यूपी बोर्ड से 12 वी में 81.4 %अंक पा कर नगर पंचायत का मान बढाया
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल वार्ड 3 टेकवार की ऐ पी गुप्ता इंटर मीडिएट कालेज मे पढने वाली अमृता गुप्ता पुत्री गजानंद गुप्ता ,माता-संजू गुप्ता,बाबा -रामपाल गुप्ता,दादी -आशा देवी यूपी बोर्ड से बारवीं क्लास में 81.4% अंक प्राप्त किया ।जिससे परिवार और आस पास के लोगो मे ख़ुसी का लहर है।
अमृता गुप्ता ने बताया कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूँ और मेरीे सफलता का श्रेय मेरे बाबा और परिवार के लोगो का है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें