30 जून तक बिल का भुगतान करने वाले को मिलेगी फिक्स चार्ज /डिमांड चार्ज में छूट- अधिशासी अभियंता 

गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस लॉकडाउन के दृष्टिगत वाणिज्य एलएमबी 2 एवं औद्योगिक श्रेणी एलएमबी 6 एचवी- 2 एच वी-1 श्रेणी है तो ऐसे उपभोक्ता  बिल का भुगतान 30 जून 2020 तक कर देते हैं तो उन्हें माह जुलाई 2020 के बिल में एक माह का फिक्स चार्ज / डिमांड चार्ज की छूट दी जाएगी । उपभोक्ता से अनुरोध है कि वह 30 जून तक विद्युत बिल का भुगतान कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं यदि उपभोक्ताओं के बिल में त्रुटि है तो उन्हें तत्काल ठीक करने की व्यवस्था की गई जिससे उनका बिल तत्काल संशोधित हो  सके


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना