यूपी बोर्ड  से 10 वी में 84.66 %अंक पा कर नगर पंचायत का मान बङाया

खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल वार्ड -3 की आस्था त्रिपाठी 10 वी क्लास में 84.66 % अंक पाकर अपने स्कूल कार्मल गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज गोरखपुर और अपने  पिता -सन्तोष राम त्रिपाठी, माता -राधिका त्रिपाठी का मान बङाई। परिवार को लोगो ने मिठाई खिला कर उसका हौसला बङाया ।


आस्था त्रिपाठी ने बताया कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूँ। और मेरीे सफलता का श्रेय मेरे 
माता ,पिता,परिवार व टीचर्स को बताया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना