सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध, बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

टेकुआटार। अहिरौली राजा-भठही मार्ग पर डुमरी चुरामन छपरा गांव में मुख्य सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। नाराज लोगों ने रविवार को सड़क पर कीचड़ में धान की रोपाई कर विरोध जताया। चेताया कि यदि टूटी सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
विरोध जता रहे अब्बास अली, कमला प्रसाद, राकेशलाल, प्रमोद श्रीवास्तव, रामसिंगार शर्मा, विकास, हीरो श्रीवास्तव, विस्मिल्लाह, अनिल भारती, मुकेश शर्मा, रमन खरवार, ध्रुव राव, रघुबीर प्रसाद, अनुराग श्रीवास्तव,राजकुमार मद्धेशिया, राधा आदि ने कहा कि सड़क पर कीचड़ होने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना