अधिशासी अभियंता का उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सराहनीय पहल, सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक खुलेगा कैश काउंटर

गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के उद्देश्य से निरीक्षण के दौरान यह पाया गया  कि प्रातः 11:00 के बाद से कैश काउंटर पर अधिक भीड़ हो जाने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक बक्शीपुर विद्युत उप केंद्र के कैश काउंटर खोले जाएंगे । जिससे उपभोक्ता आसानी से अपनी विद्युत बिल का भुगतान कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि एलएमबी- 2 ( वाणिज्य)  एलएमबी-6( औद्योगिक) एचवी-1 , एचवी-2 विधा के उपभोक्ता 30 जून तक अपने बिल का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें फिक्स चार्ज /डिमांड चार्ज में अगले एक माह की छूट प्रदान की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना