बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हो रहे आये दिन हादसे

बांसगांव , गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जयंतीपुर के सियारी गहना में  बिजली के पोल में 11 हजार की लाइन उतरने के कारण ग्राम जयंतीपुर निवासी श्याम मुराली यादव की भैंस आ गयी बिजली की चपेट में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आये दिन हो रहे हैं हादसे लेकिन बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद में मस्त है, विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक भूल गए हैं अपनी जिम्मेदारियां । पीड़ित बांसगांव थाने पर पहुंचकर दिया तहरीर ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना