूली शिक्षा के लिए खास करिकुलर 5+3+3+4 लागू किया गया है। इसके तहत 3-6 साल का बच्चा एक ही तरीके से पढ़ाई करेगा ताकि उसकी फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमरेसी को बढ़ाया जा सके। इसके बाद मिडिल स्कूल यानी 6-8 कक्षा में सब...

सुमेर सागर ताल की तरह शहर के दो प्रमुख ताल पर जिला प्रशासन की निगाह जल्द ही पैमाइश कराकर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई :जवाइन्ट मजिस्ट्रेट सदर

गोरखपुर । बरसों से ताल पोखरे की जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है सुमेर सागर ताल की तरह ही शहर के दो प्रमुख ताल की जमीन की पैमाइश करा कर उसे भी खाली कराने का कार्य किया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है और टीम गठित कर दी गई। जो जल्द ही मौके पर जाकर पैमाइश करने के बाद उसे खाली कराने का कार्य  करेगी। गौरतलब है कि तेजतर्रार आईएएस ऑफिसर उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने वर्षों से ताल पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों के मकानों को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत  नोटिस देते हुए ध्वस्त किया गया।  ताल की जमीन को वास्तविक स्थिति में लाने के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत टीम को लेकर की बड़ी कार्रवाई की ।जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है सुमेर सागर ताल के पास 95% मकानों की ध्वस्तीकरण किया जा चुका है 50% ताल की खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं

चित्र
अनलॉक 3 में, जो 1 अगस्त, 2020 से लागू होगा, चरणबद्ध गतिविधियों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है    - COVID-19 कंटेनमेंट जोन्स के बाहर कई अन्य गतिविधियों को इजाजत I - 31 अगस्त, 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाना जारी रहेगा I - योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को 5 अगस्त, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में, सामाजिक संचालन    को सुनिश्चित करने और COVID के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मानक    संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की जाएगी। - रात में लोगों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा I - वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई।  - शैक्षणिक संस्थान,तरणताल, मनोरंजन पार्क, बार, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे I - बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा I - सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह व अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों को             अनुमति नहीं I -...

बिना मास्क के घूम रहे लोगों का महिला थाना प्रभारी द्वारा किया गया चालान

चित्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा कैंट क्षेत्रातर्गत  अंबेडकर चौराहा पर बिना मास्क  के घूम रहे लोगों  का चालान किया गया ।दुकानों पर खरीदारी कर रहे लोगों सहित दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें आपस में समाजिक दूरी बनाए सदैव मास्क का प्रयोग करने हेतु कहा गया साथ ही उन्हें कहा गया कि अगर वह कानून का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी बिना मास्क में घूम रहे लोगों का चालान करने के साथ-साथ उन्हें मास्क भी  दिया गया

कोतवाली बना हाटस्पाट पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप

गोला गोरखपुर। गोला कोतवाली में तैनात सिपाही की जांच रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पाजिटिव आ गई। जिसके बाद कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया तथा कोतवाली के गेट को सील कर दिया गया।  कोतवाली में तैनात सिपाही को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई। वे रिपोर्ट आने तक ड्यूटी पर तैनात थे। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। जिसके बाद वे कोतवाली के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए लेकिन कोतवाली में तैनात जवानों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं कोतवाली में सामूहिक शौचालय व मेस की भी व्यवस्था है। जवानों को आशंका है कि कई लोग उनके संपर्क में आए होंगे। जिसको लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है। दूसरी ओर कोतवाल हेमेंद्र पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को फोन कर सिपाही को कोविड अस्पताल भेजने को कहा है। जिससे कोतवाली को सैनिटाइज कराया जा सके। इस संबंध में अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें गुरूवार को स्पोर्टस कालेज भेजा जाएगा।

5 अगस्त और 15 अगस्त को लेकर यूपी में हाई अलर्ट 

लखनऊ 5 अगस्त और 15 अगस्त को लेकर यूपी में हाई अलर्ट  केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट किया गया  5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास पर आतंकी साजिश का इनपुट  5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट  सभी जिलों को महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश  डीजीपी मुख्यालय ने आगरा मथुरा मेरठ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर वाराणसी लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा  प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए गए निर्देश  केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी में आतंकी हमले का भेजा था अलर्ट आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन हमले की साजिश रची गई है यूपी के साथ-साथ कश्मीर घाटी को लेकर भी अलर्ट किया गया इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर एसएसबी के साथ यूपी एटीएस सक्रिय की गई

अयोध्या के पड़ोसी जिलों में पुलिस अफसरों की तैनाती 

एडीजी आशुतोष पाण्डेय को अमेठी, एडीजी अशोक कुमार सिंह को गोंडा, एडीजी राम कुमार को बहराइच, आईजी विजय प्रकाश को सुल्तानपुर, आईजी पीयूष मोर्डिया को अम्बेडकरनगर, आईजी एके राय को बस्ती की कमान सौंपी गई है। आईजी विजय भूषण को बाराबंकी, डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्र प्रकाश (द्वितीय) को महराजगंज और डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को सिद्धार्थनगर जिले की कमान सौंपी गई है

किसी भी धर्म, समुदाय या संप्रदाय या किसी विशिष्ट व्यक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का कवरेज करने वाले टीवी चैनलों से विवादित पक्ष को टीवी डिबेट में नहीं बुलाने का लिखित आश्वासन मांगा है। अयोध्या के जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जो भी समाचार चैनल अयोध्या में इस कार्यक्रम का कवरेज करना चाहते हैं उन्हें आवश्यक रूप से अंडरटेकिंग देनी होगी कि वो इस मुद्दे पर चैनल पर होने वाली बहस में किसी भी विवादित पक्षकार को न तो बुलाएंगे और न ही किसी भी धर्म, समुदाय या संप्रदाय या किसी विशिष्ट व्यक्ति पर कोई टिप्पणी करेंगे।जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रारूप के मुताबिक अंडरटेकिंग में कहा गया है कि चैनल की वजह से किसी भी तरह के कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान ही जिम्मेदार होंगे। अंडरटेकिंग में संस्थानों के हेड से लिखित आश्वासन मांगा गया है। इसमें कहा गया है, “कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा तथा अगर किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी होगी तो इसकी जिम्मेदारी मेरी व्यक्तिगत रूप से होगी।”समाचार चैनलों को भेजे गए प्रारूप में नौ मदों के तहत अनुमति लेने की आवश्यकता बता...

एडीजी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा,कड़ी चौकसी के निर्देश

चित्र
 सोनौली,  भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे गोरखपुर जोन के अपर महा निर्देशक दावा शेरपा ने बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सरहद के दोनों पार के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक किया। बुधवार को करीब 2:00 बजे भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे गोरखपुर जोन के एडीजी देवा शेरपा ने  सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने  भारत नेपाल के सोनौली भारत द्वार से सटे एसएसबी कैंप में नेपाल रूपंदेही जिले के एसपी तथा भारतीय सीमा के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किया।   देवा शेरपा एडीजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर सबसे संवेदनशील है। 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर सीमा पर इनपुट मिला है कि भारत में देश विरोधी तत्व भारत में घुसपैठ कर सकता है। इस लिए नेपाल से भी समन्वय बनाने की बात कही। जिसके मद्देनजर सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गये है। भारत और नेपाल दोनों देशो एजेंसियों तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपसी  समन्वय स्थापित कर सरहद पर सघन जांच पड़ताल की जाएगी।...

कुशीनगर समेत आठ धर्मस्थलों की मिट्टी जाएगी अयोध्या, इस मंदिर का नाम भी है शामिल

चित्र
अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में कुशीनगर की पवित्र मिट्टी भी शामिल होगी। जिले के आठ मंदिर व मठों की पवित्र मिट्टी अलग-अलग कलशों में रखकर अयोध्या भेजी जाएगी। भगवान बुद्ध व महावीर के निर्वाण स्थल की पवित्र मिट्टी भी इसमें शामिल होगी।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सीबी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे कुशीनगर से पवित्र मिट्टी अयोध्या के लिए भेजी जाएगी। यह पवित्र मिट्टी श्रीराम मंदिर अयोध्या के शिलान्यास में शामिल होगी।   इसमें कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर, तुर्कपट्टी के सूर्य मंदिर, मैनपुर कोट के दुर्गा मंदिर, फाजिलनगर के जैन मंदिर, कुबेरस्थान के शिव मंदिर, खनवार के दुर्गा मंदिर, श्री रामजानकी मठ कसया तथा विश्व सनातन मंदिर रामकोला की मिट्टी शामिल है। सीबी सिंह ने बताया कि आठ तांबे के कलश में प्रत्येक मंदिर व मठ की पवित्र मिट्टी भगवा रंग के कपड़े में रक्षा सूत से बंधा हुआ होगा।

सिलेंडर ब्लास्ट होने से रिहायशी मकान जलकर राख

चित्र
गोला/गोरखपुर,गोला थाना क्षेत्र के बरियार गांव में  कैलाश कन्नौजिया के रिहायशी मकान में बीती रात मंगलवार की देर शाम को घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से सिलेंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया जिससे रिहायशी मकान  ध्वस्त हो गया साथ ही घर में रखा 50 हजार नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान तथा तमाम जरूरी कागजात जल कर राख हो गया।    जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी कैलाश कन्नौजिया के घर पर कथा का आयोजन किया गया था। कथा सुनने के बाद किए गए हवन की आग से घर में रखे उज्जवला योजना में मिले गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जून माह में कैलाश के लड़की की शादी सम्पन्न हुई थी शादी में ही रिश्तेदार के घर से भी दो गैस सिलेंडर मंगवाया गया था तथा इनका दो सिलेंडर पहले से था। दो सिलेंडर में गैस भरा हुआ था। जिसमें एक में आग पकड़ने के बाद ब्लास्ट हुआ और दूसरे भरे सिलेंडर में भी आग पकड़ लेने तथा विस्फोट होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आगजनी में कैलाश के अस्थायी रूप से बने टिन शेड के मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया। साथ ही पचास हजार रुपये व सारा अनाज...

खाताबुक का धन्यवाद दुकानदार अभियान

नयी दिल्ली 29 जुलाई (वार्ता) कारोबारियों को लेखाजोखा रखने में मददगार ऐप खाताबुक ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किये गये लॉकडाउन के दौरान सराहनी प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों के लिए धन्यवाद दुकानदार अभियान शुरू किया है। खाताबुक ने आज जारी बयान में कहा कि इस अभियान के दौरान भारत के स्थानीय दुकान मालिकों की बेमिसाल कोशिशों की सराहना की जा रही है। इसमें छोटे व्यापारियों, किराने वालों और विक्रेताओं को धन्यवाद देते हुए, देशभर में बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अथक सेवाओं की अहमियत की सराहना करते हुए उनके जज़्बे को सलाम किया गया है। खाताबुक पहली ऐसी कंपनी है जो इन नायकों को धन्यवाद देने का अभियान लेकर आई है। छोटे व्यवसायों, व्यापारियों, किराने वालों और विक्रेताओं की वजह से ही ऐसा मुमकिन हो सका है कि देश को इन मुश्किल हालातों में भी रोज़ाना उनकी ज़रुरत और आराम की चीज़ें मिलती रही है। खाताबुक मासिक रूप से सक्रिय 80 लाख से ज़्यादा व्यापारियों के साथ देश के छोटे बिज़नेस सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। खाताबुक देश के 729 में से 700 जिलों में मौजूदगी के साथ, भारत में एक डिजिटल लेन...

‘...मुठभेड़ जारी है, एस्कॉर्ट मत हटाओ’

चित्र
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे और उसके पांच गुर्गों की पुलिस मुठभेड़ का जिक्र कमोबेश अदालती सुनवाई के दौरान होने लगा है। उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को दो मामलों में ऐसा ही कुछ हुआ। दरअसल दो इतर मामलों की सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से विकास दुबे एवं उसके साथियों की मुठभेड़ का रोचक अंदाज में जिक्र किया और याचिकाकर्ताओं को राहत देने से इनकार कर दिया। एक मामले में याचिकाकर्ता ने जमानत मिलने के बावजूद एस्कॉर्ट लगाये रखने की शिकायत की थी और उसे हटाने का अनुरोध न्यायालय से किया था। याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायमूर्ति बोबडे की बेंच के समक्ष कहा, “माई लार्ड, कोर्ट ने जमानत दे रखी है। छह महीने से जमानत पर हूं, लेकिन जमानत की शर्त के मुताबिक पुलिस वाले हमेशा एस्कॉर्ट करते हैं। माई लार्ड, इसकी जरूरत नहीं है। और इस कोरोना माहमारी के समय तो बिल्कुल ही नहीं।’’ उसकी उस गुहार पर मुख्य न्यायधीश ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “आजकल बहुत मुठभेड़ हो रही है। पुलिस एस्कॉर्ट तो अच्छा है, इसे मत हटाइए।” दूसरा म...

मोदी का राममंदिर भूमिपूजन में शामिल होने के लिए जाने पर ओवैसी ने उठाया सवाल

चित्र
नयी दिल्ली, 28 जुलाई (वार्ता) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अगस्त को अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन में शामिल होने के लिए वहां जाने को लेकर सवाल उठाते हुए इसे संवैधानिक शपथ का उल्लंघन बताया है। हैदराबाद से सांसद ओवेसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री का आधिकारिक रूप में भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना उनके संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा। धर्मनिरपेक्षता संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।” उन्होंने आगे लिखा , “ हम इस बात को नहीं भूल सकते हैं कि बाबरी मस्जिद 400 वर्षों तक अयोध्या में खड़ी थी और 1992 में इसे एक आपराधिक भीड़ ने ढहा दिया था।” श्री मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भूमिपूजन के समय को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। राममंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमिपूजन को रोकने के लिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दाखिल की गई थी...

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भाटपार रानी, बनकटा एवं खामपार का औचक निरीक्षण किया गया

चित्र
 देवरिया, आज दिनांक 28.07.2020 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना थाना भाटपार रानी, बनकटा एवं खामपार का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ पर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवासों, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित पुलिस बल को संक्रामक कोरोना वायरस से बचने के उपाय संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाने की साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने उपस्थित उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखो के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ करते हुए, उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया कि सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोलने की अनुमति मिल जाये

गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर ने चार थाना क्षेत्रों में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है लेकिन वहीं इन थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लगने से सेवई विक्रेताओं में मायूसी  छाई है। इस संबंध में सेवई विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया है कि शासन के निर्देशानुसार  जारी गाइडलाइन  व सोशल डिस्टेंस का  पालन करते हुए सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे हम बाहर से मंगाया हुआ समान खराब ना होने पाए क्योंकि इसे लाने के लिए दूसरों से कर्ज लेकर बकरा ईद के मौके पर सेवई का कारोबार किया जाता है आधा दर्जन ऐसी दुकानदार हैं जो कर्ज से डूबे हुए हैं ऐसे में लॉक डाउन की मार सबसे ज्यादा इन लोगों पर पड़ेगी और इनकी संख्या भी बहुत ही कम है इसलिए सरकार से मांग है कि 3 दिन दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

खजनी कस्बे में क्षेत्राअधिकारी का फ्लैग मार्च

खजनी/गोरखपुर, कोविड 19 कोरोना वायरस  रूपी महामारी का प्रकोप निरन्तर जनपद में पांब पसार रहा है । जिसको लेकर प्रसाशनिक अधिकारी जागरूकता को लगातार मुहिम के तहत गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए कमर कस तैयार है । इसी क्रम में आज क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण खजनी कस्बे में मय फोर्स के साथ रोड़ मार्च  पर लोगो को मास्क पहनने के लिए बिशेष जोर दिये। खजनी कस्बे में क्षेत्राअधिकारी का  काफिला देख दुकानों का सटर गिरने लगता, जो गाइड लाईन बिपरीत होते । क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण रोड़ मार्च के दौरान जागरूकता के क्रम बताया । दुकाने खोलें रहे ,बस सावधानी सोसल डिस्टेन्स का पालन ,बिना मास्क के किसी को न समान दे न लें, दूरी बनाए रहे । जिलाधिकारी के निर्देशन का पालन करे । हप्ते में पांच दिन निरन्तर सभी दुकाने  समय से खुलेगी समय से बन्द भी होगी ।  रोड  मार्च के  दौरान क्षेत्राअधिकारी ने बिना मास्क के चल रहे बाइक सवारों का चालान कराया ,नशे में  धुत  युवक को दौड़ा कर पकड़ा गया । बिना कागजात के नशे में बाइक लेकर दो युवक लहराते चलते देख क्षेत्राअधि...

महराजगंज: आद्रवन लेहड़ा मंदिर में भी कोरोना की दस्तक, पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद मंदिर सील

चित्र
लेहड़ा (महराजगंज): आद्रवन लेहड़ा मंदिर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। मंदिर से जुड़े पाँच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने और भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने लेहड़ा मंदिर को सील कर दिया है। मंदिर के अचानक सील होने से मां के दर्शन के लिये पहुंचे कई भक्तों को मायूस होकर लौटना पड़ा। फरेंदा क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को स्टार हास्पिटल आनंदनगर में कुछ लोगों की कोरोना की जांच की गई। जिसमें 13 लोग पाजिटिव पाए गए। जिसमें मंदिर से संबंधित तीन लोग भी शामिल थे। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या औऱ मंदिर से जुड़े लोगों के पॉजीटिव पाये जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।  मंदिर मार्ग को किया गया बंद प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मंगलवार को मंदिर को सील कर दिया और वहां हर तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया। मंगलवार को अचानक सील हुए मंदिर से काफी श्रद्धालु मां के दर्शन किए बिना वापस लौटना पड़ा। मंगलवार का दिन होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मां दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन मंदिर सील होने के कारण ...

धर्मशाला बाजार में एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

चित्र
           गोरखपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा धर्मशाला बाबिना रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगाये गये कोविड 19 जांच शिविर में आज 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया।    धर्मशाला बाजार के पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठिलाल के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाबिना होटल के बगल में प्राथमिक विद्यालय पर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 60 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें से एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ 6 लोग क्रमशः आकृति दुबे,विशाखा दुबे,वेद प्रकाश दुबे,अनिल कुमार बंसल,आनन्द स्वरूप व नन्ही बेगम कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की एमओआईसी नीतू चन्द्रा, फार्मासिस्ट अफरोज आलम,लैब टेक्नीशियन सुनील,गजेन्द्र, स्टाफ नर्स रूबी राय, एएनएम रेनू यादव के साथ सचिन गुप्ता उर्फ सनी,विक्की सिंह,अजय गुप्ता व अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। शिविर में जांच के दौरान पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।

उरुवा से गोला तक के सड़क को मरम्मत कराने के लिए बिधायक ने भेजा मंडलायुक्त को पत्रक

गोलाबाजार गोरखपुर 28 जुलाई। चिल्लूपार बिधान सभा के क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने सोमवार को मंडलायुक्त गोरखपुर को पत्रक भेजते हुए लिखा है किपौराणिक महत्व रखने वाला राम जानकी मार्ग जो कटरा से निकल कर सिकरीगंज गोला  बड़हलगंज होते हुये देवरिया के बाद जनकपुर बिहार को जाता है। जो बर्तमान में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित है। इसके उच्चीकरण  एवम चौड़ीकरण जो मेरे बिधान सँभा क्षेत्र के अंतर्गत उरुवा से गोला तक का भाग लगभग 9 किमी का निर्माण होना शेष रह गया है। उक्त मार्ग का यह भाग बर्तमान में चलने योग्य नही रह गया है। इसी मार्ग से होकर बड़ी बड़ी ट्रकें निर्माणाधीन सिक्सलेन लिंक मार्ग पर गिट्टी बालू  सीमेंट आदि लेकर आ रही है।जिससे यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। जिसके कारण पैदल  दो पहिया वाहन छोटी चार पहिया वाहन का आवागमन  पूरी तरह बंद हो गया है। जबकि यह मार्ग क्षेत्र  के आवागमन की दृष्टि से अत्यंत ही उपयोगी एवम आवश्यक है। उक्त मार्ग को आवागमन सुलभ कराने हेतु तत्काल मरम्मत कार्य कराए जाने के लिए  सम्बंधित बिभाग को निर्दिष्ट करने  का कष्ट क...

भाजपा नेत्री ने बच्चों के परवरिश के लिए खोली सिलाई केंद्र

खजनी तहसील के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल,वार्ड 3 टेकवार (पांडेय कटरा में)भाजपा महिला नेत्री सरस्वती देवी ने अपनी व्यक्तिगत पूंजी लगा कर 5 सिलाई मसीन लेकर अपने तो अपने गरीब महिलाओं को रोजगार देने के लिये सिलाई मसीन केंद्र का आज उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद के द्वारा किया गया। भाजपा महिला नेत्री सरस्वती देवी ने बताया कि  हमारे पति पेंट पॉलिसी का काम बाहर करते थे।कोरोना महामारी के चलते घर वापस आ गए ।तीन बच्चों की शिक्षा भोजन कपड़ा को देखते हुए अपनी पूंजी लगाकर कपड़ा और मास्क सील कर जो आमदनी होगी उसी से परिवार का गुजारा चलेगा। उद्घाटन होने के बाद आज पहले दिन हम लोगो ने खुद मास्क सील कर निःशुल्क लोगो को वितरण किया। आज उद्घाटन के समय महिला का हौसला देख कर लोगो ने उसके सफल होने की कामना की। ऊक्त अवसर परसन्तोष राम त्रिपाठी,अभिमन्यु तिवारी, प्रमोद यादव ,वेद प्रकाश त्रिपाठी ,अनिल चौरसिया चंद्र प्रकाश पांडे, राजकुमार जायसवाल कृष्णानंद सिंह,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने हो रहे नाला निर्माण कार्य को देखा

खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में वार्ड 1 और 3 में हो रहे नाली निर्माण के कार्यो को नगर पंचायत उनवल अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने देखते हुए टेकवार चौराहे पर आकर मौके पर हो रहे नाली निर्माण की विधिवत जांच परख कर ,निमार्ण करा रहे ठेकेदार को बधाई दिये ,उन्होंने ने ठेकेदार द्वारा अच्छे काम करने के लिए बधाई देते हुए अगले वार्ड में काम देने का बात कही। ऊक्त अवसर पर ठेकेदार जुबोध उपाध्याय, अभिमन्यु तिवारी, नीरज उपाध्याय, रतन पांडे चंद्र प्रकाश पांडे ,रविंद्र गुप्ता ,विनोद यादव पुल्लूर तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

डीजे बजाने से मना करने पर पुलिस पर हमला

बेलघाट थाना के कूरी बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा डीजे बजाने पर मना करने पर कुछ अराजक तत्वों ने देर रात ईट पत्थर चलाते हुए हमला बोल दिया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कूरी बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज गस्त पर निकल रहे थे। तभी पुलिस चौकी से लगभग 20 मीटर दूर रामचन्द्र के मकान पर एक मुंडन कार्यक्रम के तहत डीजे बजाया जा रहा था । जाते समय चौकी इंचार्ज डीजे बजाने को मना कर गए लेकिन जब लगभग 10:00 बजे वापिस लौटे तो तेज आवाज में डीजे बज रहा था । उन्होंने  दोबारा मना किया मना किया लेकिन नहीं मानने पर एक व्यक्ति को चौकी पर उठा लाए। कभी 8 -10  लोग  चौकी पर आकर उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे  ।चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को नहीं छोड़ा गया तो काफी संख्या में लोग आकर ईट पत्थर चलाने लगे । किसी प्रकार वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मी दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और थानाध्यक्ष बेलघाट बीबी राजभर को फोन द्वारा पूरी घटना से अवगत कराया। उसके बाद थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे और लगभग एक दर्जन लोगों को थाने पकड़ कर ले आए हैं और उनके विरुद्ध विधिक  कार्यवाही...

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को मारा डंडा, सिर फूटा

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाने में तैनात दरोगा ओम प्रकाश व सिपाही नाजिद ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को मारा डंडा, सिर फूटा।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने दरोगा व सिपाही को किया लाइन हाजिर। पुलिस अधीक्षक  ने सीओ महेंद्र देव सिंह को सौंपी मामले की जांच...।

लोगों को मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल ने किया आत्मनिर्भर बनाना शुरू

चित्र
  गोरखपुर। आज दिनांक 28 जुलाई दिन मंगलवार को गोरखपुर जिले के हाटा बाजार में  रियांव मोड़ स्थित मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल की एक शाखा का शुभारंभ किया गया। ज्ञातव्य हो कि 14 अप्रैल को गोरखपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के द्वारा शुरुआत के साथ ही 80 डॉक्टरों के साथ मिलकर कोरोना काल में लगातार टेलिकंसलटेसन के माध्यम से लगातार लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के बाद आज गोरखपुर के हाटा बाजार के रियांव मोड़ पर कृष्णा फार्मा से संवद्ध गोरखपुर का पहला डिजिटल हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ ही स्वथ्य एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के कार्य शुरू कर दिया है।  रियांव मोड स्थित कृष्णा फार्मा और मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ बडहलगंज के जाने माने सर्जन डॉ मनोज यादव ने किया। डॉ श्री यादव उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है।  इसकी जितनी सराहना की जाए कम है।  उन्होंने कहा कि इस प्रयास में उनका पूरा सहयोग रहेगा।डॉ मनोज यादव  ने कहा कि मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल की आज के समय में बहुत ही आवश्यक कदम है, जिससे लोगों को तुरंत एवं सही उपचार मि...

बॉलीवुड में खास ‘गैंग’ मेरे खिलाफ फैला रहा अफवाह : ए.आर. रहमान

चित्र
मुंबई (वार्ता) आस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान का कहना है कि बॉलीवुड में एक ऐसा 'गैंग' है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में 'इनसाइडर और आउटसाइडर' को लेकर बहस छिड़ी है। इस बीच संगीतकार रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में बॉलीवुड में 'अफवाह' फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच 'गलतफहमी' पैदा हो रही है। रहमान ने कहा, “मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है। लोग मुझे काम करते देखना चाहते हैं, लेकिन लोगों का एक ऐसा भी गैंग है जो ऐसा होने नहीं दे रहा है। खैर मेरा विश्वास भाग्य में है। मेरा मानना है कि सब कुछ ऊपर वाले के जरिए आता है। इसलिए मैं अपनी फिल्में और दूसरे काम कर रहा हूं, लेकिन आप सभी मेरे पास आ सकते हैं, आप अच्छी फिल्में बना रहे हैं और आपका मेरे यहां स्वागत है।” रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए संगीत दिया है जो शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर ...

दशरथ मांझी के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद

गया 26 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मांउटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार वालों को मदद करने की घोषणा के बाद से उनके बीच खुशी का माहौल है। गया जिला निवासी माउंटन मैन दशरथ मांझी का परिवार इन दिनों गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां परिवार के सदस्यों को दाने-दाने के लाले पड़े हैं, वही दूसरी ओर परिवार की एक नन्ही बच्ची के साथ दुर्घटना हो गयी। इस खबर की एक कटिंग के साथ एक यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। इसके जवाब में सोनू ने ट्वीट किया, “आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।” सोनू सूद की मदद करने की की घोषणा के बाद दशरथ मांझी के गांव गहलौर सहित आसपास के इलाके के लोग बेहद खुश हैं। दशरथ मांझी के परिजनों ने कहा कि सोनू सूद ऐसे संकट की घड़ी में भगवान के रूप में अवतरित हुए हैं। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी ने कहा कि पोती के इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो मैंने 30 हजार रुपये कर्ज लेकर इलाज कराया था। जब इस बात की जानकारी स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी को मिली तो वे मेरे पास आये और उन्होंने 30 हजार रुपये द...

सरकार 47 और चीइनीज ऐप प्रतिबंधित करने की तैयारी

नयी दिल्ली 27 जुलाई (वार्ता) सरकार 47 ऐसे और चीइनीज ऐप को प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही है जो पहले प्रतिबंधित 59 ऐप में से ही कुछ के नकल हैं। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आधिकारियों का कहना है कि 47 ऐसे ऐप की पहचान की गयी है जो पहले प्रतिबंधित किये गये ऐप से ही मिलजुलते हैं। इस संबंध में शीघ्र ही सूची जारी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने टिकटॉक , शेयरइट, हेलो , यूसी ब्राउजर जैसे लोकप्रिय ऐप सहित 59 ऐप को पिछले महीने प्रतिबंधित किया था।

भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण कारोबार चौपट: अखिलेश

चित्र
लखनऊ, 27 जुलाई(वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार को जनहित के निर्णय लेने में अक्षम बताते हुए कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण कारोबार चौपट हो गये। श्री यादव ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर अन्जान आदमी पार्टी का सपा में विलय की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण कारोबार चौपट हो गये हैं। भाजपा सरकार जनहित में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीवाद की पोषक पार्टी है जिसमें गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। भाजपा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बेरोजगारी के कारण अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भाजपा सरकार किसी भी समस्या का समाधान नहीं करना चाहती है। भाजपा के कारण ही अराजकता पैदा हो गयी है। कानून का किसी को भय नहीं है। जब स्वयं भाजपा के नेता कानून के साथ खिलवाड़ करते है तब कानून का राज कैसे कायम हो सकता है। इस अवसर पर अन्जान आदमी पार्टी के अध्यक्ष डाॅ0 आशुतोष मिश्रा ने कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र के सामने जो संकट आया है। उसका सामना करने एवं समाजवादी पार्टी को ...

कुशीनगर में स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी समेत दस और कोरोना पाॅजिटिव

कुशीनगर, 27 जुलाई(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी समेत दस और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 518 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन पी गुप्ता ने सोमवार को यहां बताया कि आज मिली रिपोर्ट में दस कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 295 निगेटिव है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 518 हो गयी है। आज आठ मरीज स्वस्थ हुए है1 जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या354 हो गयी है जबकि 154 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि आज मिली रिपोर्ट में संक्रमित मरीज पडरौना क्षेत्र के गुनागरपट्टी का 35 वर्षीय युवक, दुदही का 26 वर्षीय युवक, कसया सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी, सुकरौली का 55 वर्षीय व्यक्ति, रामकोला ब्लाक के खोटही गांव का 25 वर्षीय युवक शामिल हैं। इसके अलावा कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 12 का एक युवक व दो महिलाएं संक्रमित हैं। कसया क्षेत्र के गिदहा और तमकुहीराज क्षेत्र के धारमठिया गांव में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक जिले में 14314 लोगों की जांच हो चुकी है, जिनमें ...

देवरिया में 43 नये कोरोना संक्रमित मिले,संख्या हुई 874

देवरिया, 27 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को 43 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 874 हो गई है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 43 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित 874 में से आज 43 और मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी तक कुल 603 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि नौ की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 262 कोरोना एक्टिव मामले है, जिनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार अब तक यहां कुल 14873 सेम्पल जांच के लिए संग्रहित किये गये हैं,जिसमें से 13983 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 11818 की रिपोर्ट निगेटिव है। आज 262 सैंपल जांच के लिए भेजे गये है।

जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध सकेंगी बहनें

लखनऊ 27 जुलाई (वार्ता) जेलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर कैदियों की बहनों से होने वाली मुलाकात पर रोक लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि ऐसा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये एहतियात के तौर पर किया गया है हालांकि बहनें जेल में बंद भाइयों को राखी और रोली लिफाफे में बंद कर दे सकती है। इसके लिये हर जेल में विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है। मिष्ठान आदि देने की मनाही है। उन्होने बताया कि एक अगस्त शाम चार बजे तक जेल के गेट पर बहने एक लिफाफे में कैदी का नाम लिखकर राखी और रोली दे सकती है। मिलने वाले लिफाफों में बंद सामग्री को पूरी तरह सैनीटाइज करने के बाद कैदियों को दिया जायेगा। रक्षाबंधन वाले दिन जेलों में विशेष भोजन की व्यवस्था की जायेगी। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में आदेश सभी जेल अधिकारियों को भेजे जा चुके है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य की विभिन्न जेलों में कोरोना के कई मामले प्रकाश में आये है जिसके बाद विशेष सर्तकता बरती जा रही है।

गोरखपुर में किडनैपिंग के बाद हत्या

चित्र
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक परचून कारोबारी के 14 साल के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। सोमवार शाम केवटिया टोला के पास से पुलिस ने नाले में बोरे में भरकर फेंकी गई लाश को बरामद किया है। इस मामले में एक अभियुक्त दयानंद राजभर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है। इस घटना में तीन-चार और लोग भी शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। किडनेपर्स ने एक करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। एसएसपी गोरखपुर डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि, अभियुक्त दयानंद राजभर जंगल चक्रधारी का रहने वाला है। इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल और कुछ सिम बरामद किए गए हैं। फर्जी सिम जारी करने के आरोप में रिंकू गुप्ता और निकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दयानंद ने सोमवार शाम पांच बजे ही बच्चे को मार दिया था। उससे पूछताछ जारी है। यहां जंगल छत्रधारी गांव में मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं। उनका बेटा बलराम रविवार दोपहर करीब 12 बजे खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा। करीब...

गोरखपुर ब्रेकिंग 

चित्र
कोतवाली गोरखनाथ राजघाट तिवारीपुर दिनांक 28 जुलाई 2020 सुबह 5:00 बजे से दिनांक 4 अगस्त 2020 सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन

त्यौहार आयेंगे जायेगे  भाई चारा व जीवन को बचाना जरूरी : संजय कुमार मिश्रा

गोरखपुर: चिलुआताल थाना अंतर्गत मजनू चौकी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल अजहा व रक्षाबंधन त्योहार को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई वही त्यौहार मनाने मे सावधानी के साथ कोरोना बीमारी से लड़ाई मुख्य विषय पर चर्चा बना रहा बैठक को संवोधित करते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा  ने ईद उल अजहा व रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए कहा की त्यौहार हमे खुशहाली व शांति का पैगाम देता है इस वर्ष कोरोना संक्रमण महामारी के वजह से आप लोग अपना अपना त्यौहार अपने अपने घरों पर रह कर मनाएं अगले वर्ष आप लोग बड़े धूमधाम से अपना अपना त्यौहार  मना लेगे। लाकडाउन का उल्लंघन ना करे और लोगो से अपील किया कि कोरोना का जंग केवल पुलिस व प्रशासन के बल पर नही जीता जा सकता आप सभी समानित के सहयोग से जीता जा सकता हैं सामाजिक जागरूकता जन जागरूकता पैदा करना हम सभी की जिम्मेदारी है ताकि हम अपने परिवार गांव समाज जहा भी सोशल डिस्टेंस तथा मास्क आदि की उपेक्षा हो रही हो वहाँ हमे एक सभ्य व जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी समझ लोगों को जागरूक करना चाहिए इस दौरान बैठक में चौकी प्रभारी मजनू उप नि...

मिला कोरोना पाजटिव ,दो गाव सील 

बढ़नी सिद्धार्थनगर, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी का जाँच करने के बाद रिपोर्ट पाजटिव आने से हड़कम्प मच गया । उसके बाद होम क्वारन्टीन किया गया । इस सम्बन्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी प्रभारी डा0 एस के तिवारी ने बताया की जांच के बाद कोरोना पाजटिव आया और होम क्वारटीन किया गया । विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरहुरिया में एक कोरोना पाजटिव मिलने पर गाँव को सील कर दिया गया जबकि 50 लोगो का सैम्पल मेडिकल जांच के लिए गया है । उसके ग्राम पंचायत सेवरा में कोरोना पाजटिव मिलने के बाद गाँव को सील कर दिया गया । बताते चले की गत दिनों कस्बे के माल गोदाम से गोला बाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित किराना व्यवसाई के परिवार में मेडिकल जाँच में चार लोगो में कोरोना पाॅजिटिव  होने की जानकारी मिलने पर कस्बे में हड़कम्प मच गया । उसके बाद  गोलाबाजार जाने वाली मार्ग को बेरिकेटिंग कर शील कर दिया गया था  ।

मुख्यमंत्री पोर्टल व जनप्रतिनिधियो से शिकायत के बावजूद नही बना सड़क 

बढ़नी सिद्धार्थनगर करोड़ों खर्च के बावजूद रास्ते बदहाल हैं। मार्ग न बनने व जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश में ही रास्ता पानी से लबालब भर जाती है । ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत लोहिया नगर वार्ड नम्बर तीन का है । जहां निवास करने वाले लोगो को नगर पंचायत चुनाव में वोट देने का अधिकार तो है लेकिन उस वार्ड में नाली रोड आदि समस्या को लेकर विकास करने की इजाजत नही है । कालोनी के निवासी सचिन गुप्ता जगदीश सोनी राजकुमार अशोक चौरसिया शिव शंकर मिश्रा शेषराम संजय मद्धेशिया सुबाष अग्रवाल राजेश भरद्वाज सियाराम सिंह आदि लोगो ने बताया की कई वर्षो से कालोनी में रोड बना ही नही जिससे बरसात होने पर पानी भर जाता है जिसे लेकर दर्जनों घर में निवास करने वाले लोग पानी में चलकर उक्त मार्ग से आते जाते है । उक्त मामले को संसाद विधायक से शिकायत के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका । बार बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। लोगो का कहना है की मुख्यमंत्री पोर्टल व कई बार सांसद को लिखित देकर सड़क बनाने की मांग की गयी लेकिन आज तक धरातल पर कुछ नही हुआ । चुनाव आते...

 पॉकेट खर्च के पैसे  से बांट रहे फेस मास्क

चित्र
गोखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र  में युवाओं में महामारी के प्रति जागरूकता का असर देखा जा रहा है । महामारी बढ़त लगातार हो रही है । जिसकी चिंता किशोर के ललाट पर भी देखी जा रही है । नवयुवक किशोर आज खजनी  क्षेत्र  में बिक्की मद्देशिया के नेतृत्व में  प्रियांशु गुप्ता ,विष्णु मद्देशिया ,सार्थक मोदनवाल सहित आधा दर्जन बच्चों ने फेस मास्क का बितरण किया। रोड पर गुजर रहे जनता से कोरोना के प्रति सजग रहने का नसीहत  किशोरों ने दिया । सोसल डिस्टेन्स   का पालन करना जरूरी है । इस महामारी को रोकने का तरीका बचाव ही महज एक रास्ता है ।

अखिलानंद प्रकरण- आईटी एक्ट का न्यायालय ने किया निस्तारण

कुशीनगर। सोसल मीडिया पर विधायक रजनीकांत मणि के खिलाफ टिप्पणी किये जाने को लेकर वायरल आडियो के आधार पर दर्ज किये गये मुकदमा को कुशीनगर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा आधारहीन कगार देते हुए निस्तारण किया गया है। इस दौरान न्यायालय ने विवेचक का स्क्रू टाइट करते भविष्य मे इस तरह की गलती न दोहराने की हिदायत दी।   गौरतलब है कि जनपद के कसया पुलिस ने 3 जून को कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी पर टिप्पणी किये जाने के वायरल आडियो के खिलाफ प्राप्त तहरीर के आधार पर अखिलानंद राव उर्फ राजा के विरुद्ध अपराध संख्या 302/2020 धारा 504,507 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। इसके बाद अखिलानंद ने अपर सत्र न्यायाधीश, पाक्सो कोर्ट नम्बर - 3 कुशीनगर के वहा अग्रिम जमानत के लिए अर्जी प्रस्तुत किया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सफीउल्लाह खान द्वारा प्रस्तुत किये गये अग्रिम जमानत को गम्भीरता से लेते हुए न्यायालय ने विवेचक से पूछा कि " क्या आडियो मे अश्लील भाषा का प्रयोग व अश्लील मैटेरियल है।"  इस पर विवेचक ने कहा कि कोई अश्लील मैटेरियल नही है। फिर न्यायालय द्वारा यह पूछा गया कि जब आडियो मे कोई अश्ली...

प्रशासन बेपरवाह, लोग लापरवाह और बढ़ रहे मरीज

तमकुही, कुशीनगर। कोरोना संक्रमण काल में लाकडाउन से छूट मिलते ही लोग लापरवाह हो गए। शायद यह सोच लिया कि कोरोना ने भी छूट दे दी। जबकि ये सोचना आपकी भारी भूल होगी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही लोगों में लापरवाही की प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है। मरीज बढ़ने और लापरवाही की रफ्तार में आजमाइश चल पड़ी है। जिले में संक्रमितों मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासनिक लापरवाही के चलते सोसल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां की तरफ इशारा जरूर कर रही हैं। लोगो का कहना है कि जब प्रशासन सख्त रहा तो संक्रमितों की संख्या कम रही और जैसे ही प्रशासन बेपरवाह हुआ तो मरीजो की संख्या बढ़ती गयी।           लॉकडाउन में सख्ती रही, लोगों में खौफ भी रहा। यही वजह रही कि लॉकडाउन के चार चरणों में जिले में पॉजिटिव केस कम सामने आए, लेकिन अब प्रशासन की सख्ती और खौफ दोनों खत्म हो गया। बाजार खुले तो लोगों में डर कम हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही हैं। न चेहरे पर मास्क है। नतीजा आपके सामने हैं। लाकडाउन के बाद अब प्रशासनिक लापरवाही अब जिले में भार...

नेताजी के ऊपर युवती ने लगाया प्रताड़ना का  आरोप ,किया आत्महत्या का प्रयास

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने पारिवारिक विवाद में नेताजी  की प्रताड़ना से तंग आकर  बीती रात आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है एक पत्र के माध्यम से लड़की ने परिवारिक विवाद में सत्ता पक्ष से जुड़े दो लोगों का नाम लिखा है। जिसमें लड़की ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई भाभी में मारपीट और विवाद चलता था जिसका फायदा मोहल्ले के रहने वाले विवेक सूर्या और एक अन्य  उठा रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की ने आरोप लगाया है कि 24 जुलाई को पारिवारिक विवाद में सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में पुलिस ने मेरे परिवार के लोगो और क्षेत्रीय पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के खिलाफ भी इन लोगों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है लड़की का कहना है कि आखिर हम अपनी फरियाद किससे करने जाए जनप्रतिनिधि के नाते मैंने उनसे शिकायत की तो पुलिस ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया है ऐसे में इसके सिवा मेरे पास और कोई चारा नहीं था इस संबंध में पीड़ित युवती की मां सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय विजय अग्रहरी ने राजघाट थाने में प...

दलगत, जातिगत ,भाई भतीजा और वंशवाद की राजनीति खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जनमंच समय की मांग:- के पी मालिक

चित्र
राष्ट्रीय जनमंच की एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन बैठक की गई जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री के.पी.मालिक जी उपस्थित थे जो पिछले 28 वर्षो का पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े है और वर्तमान में आप Delhi Journalists Association के Genral Secretry है व Press Association of INDIA के वरिष्ठ सदस्य है I  आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय जनमंच के राष्ट्रीय संरक्षक और समन्वयक संजय मौर्य ने भारतीय राजनीति की कमियों को दूर करने के लिए और समाज के अंतिम आदमी तक सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं को बेरोकटोक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जन मंच की स्थापना की । यह बैठक राष्ट्रीय जनमंच से जुड़ने वाले नए सहयोगियों के लिए आयोजित की गई थी जो अब से प्रत्येक सप्ताह शनिवार को हुआ करेगी जिसमे संगठन से जुड़ने वाले नवीन सहयोगी साथियों को राष्ट्रीय जनमंच क्या, क्यो और कैसे विषय से अवगत कराया जाएगा। संगठन की विचारधारा से यदि वह सहमत होंगे तो फिर उन्हें संगठन की अग्रिम प्रक्रिया में उचित दायित्व देकर संगठन कार्य मे लगाया जाएगा। राष्ट्रीय जनमंच की ऑनलाइन , बैठक में कुल 414 सहयोगी देश के 18 राज्यो से उपस्थित थे। आज ...

प्रतिदिन 500 से एक हजार रैपिड टेस्ट कराया जाये - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन सभागार में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि प्रतिदिन 500 से एक हजार रैपिड टेस्ट कराया जाये तथा स्वच्छता, सिनेटाइजेशन, फागिंग आदि का कार्य नियमित रूप से चलाया जाये। अस्पतालों में बेडों की संख्या को और बढ़ाया जायें। प्रत्येक कोविड केस की जांच हो और कान्टेक्ट टेªसिंग को और बेहतर किया जाये, मास्क का प्रयोग न करने वालों का चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में साफ सफाई, समय से भोजन एवं डाक्टरों के द्वारा नियमित रूप से राउंड कर मरीजों की जांच की जाये तथा होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये तथा पानी उबालकर पीने के लिए भी जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि जहां 10 अधिक लोग एकट्ठा हो रहे है वहां पर कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनाया जाये, हेल्पडेस्क पर पल्स आक्सीमीटर एवं इन्फरारेट थर्मामीटर की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर वार्ड/ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी तैनात किया...

कोरोना से जंग: आठ हफ्ते और बाहर रहेंगे पेरोल पर छूटे 27 बंदी, अंतरिम जमानत वालों को मिलेगा सशर्त लाभ

कोविड -19 वायरस के संक्रमण को देखते हुए मार्च महीने में छोड़े गए सजायाफ्ता बंदियों के पेरोल की अवधि आठ हफ्ते के लिए शासन ने फिर बढ़ा दी है। अब ये बंदी 24 सितंबर तक जेल से बाहर रह सकेंगे। इसका लाभ उन बंदियों को भी मिल सकेगा जो कोविड 19 के चलते अंतरिम जमानत पर बाहर थे। बशर्ते उन्हें स्थानीय कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। मार्च महीने में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन ने बीते 24 मई को प्रदेश की जेलों में सात साल या उससे कम के अपराधों में सजा काट रहे सजायाफ्ता बंदियों को आठ हफ्तें के लिए पेरोल पर रिहा करने का आदेश दिया था। जिस क्रम में गोरखपुर मंडलीय कारागार से बिहार, दिल्ली समेत कई प्रदेशों व जिलों के रहने वाले कुल 27 सजायाफ्ता बंदियों को अलग अलग तिथियों में रिहा किया गया था। जिसमें तीन अप्रैल को अकेले 25 सजायाफ्ता बंदी रिहा हुए थे।  बीते 24 मई को उनके पेरोल की अवधि आठ हफ्ते के लिए बढ़ाई गई थी। अब फिर शासन ने कोर्ट के निर्देश पर अवधि आठ हफ्ते के लिए गुरुवार को बढ़ा दी। इन बंदियों की पेरोल अवधि उस समय से मानी जाएगी जिस दिन से ये जेल से रिहा हुए हैं। वहीं इसका लाभ वे ...

ड्रोन से हुई कस्बे की निगरानी, पुलिस करती रही गश्त

चित्र
बढ़नी सिद्धार्थनगर, बीते कुछ दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ था। जिसके बाद बीते दिनों ही शासन स्तर से प्रदेशभर में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए, जहां लोग संक्रमित मिले थे। कस्बे में भी ऐसे एक स्थान चिन्हित किए गए थे। इसी के तहत नगर के वार्ड नम्बर 10 गोला बाजार को सील कर दिया गया था। साथ ही इन स्थानों पर लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। शनिवार को इसी के तहत नगर क्षेत्र के माल गोदाम बस स्टाप तिराहा आदि स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की गई। वही शनिवार व रविवार को लाक डाउन के दौरान चौकी पुलिस द्वारा कस्बे में गस्त किया गया और लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भी ई चालान किया गया । इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी महेश सिंह ने बताया की कस्बे में लाकडाउन मानिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे से किया गया । लाक डाउन के दौरान लोग अपने घरो में रहे शोसल डिस्टेंस का पालन करे मास्क का प्रयोग करने की अपील की । बताते चले गत दिनों एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से हॉटस्पॉट किए गए गोला बाजार में अब ड्रोन कैमरे से पुलिस ने नि...

कारगिल योद्धा राजेश मिश्र ने शहीद साथियों को याद कर दी श्रद्धांजलि : कारगिल विजय दिवस

गोला/गोरखपुर, कारगिल युद्ध में अपने जाबांज साथियों के साथ देश के दुश्मनो को लोहे का चना चबवा देने वाले गोरखपुर जनपद के गोला थाना अंतर्गत भरसी गांव निवासी नव पैरा कमांडो एवं शौर्य चक्र विजेता राजेश मिश्रा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को अपने शहीद साथियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्री मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस पर रविवार को एक वार्ता के दौरान बताया कि असाधारण व अकल्पनीय लक्ष्य को प्राप्त करने की उन शूरवीरों की अमरगाथा को बताते हुए मुझे अत्यंत रोमांच की अनुभूति हो रही है।बार-बार उन बलिदानियों के अदम्य साहस व सर्वोच्च बलिदान को अश्रुपूरित नेत्रों से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने में हम सभी को अपार गर्व है।जिन्होंने वर्ष 1999 में 25-26 जुलाई को 14 हजार से 17 हजार फीट तक कि दुर्गम उचाइयो पर जहां दुश्मन घात लगाकर बैठे हुए थे और देश के सैनिक नीचे से ऊपर चढ़कर बैठ गए थे।उस समय अपने देश के सैनिकों के सामने कठिन चुनौती थी।एक तरफ दुश्मन घात लगाकर दुर्गम ऊची पहाड़ियों पर बैठा है उससे लड़ते हुए अपना मुकाम हासिल करना था और दूसरे तरफ उन्हें भगाना काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन नव पैरा कमांडो जो ए...

आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

गोला/गोरखपुर आम आदमी पार्टी द्वारा गोला के रघुनाथपुर निवासी सम्राट विनोद कुमार बौद्ध को पार्टी द्वारा एससी/एसटी प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद व क्षेत्र में प्रथम आगमन पर आप पार्टी यूथ विंग गोरखपुर के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने कहा कि श्री सम्राट के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओ मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।इनके नेतृत्व में आगामी 2022 का विधान सभा चुनाव मजबूती से लड कर अधिक से अधिक सीटे जीती जायेगी।इसके लिए हमे अभी से तैयार रहना होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से गोला ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ दुबे महासचिव संजय गौड़ सुमित कुमार संदीप कुमार बिक्की बौद्ध मुलचन्द वीरेन्द्र भारती सहित कई पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

संगठन के मापदंड पर खरा उतरूंगा :जय  प्रकाश यादव

 कैंपियरगंज।गोरखपुर। विधानसभा कैंपियरगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए  बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारी से संपर्क  किया गया।सपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार कै कैंपियरगंज में बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए संपर्क किया गया, और नए सिरे से बूथ प्रभारियों सेक्टर  से संपर्क करने के उपरांत विधान सभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा ।उन्होने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कैंपियरगंज विक्रम यादव, सुरेंद्र मौर्य जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ,रिंकू यादव के साथ आज राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरुप  सेक्टर  प्रभारी राम शब्द यादव दिनेश अग्रहरि  महेश यादव घनश्याम यादव बूथ प्रभारी मौलेंद्र चौबे ब्रह्मदेव यादव अनिल यादव गुड्डू पाल शिव सागर यादव हरिशचंद निषाद विनोद यादव चंद्रशेखर यादव महेश यादव रमेश यादव मुस्तफा खान रंगीलाल  गौड़ राकेश यादव कपिल यादव बहराइच निषाद जयप्रकाश यादव ने बताया कि दर्जनों गांव गांव का जन संपर्क करते हुए बूथ सेक्टर प्रभारियों से   उनके घर जाकर संपर्क किया गय...

चिलवां पुल पर बना होल हुआ  मुक्त

 गोलाबाजार गोरखपुर, गोला क्षेत्र में गोला से कौड़ीराम सड़क मार्ग पर स्थित  चिलवा  पुल पर करीब दो फिट के घेरे में बना  होल  की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर उसका असर रविवार को देखने को भरपूर मिला। पी डब्ल्यू डी  के जेई जय शंकर प्रसाद ने इसको सज्ञान में लेते हुए फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए सड़क पर बने उस होल गड़्डे को भरवा  दिया! बताते चले कि  इधर महिनों से रुक रुक कर हो रही भारी वारिस के चलते पुल के सटे दक्षिणी छोर पर करीब दो फिट एरिया में गहरा (होल) गड्ढा हो गया निचे की मिट्टी और बोल्डर बह गया था। जिससे इस रास्ते आने-जाने वाले भारी माल वाहक कभी भी उस होल में फस कर पलट सकती थी। इस गड्ढा को पट जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। इस क्षेत्र के शिवप्रताप राय, सम्पुर्णानन्द पाण्डेय, शशिकांत दूबे,अजय दूबे, शैलेष मिश्र,प्रमोद दूबे, योगेन्द्र सिंह, अखिलेश चन्द, अभिमन्यु चन्द आदि ने सम्मानितस्थानीय समाचार पत्रों की भूरी भूरी प्रसंशा किया है।

सीएम योगी ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में बने कोविड-19 वार्ड का किया निरीक्षण

चित्र
गोरखपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ ने  ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय गोरखपुर का निरीक्षण किया। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 200 बेड का कोविड लेवल-। की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिसमें अभी तक कुल 563 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर डिस्चार्ज किया गया है।  मुख्य मंत्री ने इस हास्पिटल में नव विकसित कोविड लेवल-2 के 25 बेड की सुविधाओं का अवलोकन किया। इस संबंध में रेलवे प्रशासन द्वारा 25 बेड के वार्ड की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हंै। इसके लिये 09 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है जिसमें 05 मैकेनिकल वेंटिलेटर तथा 04 नाॅन-इनवेसिव वेंटिलेटर है। साथ ही सभी 25 बेड के साथ आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य उपयोगी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। 29 जुलाई 2020 से कोविड लेवल-2 हेतु 25 बेड उपयोग में लाये जाने की योजना बनायी गयी है।निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्य मंत्री ने चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के इलाज में बहुपयोगी कान्टेक्ट लेस रिमोट संचालित रोबोटिक ट्राली का उद्घाटन किया। ज्ञातव्य है कि यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में कोरोना मरीजों के इलाज में बहुपयोगी यह...

55 घण्टे लॉक डाउन को लेकर खजनी पुलिस का गहन चेकिंग अभियान ।

खजनी कस्बे में लॉक डाउन को लेकर पुलिस सक्रिय है । बेवजह घुमने वालो पर लगातार चालान किये जा रहे है । कोविड 19 कोरोना वायरस रूपी वैश्विक महामारी को लेकर पुलिस  चालान काट रही है ।  आज  कस्बे में चकिंग के दौरान उपनिरिक्षक डॉ आशीष त्रिपाठी , शतीस कुमार मय हमराही के साथ चेकिंग  चला रहे है ।

भाईचारे व सामाजिक दूरी बनाकर  मनाए त्योहार

चौरी चौरा। चौरीचौरा थाना परिसर में रविवार को बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रंचना मिश्रा के अघ्यक्षता मे हुआ। बैठक मे मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।  बैठक मे उन्होंने कहा कि लांकडाउन  का पालन करते हुए सामाजिक दूरी को बनाकर भाई बहन के प्यार का त्यौहार  रक्षाबंधन  व बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए । त्योहार  को मनाएं। कही पर किसी भी प्रकार की  दिक्कत हो तो तुरन्त पुलिस को बताए । चौरीचौरा के इंस्पेक्टर सूर्य भान सिंह ने कहा कि त्योहारो में खलन डालने वालो के साथ पुलिस शक्ति से निटेगी । बैठक मे सब इस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, अश्वनी तिवारी , योगेश यादव , अजय यादव , शिवकुमार , हेड कांस्टेबल हीरा यादव ,पवन यादव, राजीव सिहं, शैलेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

सभी विद्यार्थी पास

चित्र
गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने शनिवार को कोविड 19 परीक्षा एवं परिणाम नियमावली 2020 को मंजूरी दे दी है। साथ ही बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष और एमए, एमकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने पर मुहर लगा दी है। स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रोन्नति मिली है।  समिति के फैसले का लाभ गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया के महाविद्यालयों के दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा। परीक्षा व परिणाम से संबंधित नियम संस्थागत, व्यक्तिगत और भूतपूर्व विद्यार्थियों पर लागू होगा।  स्नातक तृतीय वर्ष और परास्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की अनुमति के बाद ही परीक्षाएं कराई जा सकेंगी। सितंबर के पहले सप्ताह तक परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है। विज्ञापन परीक्षा समिति की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। तय हुआ कि विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष  और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित रखी जाएं।जिन विद्यार्थियों की सभी परीक्षाएं हो चुकी ह...