एल टी राजकुमार व लालसाहब कर रहे है कोविड की सैम्पलिंग

हाटा,कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पर तैनात एल टी राजकुमार चौधरी व लालसाहब सिंह की ड्यूटी क्रमशः सेवरही व सपहा में लगी है जो अनवरत अपनी सेवाये ले रहे है।तो वही विजयकृष्ण द्विवेदी तथा विवेकानंद मिश्र भी सेवरही व लक्ष्मीपुर में अपनी सैंपलिंग की ड्यूटी पूरी करने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन अवधि भी पूरा करके पुनः सी एच सी पर ड्यूटी कर रहे है। बताते चले कि हाटा स्वास्थ्य केंद्र पर कुल पांच एल टी तैनात है जिसमे अब तक चार की ड्यूटी कोविड के सैंपलिंग में लग चुकी है और एक देवेंद्र सिंह जो आईसीटीसी में तैनात है वह नियमित टी बी के मरीजो व अन्य की एचआईवी की टेस्टिंग कर रहे है। सर्वप्रथम ड्यूटी विवेकानन्द मिश्र व विजयकृष्ण द्विवेदी की क्रमशः आइसोलेशन वार्ड लक्ष्मीपुर में भर्ती कोरोना मरीजो की सैम्पलिंग के लिये तो वही सेवरही में सन्दिग्ध लोगों की सैम्पलिंग की गयी। एल टी राजकुमार चौधरी आइसोलेशन सेंटर में 16 जून से 29 जून तक लगातार 14 दिन तक अपनी टीम के सदस्य अजित, मनीष मिश्र,टुन्ना अली व राजकुमार यादव के साथ लगभग 650 व्यक्तियों  की सैंपलिंग किये।अब ये स्वयं चौदह दिन तक खुद को होम क्वारंटाइन में रखेगे। राजकुमार चौधरी ने कहा मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि मुझे इस वैश्विक महामारी में देश सेवा करने का मौका मिला। मैंने स्वयं को सुरक्षित करते हुये अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई। एल टी लालसाहब सिंह की ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड सपहा में लगी है जो अनवरत अपनी टीम के साथ संदिग्धों की सैम्पलिंग कर रहे है जो आगामी छः जुलाई को चौदह दिन पूरी होगी। हाटा स्वास्थ्य केंद्र के सभी एल टी कोविड में अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कर रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना