पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट की रहस्यमय मौत

बढ़नी सिद्धार्थनगर 
पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश कुमार यादव की बुधवार को रहस्यमय मौत होने की  खबर को लेकर क्षेत्र में तरह तरह चर्चाये होने की खबर है । 
मिली जानकारी के मुताबिक़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश कुमार यादव की अचानक तबियत खराब होने से आनन फानन एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ रास्ते में उनकी मौत हो गयी । खबर की जानकारी परिजनों को मिलते ही जिला अस्पताल पहुच गए । घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी । इसके बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने काफी हंगामा काटा । परिजन एमरजेंसी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि डॉक्टर श्रवण तिवारी से काफी समय से विवाद चल रहा था।  वे हमेशा दिनेश यादव को काफी परेशान करते थे। इसकी शिकायत भी उन्होंने कई बार सीएमओ से की थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हुयी। बुधवार को धरने पर बैठे यादव सेना संगठन के लोगो का कहना है की युवा दिनेश फार्मा सिस्ट की हत्या ने मिली जुली भगत के माध्यम से सीएमओ और पीएचसी अधीक्षक का पोल खोल कर रख दिया की किस तरह यह सब पैसे के लिए विभागीय एवम आम नागरिक के साथ हत्यारोपी बदसलूकी करते है जिस पूरे प्रकरण में कार्यवाही नही होने पर परिवार के लोगो के साथ अपनी टीम के साथ जिला हास्पिटल के एमरजेंसी वार्ड के सामने धरने पर हम सब बैठे रहे । लोगों का आरोप है की सीएमओ और पीएचसी  अधीक्षक ने साथ गांठ बैठा लिया था,उपरोक्त पूरे प्रकरण को लीपा पोती करने में है । बताया की जिला अधिकारी महोदय ने तहरीर लेते हुए आवश्वासन दिए कि पूरे प्रकरण का उच्च अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कराया । क्षेत्र के लोगो में चर्चा है की जिस प्रकार फार्मासिस्ट दिनेश यादव की मौत के बाद आनन फनन में अस्पताल के चेंम्बर से सीसी टीवी केमरा उतरवाया गया, उसे देख कर लोगों के आरोपों को बल जरूर मिलता है। परिजनों का आरोप है कि बढ़नी पी एच सी में तैनात डॉक्टर श्रवण तिवारी ने मृतक दिनेश यादव को अपने चैंबर बुला कर बुरी तरह से डाँटा। डॉक्टर की डांट और फटकार की वजह से फार्मासिस्ट दिनेश यादव को  दिल का दौरा पड़ा और वे मौके पर गिर पड़े। दिनेश को फौरन जिला अस्पताल भेजा गया मगर जिला अस्पताल में पहुचते ही उनकी मौत हो गई।
इस सम्बन्ध में डॉ0 एस के तिवारी ने कहा की लगाया गया आरोप निराधार है । उनके निधन से काफी दुःख व्याप्त है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना