कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की माताजी का निधन
वाराणसी - प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री व प्रवक्ता तथा विधान सभा शिवपुर के विधायक अनिल राजभर की माता श्रीमती फूला देबी राजभर का शुक्रवार को सायंकाल लखनऊ स्थित मिडलैण्ड हास्पिटल मे देहावसान हो गया। उनकी आयु 73 वर्ष थी। वह चन्दौली जनपद के तत्कालीन धानापुर विधान सभा व उसके बाद तत्कालीन चिरईगॉव विधान सभा से विधायक स्व रामजीत राजभर की धर्मपत्नी हैं। उनके स्वर्गवास की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें