गैस एजेंसी द्वारा खुलेआम उङाया जा रहा है सोसलडिस्टेंसिंग की धज्जियाँ

बेलघाट।कोरोना जैसे इस भीषण महामारी में जहाँ मरीजो की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है ।और लगातार शासन व प्रशासन लोगो को जागरूक कर मास्क औऱ सोशलडिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए जागरूक कर रही  है। वही 'कृष्ण कान्त ग्रामीण वितरक' इंडेन गैस एजेंसी बेलघाट द्वारा कस्बे में होमडिलेवरी न कर के कस्बे में लोगो को सोशलडिस्टेंसिंग का पालन न करते हुऐ,लोग की भीङ लगा कर गैस वितरण कर रहे है।और खुलेआम नियम की धज्जियां उङा रहे है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना