दूसरे दिन भी टिड्डियों ने फसलों पर बोला हमला,किसान परेशान
कुशीनगर।
जनपद में दूसरे दिन रविवार को भी टिड्डियों ने दुदही क्षेत्र के जंगल लुहठहा में फसलों पर हमला बोल दिया ।किसानों ने इसकी सूचना जब उच्चाधिकारियों को दी तो जनपद का प्रसाशनिक अमला बचाव कार्य मे जुट गया।चीनी मिल हाटा की टीम द्वारा टैंकर से दवा छिड़काव सुबह ही शुरू हो गया जिससे काफी संख्या में टिड्डियाँ मरी लेकिन ज्यादा टिड्डियों का झुंड ऊंचे पेड़ो पर जाकर बैठ गया था जिसके वजह से स्प्रे गन से फेल साबित हो रहा था ।तो वही मौके पर पहुँचे सीडीओ व डीसीओ ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके मंगवा कर दवा छिड़काव कराना चालू कराया तब जाके ऊंचे पेड़ो पर बैठी टिड्डियों का मरने का शिलशिला शुरू हुआ। देर शाम तक दवा छिड़काव चालू था।इस दौरान सीडीओ आनन्द कुमार,डीसीओ वेद प्रकाश सिंह,वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक नरेन्द्र सिंह फोगाट, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी दीपक तिवारी, सहित फायर ब्रिगेड, कृषि विभाग, कृषि रक्षा, बेसिक शिक्षा सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें