खजनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब स्थलों पर हुई छापेमारी

खजनी/गोरखपुर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार  गुप्ता के  आदेशानुसार  सीओ खजनी के मार्ग दर्शन पर इंपेक्टर खजनी के नेतृत्व  में अवैध शराब के बनाने वाले भठ्ठो पर  छापेमारी  के दौरान 3 कुंतल लहन नष्ट किया गया ।
खजनी क्षेत्र सतुआभार क्षेत्र में ADS मार्का भठ्ठा व SPS मार्का भठ्ठो पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण लम्बे समय चलता आ रहा है । सूचना के आधार पर उच्च अधिकारी के निर्देशन में छापेमारी की गई ।  जिसमें 3 कुंतल लहन नष्ट किया गया ।छापेमारी में उपनिरिक्षक अवधेश उपाध्याय ,जयप्रकाश यादव ,कांस्ट्रेबल कृष्ण कुमार ,राहुल आदि पुलिस मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना