आकाशीय विजली गिरने से दुर्घटना से बाल बाल बचे

खजनी !खजनी तिराहे पर आकाशीय विजली गिरने से कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई,ब्यापारी अपनी दुकाने को लेकर अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया,आकाशीय विजली से कई हजार के नुकसान का आकलन किया जा रहा है इस दौरान आंध्रा बैंक व कई  दुकानो मे ए सी,पंखे, बल्ब, लैपटॉप,  जनरेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  जल कर नष्ट हो गये हलांकि जहाँ विजली गिरी वहा स्थित रेड का पेड़ काला होकर जल गया


बता दे खजनी तिराहे के पूर्ब दिशा मे गुरूवार शाय 5 बजे के करीब आसमान के तेज गर्जना से अचानक आकाशीय विजली रेड के पेड़ पर गिर गयी जहाँ विजली गिरने से पेड़ काला हो गया जिससे आसपास के दुकानों मे अफरा तफरी मच गया,विजली गिरने के दौरान आंध्रा बैंक, मनोज चश्मा वाले, नारायण पुस्तक मंदिर,डेंटल हॉस्पिटल आदि का पंखा, ए सी, लैपटॉप, जनरेटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गया जिससे करीब कई हजार की क्षति की सम्भावना बताई गयी है, घटना के मौके पर मनोज पटवा, शैलेश तिवारी, राम दयाल, सोनू, जयप्रकाश वर्मा,प्रदीप पटवा, राजू कसेरा, जवाहर लाल आदि लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना