भालोटिया मार्केट का विकल्प तलाश रहा प्रशासन, एक दुकान में मिले थे चार संक्रमित


एक दुकान पर कोरोना के चार संक्रमित मिलने और 32 दुकानें सील होने के बाद प्रशासन पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी भालोटिया का विकल्प तलाशने में जुट गया है। प्रशासन को डर है कि अगर मार्केट में संक्रमण और बढ़ा तो शहर समेत आसपास के इलाकों में दवाओं की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाएगी।


इस स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने भालोटिया मार्केट को संक्रमण काल तक के लिए तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर अस्थायी तौर पर बसाने का निर्णय किया है। भालोटिया मार्केट दवाओं की थोक मंडी है। सभी दुकानदारों के पास उनका गोदाम भी है।


प्रशासन चाहता है कि दुकानदार उनका कुछ माल विकल्प की तौर पर चुने जा रहे अस्थायी स्थानों पर रखे ताकि पूरी मार्केट सील करने की नौबत आए तो भी दवाओं की आपूर्ति होती रहे। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तारामंडल क्षेत्र में एक जगह चिह्नित कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी दी है। डीएम को भी वह जगह पसंद आई। बाकी दो और जगहों की तलाश जारी है।


नहीं मान रहे दुकानदार, खुद बुला रहे मुसीबत: डीएम
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि बहुत समझाने के बाद भी भालोटिया मार्केट में भीड़ कम नहीं हो रही है। कुछ दुकानों को सील करने की भी कार्रवाई की गई। रोजाना वहां बेतरतीब खड़ी हो रही गाड़ियों का भी चालान किया जा रहा है मगर न तो भीड़ कम हो रही न ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ही पूरी तरह पालन कर रहे। ऐसे में अगर दो-चार दुकानदार या वहां काम करने वाले कर्मचारी संक्रमित मिले तो पूरा भालोटिया मार्केट सील करना पड़ जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना