बिग ब्रेकिंग कुशीनगर
👉 फाजिलनगर में बीती रात शादी समारोह में गये एक पत्रकार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश ।
👉अपहरण में असफल बदमाशो ने पत्रकार का मोबाइल व पाकिट में रखा 5 हजार रुपया कट्टा और चाकू के दम पर ले कर भागने में सफल रहे ।
👉घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश अगर मुक़दमा दर्ज नही होता है तो पत्रकार लड़ेंगे आर पार की लड़ाई।
क्या है पूरा मामला जाने ।
👉 हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार विजय राव रविवार की रात अपने मामा के गांव फाजिलनगर में उनके घर शादी समारोह में गये थे बाजार के एक प्राइवेट हास्पिटल संचालक फोन करके उनसे मिलने से बात कही उनके द्वारा आनाकानी करने पर जरूरी बात का बहाना बना कर उनके मामा के यहाँ पहुंच गया बात करने के बहाने भीड़भाड़ से अलग ले गया जहां पर मारुति में सवार 4 से 5 लोग व बाइक से दो लोग ने जबरिया खीच कर बैठा लिए और दूसरे के फोन पर इनके द्वारा फोन करके भला बुरा कहने के लिए दवाव बनाने लगे की तरह अपनी जान बचा कर भागे पत्रकार विजय राव ने शादी समारोह में मौजूद लोगों को बताया जब तक लोग आते तब तक बदमाश भाग निकले । जिसकी सूचना पीड़ित पत्रकार ने पटहेरवा पुलिस को दी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें