सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति केे विरूद्ध देवरिया पुलिस द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही
दिनांक-25.06.2020 को दीपक चैधरी नामक व्यक्ति द्वारा अपने ट्वीटर हैण्डल से जनपद देवरिया में एक पुरूष एवं महिला को नग्न कर घुमाये जाने के संबन्ध में ट्वीट किया गया था। जिसके संबन्ध में देवरिया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों से उक्त घटना देवरिया की न होने तथा किसी अन्य राज्य की घटना होने का तथ्य अंकित करते हुए ट्वीट का खण्डन किया गया था। उपरोक्त दीपक चैधरी के संबन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह ग्राम-जगतपुर थाना-शिवरतन गंज जनपद-अमेठी का रहने वाला है तथा उसके द्वारा बिना किसी पुष्टि के पूरानी व किसी अन्य जगह की घटना को देवरिया का बताते हुए ट्वीट किया गया था, जिससे आम जनमानस के मध्य अफवाह व भ्रामक सूचना प्रसारित हुई। पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली देवरिया में धारा-188, 153ए, 505(1ख) भादंसं 45 आईटी एक्ट एवं 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिशेध अधि0 पंजीकृत करते हुए दिनांक 28.06.2020 को दीपक चैधरी पुत्र मलहे दास निवासी-जगतपुर थाना-शिवरतनगंज जनपद-अमेठी को गिरफ्तार किया गया, कठोर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें