आशा कार्यकत्री से मारपीट करने वाले अभियुक्त गए जेल,
चौरीचौरा: चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथरी में लकडाउन के दौरान आशा कार्यकत्री से मारपीट कर घायल करने के आरोप में वांछित चार अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 मई को सथरी गांव की आशा कार्यकत्री अल्का पासवान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर के लिए सूचना कलेक्ट करने सथरी गांव में पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोग लामबंद होकर आशा कार्यकत्री से उलझ गए। और उसे मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आशा कार्यकत्री के परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। तथा घ्यायला अवस्था में उसे अस्पताल ले गए । पुलिस ने महिला की तहरीर पर गांव के विनोद, संजय, श्रवण पुत्रगण चैतू पासवान व अयोध्या पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम सथरी के खिलाफ धारा147, 323, 504, 506, 308, 325,188 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश सुरु कर दिया था। पुलिस ने रविवार को सुबह चारों अभियुक्तों को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें