खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ बीमारियों से मिलता है निजात


गोला/गोरखपुर
गोला विकास खण्ड के बरईपूरा उर्फ पड़ौली ग्रामसभा में मनरेगा राजवित्त से आठ लाख पचास हजार रुपये की लागत से तैयार आदर्श  क्रीड़ा स्थल का रविवार को खेल राज्य मंत्री बिभ्राट चंद कौशिक द्वारा सामाजिक दूरी व मास्क के साथ फीता काटकर उद्घाटन  किया गया। 
इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ मानव को बीमारियों से भी निजात मिलता है। खेलोगे कूदोगे होंगे नबाब वाला कहावत अब बदल चुका है। आप न चाहते हुए भी स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए खेलिए।प्रत्येक  ग्राम सभा स्तर पर नव युवक मंगलदल और महिला मंगल दल का गठन हो।उन को सरकार द्वारा खेल का सामान मुहैया कराया जाएगा।आगे श्री कौशिक ने कहा कि हम विकास खण्ड गोला के वीडीओ सुनील कुमार कौशल और बरईपुरा उर्फ पड़ौली के ग्राम प्रधान सरस्वती देवी को धन्यवाद देता हूँ। जो इन लोगों ने समय से यहां पर खेल मैदान तैयार कराया। हम चाहते हैं कि युवा वर्ग खेले आप खेलते खेलते थक जाएंगे लेकिन हम खेल का सामान देते देते नही थकेंगे।इसके साथ ही मंत्री जी ने यहां उपस्थित ग्राम प्रधानों से नवयुवक मंगल दल गठित कराने का भी आग्रह  किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ खण्ड विकास अधिकारी गोला सुनील कुमार कौशल ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमारे विकास खण्ड में यह पहला खेल का मैदान तैयार हुआ है। सम्बोधन का क्रम आगे बढ़ाते हुए प्रधान प्रतिनिधि सम्पुर्णानन्द पाण्डेय ने खेल मंत्री श्री कौशिक से आग्रह किया कि महोदय अब सड़क से खेल मैदान तक पिच सड़क और यह मैदान दो हेक्टेयर का है। इसको मिनी स्टेडियम की स्वीकृति दिलायी जाए। 
इस अवसर पर प्रमुख रुप से  रविप्रताप राय युवा नेता प्रशांत शाही प्रधान प्रतिनिधि राजीव चन्द प्रबंधक शिव प्रताप राय प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह प्रधान सुबाष पाण्डेय प्रधान कन्हैया गुरधानी राय आनंदी राय दुर्गेश राय अंशु राय पिंटु राय सुरेन्द्र चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना