आने वाले श्रावण माह को देखते हुए चौकी में किया गया पीस कमेटी का मीटिंग
श्रावण माह मे शिव मंदिरो मे लोगो का भीड़,और लगने वाले दुकानों पर प्रतिबंधित रहेगा,मन्दिरों पर स्थापित शिव लिंग का स्पर्श नही करना है,मन्दिरों पर भीड़ नही लगेंगे और हर किमत पर मन्दिरों के परिसर मे दुकानें नही लगेंगी ,इसके साथ सामाजिक दूरी हरहाल मे बनी रहनी चाहिए,मास्क लगाना आवश्यक ही नही अनिवार्य है अन्यथा चालान कटेगी।रोस्टर के नियमो के अनुसार ब्यापारी अपनी दुकानों को खोलें और बन्द करें।
आप लोगपार्थिव शिव लिंग बनाकर घरो पर पूजन कर सकते है ,उक्त बाते चौकी उनवल प्रांगण मे क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिको तथा साधुओं एव ब्यापारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवागत इंस्पेक्टर खजनी नीरज राय ने कही तथा कोऱोना बिमारी से बचाव के लिए उपाय को भी बताया गया।
उक्त चौकी इंचार्ज प्रबीन कुमार सिंह,डॉ आशीष कुमार तिवारी,का.अनिल कुमार,का०राजू कुमार ,बिजय बहादुर गुप्ता चौकी स्टाप सहित बैठक मे हरिशंकर सिह,तैयब अहमद,बैजनाथ,अभिमन्यु तिवारी सभासद,शिवकुमार शाह सभासद,योगेश बर्मा सभासद,बीरेन्द्र साहनी सभासद,बैजनाथ सभासद,महेश दूबे एडवोकेट, दिनेश साहनी ,दोनो शिव मन्दिर के पुजारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें