सर्वे कराने के नाम पर हुई ठगी कंपनी पैसा लेकर हुई फरार इन्वेस्टरों ने असुरन चौक पर लगाया जाम

 गोरखपुर में असुरन चौकी स्थित एक कंपनी ने हजारों इन्वेस्टरों  का पैसा लेकर फरार हो गई इन्वेस्टर कंपनी का कहना था कि आप 15 सो रुपए दीजिए इसके बाद आपको सर्वे का काम दिया जाएगा आप को दिया जाएगा सर्वे करके जब आप आएंगे तो आपको 2200 रुपया तत्काल उसके बाद भत्ता भी दिया जाएगा कंपनी के इस शर्त को हजारों लोगों ने माना उसके बाद  इस कंपनी में इन्वेस्ट किया आज कंपनी लोगों का पैसा लेकर फरार हो गई इसके बाद हजारों लोगों ने असुरन चौक पर भीड़ लगाकर हंगामा शुरू कर दिया आप विजुअल के माध्यम से देख सकते हैं की कंपनी के बाहर हजारों लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू किया इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची कंपनी के लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई तब जाकर कहीं मामला काबू में आया ।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना