बरडाढ़ चौराहे तथा ग्राम महुआडाबर में मिला 1 -1 कोरोना पॉज़िटिव मरीज

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया के बरडाढ़ चौराहे पे मीना (65 वर्ष ) नाम की महिला की रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव पाई गई।मौके पे  उपजिलाधिकारी सहजनवां तथा  नायब तहसीलदार श्री अमित कु सिंह ने उक्त महिला के घर, उसकी दुकान राजन स्वीट हाउस तथा पूरे बरडाढ़ चौराहे को अगले 21 दिन के लिए सील कर दिया।दुकानों को 21 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
पास के गांव महुआडाबर में भी नित्यानंद (40 वर्ष) नाम के व्यक्ति के कोरोना पोसिटिव पाए जाने पे इस गाँव को भी सील कराया गया।
मौके पे उपजिलाधिकारी महोदय सहजनवां के साथ  साथ नायब तहसीलदार श्री अमित कुमार सिंह ,ग्राम मिश्रौलिया के प्रधान प्रतिनिधि श्री शम्भु यादव तथा ग्राम महुआडाबर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री रामरूप जी तथा महुआडाबर पुलिस चौकी का स्टाफ मौजूद था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना