तरयासुजान पुलिस एक बार फिर अपराध व अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा मे

सीओ सर्किल में अपराध अपने चरम सीमा पर फाजिलनगर में पत्रकार पर  हमला


तरयासुजान के दनियाणी मे बिते दिन एक व्यक्ति की दिनदहाडे गोली मार कर हत्या ,उस मामले अभी तक तरयासुजान पुलिस अपराध करने वालो को पकड नही पाई


अबैध शराब तस्करी, बालु तस्करी , लकडी तस्करी , गाजा तस्कर , सीओ सर्किल मे अपने शबाब पर है वही अब अपराध करने वालो का मनोबल इतना बढ गया है कि घर में सो रहे लोगो को जिन्दा जलाने कि कोशीस चालू 


*तरया सुजान थानाक्षेत्र के जवही नागेन्द्र (गौरहा बाजार) गाँव में दो नाबालिग बच्चों सहित चार लोगों को घर के अंदर सोते समय जलाकर मारने का प्रयास किया गया। 
घर के मुखिया श्याम सुन्दर प्रसाद जो पुलिस विभाग में रिटायर्ड एसआई हैं अपने दो बच्चों के साथ  अपने आवास पर सो रहे थे  जिनमें उनकी पत्नी भी थी । अज्ञात हमलावरो द्वारा  उनके छत पर लगे एलवेस्टर  को तोड़कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया गया । आग की गर्माहट से  जब श्याम सुन्दर प्रसाद उठे तो बच्चों को आग मे झुलसता देख दरवाजा खोलने की कोशिश की  बाहर से ताला लगा होने के कारण मदत की गुहार लगाने लगे ।आवाज पुकार सुनकर  आज पड़ोस के लोग  मौके पर पहुंचे  और ताला तोड़कर  घायलों को अस्पताल पहुंचाया  हालत को नाजुक देखते हुए  चिकित्सको के अनुसार चारो लोगो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी मेडिकल कालेज के लिए  रेफर कर दिया गया। अभी कुछ देर पहले  एक बच्ची की मृत्यु हो गई  जिसकी उम्र 5 साल थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना