पेड़ से टकराई कार चालक बुरी तरह घायल

कुसम्ही बाजार गोरखपुर।। खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में वन गेस्ट  हाउस के समीप गोरखपुर से कसया मार्ग पर रविवार को लगभग दो बजे स्विफ्ट डिजायर  कार  U P 53 BB 02 14  ने पेड़ में भिसड टक्कर मार दी। जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार आदित्य  पासवान पुत्र चन्द्रशेखर पासवान उम्र 26 वर्ष निवासी नन्दानगर के रहने वाले अपने घर से कुशीनगर स्थित अपने फूफा के घर जा रहे थे। कि अचानक जंगल मे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरो ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। सूचना पाकर खोराबार और जगदीशपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए जगदीशपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना