थाना लार पुलिस ने खाली कन्टेनर ट्रक में अलग से चैम्बर में छिपाकर कर रखी 215 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
लार पुलिस ने दिनांक 28.06.2020 को मेेहरौना चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या HR 45 B 6265 को चेक किया गया जिसमें देखने पर ट्रक पूरी तरह से खाली था, किन्तु गहनता से चेकिंग करने पर खाली ट्रक के अन्दर चालक की सीट के पीछेे करीब 3 फीट का अलग से चैम्बर बनाया हुआ पाया गया, जिसे काटकर खोलने पर उक्त चैम्बर से 750 एमएल 25 पेटी व 180 एमएल 190 पेटी हरियाणा निर्मित एपिसोड क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिसकी बाजारू कीमत 16 लाख रूपये है। अभियुक्तगण 01.राजेन्द्र सिंह पुत्र अजमेंर सिंह निवासी-सालवन थाना-असन्द जनपद-करनाल हरियाणा, 02.संजय पुत्र सुरेश निवासी-सालवन थाना-असन्द जनपद-करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें