केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
गोला/गोरखपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देश पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के आह्वान पर गोला विकास खंड के केन्द्रीय कार्यालय गोपालपुर में समाजवादी युवजन सभा चिल्लूपार कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष रमाशंकर यादव के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ बुकलेट का वितरण करेंगे और जनता के बीच में जाकर केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ उनके गलत नीतियों को उजागर करने का काम करेंगे।इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सेक्टर वाइज जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें गोला टाउन एरिया की जिम्मेदारी विधानसभा महासचिव इम्तियाज अहमद को गोपालपुर की जिम्मेदारी विधानसभा सचिव सलीम शेख को ककरही क्षेत्र की जिम्मेदारी गब्बर खां को चीनी मिल क्षेत्र की जिम्मेदारी हरदेव यादव व रामानंद यादव को उरूवां की जिम्मेदारी मनोज सिंह को भर्रोह क्षेत्र की जिम्मेदारी अशोक सोनकर व चंदन यादव को बड़हलगंज क्षेत्र की जिम्मेदारी दुर्गेश कुमार यादव व शिवा यादव को बनवारपार क्षेत्र की जिम्मेदारी अनंत लाल यादव को देइडिहा क्षेत्र की जिम्मेदारी राजेश यादव व संजय यादव को सौंपा गया । बैठक में सभी लोगों ने अपनेे अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेते हुए लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपनेे कर्तव्यों का निर्वहन करगेें और पार्टी को परचम पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें