समाजसेवी ने खुद फावड़ा लेकर शुरू कर दी जर्जर रोड मरम्मत
बीते कई सालों से डुमरी चुरामन छपरा ग्रामवासी जर्जर सड़क से परेशान थे।
कुशीनगर जिले के ग्राम सभा डुमरी मेन रोड वर्षो से पानी व कीचड़ से लबालब होने के कारण लोगो का आवागमन बाधित था। इस रास्ते से दर्जनों गाँव के लोग बाजार करने स्थानीय बाजार अहिरौली को जाते थे।
अक्सर इस रास्ते ग्रामवासी कई बार जर्जर एवं बदहाल सड़कों के बीच दलदल में फंस कर चोटिल हो जाते थे।
इस गांव में घुसने वाली यह सड़क विकास के लिए सालों से तरस रही थी।
बार-बार शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन भी बेखबर था। जबकि जिम्मेदार आला अधिकारी भी अपने समझ से पल्ला झाड़ते गए।
गांव की बदहाल सड़कों को देखते हुए युवा समाजसेवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मद्धेशिया ने खुद अपने निजी खर्च से राबिस व ईंट का टुकड़ा डलवा कर खुद फावड़ा लेकर मरम्मत व भराई किया।
यहां मुख्य सड़क को समाजसेवी राजकुमार मद्धेशिया ने अपने निजी खर्च से रोड की मरम्मत खुद किया।
मेन रोड की हालत इतनी खराब थी कि वाहन तो दूर ग्राम वासियों का पैदल चलना मुश्किल था।
जहां राजकुमार मद्धेशिया ने अपनी निजी खर्च से सड़क का मरम्मत कार्य फ़ावड़ा लेकर खुद शुरू कर दिया।
जो काम वर्षों से जिला प्रशासन नहीं कर सकी उस कार्य को इस समाजसेवी राजकुमार मद्धेशिया ने कर दिखाया। सड़क के गड्ढों में मोरम,ईंट के टुकड़ों को डालकर चलने योग्य बनाया। श्री मद्धेशिया ने अपने लोगों एवं मित्रों को सड़क पर खुद चल एवं चलाकर स्थिति से अवगत हुए। राजकुमार मद्धेशिया के इस सराहनीय कार्य में सत्यम मिश्रा, सत्य प्रकाश राव, विकाश श्रीवास्तव,विशाल, जहांगीर खान, सिंह, मोनू मद्धेशिया, अखिलेश मद्धेशिया का साथ रहा।
वहीं इन लोगों के मेहनत ने समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाया। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए समाज सेवी को धन्यवाद दिया है। लोगों ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसे नेताओं का होने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें