अवैध असलहा तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
बस्ती। एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
अवैध असलहा तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार ।
सीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में SOG टीम प्रभारी सर्वेश राय और थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस ने असलहा तस्कर उमेश चौधरी,
, संतोष चौधरी, धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान, राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 2 पिस्टल देशी 32 बोर, तमन्चा 303 बोर का एक, तमन्चा एक 12 बोर का , तमन्चा तीन 315 बोर का, किया बरामद।
जिन्दा कारतूस 32 का दस व एक खोखा कारतुस, 12 बोर का मिस एक व दो जिन्दा कारतुस, पाँच जिन्दा कारतूस 315 बोर भी किया बरामद।
SOG टीम के कांस्टेबल आदित्य पाण्डेय , बुद्धेश कुमार ,रामसुरेश यादव , दिलीप कुमार ,अजय कुमार यादव रहे शामिल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें