संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोरखपुर में हमारे नेतृत्व में परीक्षा बहिष्कार प्रोन्नत करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार ने मान लिया

चित्र
गोरखपुर 30 जून 2020 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा बहिष्कार व प्रोन्नत करने का सर्वप्रथम बिगुल बजाया गया था जो 1 महीने बाद सफल हुआ इसका सीधा श्रेय हमारी मांग पर सहमति देने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को जाता है जिनकी बदौलत सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं 48 लाख छात्र-छात्राओं को इस मांग से लाभान्वित किया साथ ही साथ छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि हमारी मांग का सफलता का विशेष श्रेय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जाता है जिन्होंने हमारी मांगों को प्रमुखता के साथ अपने समाचार पत्र के माध्यम से सरकार तक हमारी बातों को पहुंचाया

पुलिस ने कांग्रेसियों पर फिर चलाई लाठी: अजय कुमार लल्लू व आराधना मिश्रा गिरफ्तार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा "मोना" गिरफ्तार। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता गिरफ्तार। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर लाठीचार्ज, अजय कुमार लल्लू को फिर गिरफ्तार करके ले गयी पुलिस।        गौरतलब है कि कल रात यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके विरोध में कल रात भी हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। 

शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन सबसे बड़ी उपलब्धि : सीआरओ

गोरखपुर।विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा  की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सीआरओ चंद शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में एक होटल में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने  सेवानिवृत्त विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी  को भावनात्मक विदाई दी। इससे पूर्व सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा एसीएम सुरेश राय उप जिलाधिकारी न्यायिक  सदर विनय पांडेय  सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ व शुभचिंतकों द्वारा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी  को अंगवस्त्रम् मोमेन्टो बुकें आदि देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी। सीआरओ ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि  श्री  वर्मा  विनम्र स्वभाव मृदुभाषी होने के साथ साथ सभी से  सामंजस्य बनाये रखते हुए न्यायिक कार्यों को जिस खूबसूरती से निर्वहन करते रहे हैं यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। सीआरओ श्री मिश्रा ने  कहा कि शासकीय दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती होती है परन्तु विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी  ने जिस सहजता और धैर्य के...

भारत में 59 ऐप्स बैन होने से चिंतित चीन, कहा- मामले की ले रहे हैं जानकारी

भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. गौरतलब है कि कल ही मोदी सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है.

दूसरे का क्षेत्र होने के बावजूद भी अपनी जिम्मेदारी को समझा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने

चित्र
गोरखपुर। महानगर में जलभराव की समस्या को लेकर फिक्रमंद दिखने वाले नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे कि चिलमापुर भरवलिया गांव के पास सिरसिया नाला टूट कर गिर गया था जिसके वजह से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा था मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर महेश चंद्र  व सुपरवाइजर की मदद से पोकलेन मशीन मंगाई गई और सरसियाना नाले की सफाई करा कर के पानी के बहाव में अवरुद्ध बने  ईद पत्थर व मालवा को साफ  कराया गया। बरहाल अपने कार्यों की वजह से चर्चा में बने रहने वाले नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश  रस्तोगी बारिश में भी अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे। हमेशा सड़क पर दिखने वाले ऐसे अधिकारी जो कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व हॉटस्पॉट क्षेत्रों में खुद कर्मचारियों के साथ लगकर सैनिटाइजेशन का कार्य करवाते हैं।

बाराबंकी ब्रेकिंग

चित्र
  पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र की कोरोना से हुई मौत इलाज के दौरान एस्कार्ट अस्पताल में तोड़ा दम बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र की मौत की खबर सुनकर जिले और सपाइयों में छाया मातम बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े पुत्र  कोरोना से मृतक दिनेश वर्मा का दिल्ली में चल रहा था इलाज

एल टी राजकुमार व लालसाहब कर रहे है कोविड की सैम्पलिंग

चित्र
हाटा,कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा पर तैनात एल टी राजकुमार चौधरी व लालसाहब सिंह की ड्यूटी क्रमशः सेवरही व सपहा में लगी है जो अनवरत अपनी सेवाये ले रहे है।तो वही विजयकृष्ण द्विवेदी तथा विवेकानंद मिश्र भी सेवरही व लक्ष्मीपुर में अपनी सैंपलिंग की ड्यूटी पूरी करने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन अवधि भी पूरा करके पुनः सी एच सी पर ड्यूटी कर रहे है। बताते चले कि हाटा स्वास्थ्य केंद्र पर कुल पांच एल टी तैनात है जिसमे अब तक चार की ड्यूटी कोविड के सैंपलिंग में लग चुकी है और एक देवेंद्र सिंह जो आईसीटीसी में तैनात है वह नियमित टी बी के मरीजो व अन्य की एचआईवी की टेस्टिंग कर रहे है। सर्वप्रथम ड्यूटी विवेकानन्द मिश्र व विजयकृष्ण द्विवेदी की क्रमशः आइसोलेशन वार्ड लक्ष्मीपुर में भर्ती कोरोना मरीजो की सैम्पलिंग के लिये तो वही सेवरही में सन्दिग्ध लोगों की सैम्पलिंग की गयी। एल टी राजकुमार चौधरी आइसोलेशन सेंटर में 16 जून से 29 जून तक लगातार 14 दिन तक अपनी टीम के सदस्य अजित, मनीष मिश्र,टुन्ना अली व राजकुमार यादव के साथ लगभग 650 व्यक्तियों  की सैंपलिंग किये।अब ये स्वयं चौदह दिन तक खुद को होम क्वारंटा...

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने थाना भटनी निरीक्षण किया

चित्र
  देवरिया, पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भटनी जनपद देवरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अंगुष्ठ छाप रजिस्टर, एक्टीव लिस्ट ,राजनैतिक सूचना रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर, हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया।       थानों पर नियुक्त समस्त विवेचक-गण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष भटनी को निर्देशित किया गया तथा थाने के अधिकारी/कर्मचार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।      थाने पर शस्त्रों एवं दंगा नियन्त्रण उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी साफ-सफाई हेतु थानाध्यक्ष भटनी को निर्देशित करते हुए उपकरणों के संबन्ध में वहाॅ उपस्थित पुलिस कर्मियों से पूछ-ताछ किया गया तथा उनके संचालन व रख-रखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया।       थाने पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक ...

सांसद के पक्ष में खुलकर आया पासी समाज, सांसद पर लगे मुकदमे को तत्काल खारिज करने की मांग। 

चित्र
*  अखिल भारतीय पासी समाज गोरखपुर, अखिल भारतीय एकिकृत पासी समाज गोरखपुर और अखिल भारतीय पासी महासंध गोरखपुर के तीनो जिलाध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान पर लगाए गए सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद और उनपर लगे मुकदमे को खारिज करने के साथ ही सांसद को अभद्र टिप्पणी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वालो की जांच कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। गोरखपुर/ विगत दिनों हुए होप पेनेशिया हॉस्पिटल का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है एक तरफ जहां सांसद द्वारा दिए गए तहरीर पर कैंट थाने में एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया वही दूसरे पक्ष के तहरीर पर सांसद और उनके साथियों के खिलाफ लूट सहित अन्य मुकदमे कैंट थाने में दर्ज  किए गए है।वही सांसद के ऊपर दर्ज मुकदमे के खिलाफ अब पासी समाज खुलकर सामने आया आज प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय पासी समाज,अखिल भारतीय एकिकृत पासी महासभा और अखिल भारतीय पासी समाज महासंघ गोरखपुर के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता करके बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हु...

11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चित्र
थाना सलेमपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटहुआ चंदौली में हुई मारपीट के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 112/20 धारा 147,148,149,302,308,323,452,504,506 भादंसं में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना लार पुलिस ने खाली कन्टेनर ट्रक में अलग से चैम्बर में छिपाकर कर रखी  215 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

चित्र
लार पुलिस ने दिनांक 28.06.2020 को मेेहरौना चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या HR 45 B 6265 को चेक किया गया जिसमें देखने पर ट्रक पूरी तरह से खाली था, किन्तु गहनता से चेकिंग करने पर खाली ट्रक के अन्दर चालक की सीट के पीछेे करीब 3 फीट का अलग से चैम्बर बनाया हुआ पाया गया, जिसे काटकर खोलने पर उक्त चैम्बर से 750 एमएल 25 पेटी व 180 एमएल 190 पेटी हरियाणा निर्मित एपिसोड क्लासिक व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी जिसकी बाजारू कीमत 16 लाख  रूपये है। अभियुक्तगण 01.राजेन्द्र सिंह पुत्र अजमेंर सिंह निवासी-सालवन थाना-असन्द जनपद-करनाल हरियाणा, 02.संजय पुत्र सुरेश निवासी-सालवन थाना-असन्द जनपद-करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति केे विरूद्ध देवरिया पुलिस द्वारा की गयी कड़ी कार्यवाही

चित्र
       दिनांक-25.06.2020 को दीपक चैधरी नामक व्यक्ति द्वारा अपने ट्वीटर हैण्डल से जनपद देवरिया में एक पुरूष एवं महिला को नग्न कर घुमाये जाने के संबन्ध में ट्वीट किया गया था। जिसके संबन्ध में देवरिया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मों से उक्त घटना देवरिया की न होने तथा किसी अन्य राज्य की घटना होने का तथ्य अंकित करते हुए ट्वीट का खण्डन किया गया था। उपरोक्त दीपक चैधरी के संबन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह ग्राम-जगतपुर थाना-शिवरतन गंज जनपद-अमेठी का रहने वाला है तथा उसके द्वारा बिना किसी पुष्टि के पूरानी व किसी अन्य जगह की घटना को देवरिया का बताते हुए ट्वीट किया गया था, जिससे आम जनमानस के मध्य अफवाह व भ्रामक सूचना प्रसारित हुई। पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली देवरिया में धारा-188, 153ए, 505(1ख) भादंसं 45 आईटी एक्ट एवं 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिशेध अधि0 पंजीकृत करते हुए दिनांक 28.06.2020 को दीपक चैधरी पुत्र मलहे दास निवासी-जगतपुर थाना-शिवरतनगंज जनपद-अमेठी को गिरफ्तार किया गया, कठोर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है।           ...

महराजगंज में नौकरी कर रही लखनऊ की ज्‍योतिमा सिंह के नाम पर  शिक्षिका बर्खास्‍त

चित्र
महराजगंज-महराजगंज के परतावल ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह जो लखनऊ में तैनात ज्‍योतिमा के नाम और सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी थी । एसटीएफ के जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। और उनके खिलाफ बीईओ परतावल ने श्यामदेउरवा थाने में केस भी दर्ज करा दिया है।  आपको बतादे कि प्रधानाध्यापिका ज्योतिमा सिंह गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर महराजगंज में आई थीं। मौजूदा समय में वह रुद्रपुर भलुही में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थीं। श्यामदेउरवा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी के मुताबिक ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्ति गोंडा जिले में हुई थी। नियुक्ति में स्थायी पता उरईपुर नरायनपुर मुरादाबाद अंकित है। एसटीएफ लखनऊ ने पता और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी।  वही ज्योतिमा सिंह के  नाम-पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धन्धरा में भी एक ज्योतिमा सिंह प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं। और  लखनऊ के ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी। और इसके जांच रिपोर्ट पर बीएसए महराजगं...

तरयासुजान पुलिस एक बार फिर अपराध व अपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा मे

सीओ सर्किल में अपराध अपने चरम सीमा पर फाजिलनगर में पत्रकार पर  हमला तरयासुजान के दनियाणी मे बिते दिन एक व्यक्ति की दिनदहाडे गोली मार कर हत्या ,उस मामले अभी तक तरयासुजान पुलिस अपराध करने वालो को पकड नही पाई अबैध शराब तस्करी, बालु तस्करी , लकडी तस्करी , गाजा तस्कर , सीओ सर्किल मे अपने शबाब पर है वही अब अपराध करने वालो का मनोबल इतना बढ गया है कि घर में सो रहे लोगो को जिन्दा जलाने कि कोशीस चालू  *तरया सुजान थानाक्षेत्र के जवही नागेन्द्र (गौरहा बाजार) गाँव में दो नाबालिग बच्चों सहित चार लोगों को घर के अंदर सोते समय जलाकर मारने का प्रयास किया गया।  घर के मुखिया श्याम सुन्दर प्रसाद जो पुलिस विभाग में रिटायर्ड एसआई हैं अपने दो बच्चों के साथ  अपने आवास पर सो रहे थे  जिनमें उनकी पत्नी भी थी । अज्ञात हमलावरो द्वारा  उनके छत पर लगे एलवेस्टर  को तोड़कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया गया । आग की गर्माहट से  जब श्याम सुन्दर प्रसाद उठे तो बच्चों को आग मे झुलसता देख दरवाजा खोलने की कोशिश की  बाहर से ताला लगा होने के कारण मदत की गुहार लगाने लगे ।आवाज पुकार सुनकर ...

बिग ब्रेकिंग कुशीनगर 

चित्र
       👉 फाजिलनगर में बीती रात शादी समारोह में गये एक पत्रकार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश ।        👉अपहरण में असफल बदमाशो ने  पत्रकार का मोबाइल व पाकिट में रखा 5 हजार रुपया कट्टा और चाकू के दम पर ले कर भागने में सफल रहे । 👉घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश अगर मुक़दमा दर्ज नही होता है तो पत्रकार लड़ेंगे आर पार की लड़ाई। क्या है पूरा मामला जाने । 👉 हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार विजय राव रविवार की रात अपने मामा के गांव फाजिलनगर में उनके घर  शादी समारोह में गये थे बाजार के एक प्राइवेट हास्पिटल संचालक फोन करके उनसे मिलने से बात कही उनके द्वारा आनाकानी करने पर जरूरी बात का बहाना बना कर उनके मामा के यहाँ पहुंच गया बात करने के बहाने भीड़भाड़ से अलग ले गया जहां पर मारुति में सवार 4 से 5 लोग व बाइक से दो लोग ने जबरिया खीच कर बैठा लिए और दूसरे के फोन पर इनके द्वारा फोन करके भला बुरा कहने के लिए दवाव बनाने लगे की तरह  अपनी जान बचा कर भागे पत्रकार विजय राव ने शादी समारोह में मौजूद लोगों को बताया जब तक लोग आते तब तक बदमाश ...

सेवरही थाने के मठीया भोकरिया गाँव में आईसर  ट्रैक्टर चोरी होने से क्षेत्र मे सनसनी

कुशीनगर जनपद के तमकुही सीओ सर्किल अन्तर्गत थाना सेवरही के ग्राम सभा मठिया भोकरिया के रामेश्वर कुशवाहा पुत्र स्व0दहारी कुशवाहा के आईसर 380  ट्रैक्टर गाड़ी नम्बर.  UP57 AE3156 को अज्ञात चोरो  ने आज रात पीडित के घोठे से उठा लिया हैं।इस समय तक अभी स्थानीय थाने से कोई फोर्स मौके पर नहीं पहुची हैं।

सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध, बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

चित्र
टेकुआटार। अहिरौली राजा-भठही मार्ग पर डुमरी चुरामन छपरा गांव में मुख्य सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। नाराज लोगों ने रविवार को सड़क पर कीचड़ में धान की रोपाई कर विरोध जताया। चेताया कि यदि टूटी सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। विरोध जता रहे अब्बास अली, कमला प्रसाद, राकेशलाल, प्रमोद श्रीवास्तव, रामसिंगार शर्मा, विकास, हीरो श्रीवास्तव, विस्मिल्लाह, अनिल भारती, मुकेश शर्मा, रमन खरवार, ध्रुव राव, रघुबीर प्रसाद, अनुराग श्रीवास्तव,राजकुमार मद्धेशिया, राधा आदि ने कहा कि सड़क पर कीचड़ होने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

श्रमिकों में विश्वास नहीं जगा सकी योगी सरकार : अखिलेश

लखनऊ 28 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार श्रमिकों में विश्वास जगाने में पूर्णतया असफल रही है। श्री यादव ने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में एक करोड़ रोजगार देने का दावा कर रहे हैं लेकिन इसका ब्यौरा नहीं है कि कहां कितनों को कौन काम मिला है। बस हवाई आंकड़े ही पेश किए जा रहे है। यह श्रमिकों के साथ धोखा है। जिस तरह भाजपा ने झूठे वादों पर लोगों को बहकाया, उसी तरह वह रोजगार के मामले में भी श्रमिकों को धोखा दे रही है। दिव्य गणितज्ञ मुख्यमंत्री का गणित भी दिव्य है। बिना जमीन या खेत के वे फसल लहलहा देते हैं, हर श्रमिक को घर बैठे रोजगार दे रहे हैं। एक एमओयू से दस उद्योग जादू की छड़ी से पैदा कर देते हैं। यह बात अलग है कि उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि वास्तव में झूठ ही भाजपा का सच है। आखिर श्रमिक यह क्यों कह रहे हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में रोजगार की व्यवस्था होती तो वह वापस क्यों जाने की सोचते। प्रदेश में अन्य जगहों से केवल अकुशल श्रमिक ही नहीं आए हैं उनमें क...

योगी ने किये रामलला के दर्शन

चित्र
अयोध्या, 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किये और परिसर में रीठा का पौधा रोपा। श्री योगी प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर माथा टेकने के बाद श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां उन्होने विराजमान रामलला का दर्शन किया और परिसर में ही नक्षत्र वाटिका में रीठा वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया। उन्होंने मंदिर निर्माण में हो रहे जमीन समतलीकरण के काम को को बारीकी से देखा। उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और मंदिर निर्माण के लिये हो रहे जमीन के समतलीकरण के बारे में जाना। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की। अपने संक्षिप्त दौरे में श्री योगी जिला अस्पताल भी गये और विभिन्न वार्डों में जा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। उन्होने वहां मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियो...

दूसरे दिन भी टिड्डियों ने फसलों पर बोला हमला,किसान परेशान

कुशीनगर। जनपद में दूसरे दिन रविवार को भी टिड्डियों ने दुदही क्षेत्र के  जंगल लुहठहा में फसलों पर हमला बोल दिया ।किसानों ने इसकी सूचना जब उच्चाधिकारियों को दी तो जनपद का प्रसाशनिक अमला बचाव कार्य मे जुट गया।चीनी मिल  हाटा की टीम द्वारा टैंकर से दवा छिड़काव सुबह ही शुरू हो गया जिससे काफी संख्या में टिड्डियाँ मरी लेकिन ज्यादा टिड्डियों का झुंड ऊंचे पेड़ो पर जाकर बैठ गया था जिसके वजह से स्प्रे गन से फेल साबित हो रहा था ।तो वही मौके पर पहुँचे सीडीओ व डीसीओ ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके मंगवा कर दवा छिड़काव कराना चालू कराया तब जाके ऊंचे पेड़ो पर बैठी टिड्डियों का मरने का शिलशिला शुरू हुआ। देर शाम तक दवा छिड़काव चालू था।इस दौरान सीडीओ आनन्द कुमार,डीसीओ वेद प्रकाश सिंह,वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक नरेन्द्र सिंह फोगाट, वरिष्ठ गन्ना अधिकारी दीपक तिवारी, सहित फायर ब्रिगेड, कृषि विभाग, कृषि रक्षा, बेसिक शिक्षा सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

गोरखपुर कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने से पहले पढ़ लें ये खबर, डीएम ने बदल दिया है नियम

चित्र
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कलेक्ट्रेट में लग रही भीड़ के मद्देनजर डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने रविवार को एहतियातन कलेक्ट्रेट के ज्यादातर हिस्सों को बैरिकेडिंग से घेरवा दिया। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर डीएम, एसडीए समेत सभी अफसरों के दफ्तर और उनके कोर्ट के बाहर बैरिकेडिंग कर घेरेबंदी कर दी गई है ताकि कोई सीधे प्रवेश नहीं कर सके। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से सिर्फ अफसरों, कर्मचारियों को एंट्री मिलेगी जबकि शास्त्री चौक वाले गेट से अधिवक्ताओं व आम आदमी को प्रवेश मिलेगा। कलेक्ट्रेट में दाखिल होने वाले हर किसी का रिकार्ड रखा जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही किसी को एंट्री मिलेगी चाहे वह विभाग का कर्मचारी हो, अधिवक्ता या फिर आम आदमी। यहीं नहीं सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल होना भी जरूरी है। डीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को यह एप अनिवार्य तौर से इंस्टॉल करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ अफसरों की गाड़ियां एंट्री पाएंगी। बाकी सभी की गाड़ियों को खड़ा करने के लिए सेंट एंड्रयूज चर्च परिसर को अस्थायी तौर पर पार्किंग बनाई गई है। चर्च  परिसर का मुख्य गे...

30 जून तक बिल का भुगतान करने वाले को मिलेगी फिक्स चार्ज /डिमांड चार्ज में छूट- अधिशासी अभियंता 

गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस लॉकडाउन के दृष्टिगत वाणिज्य एलएमबी 2 एवं औद्योगिक श्रेणी एलएमबी 6 एचवी- 2 एच वी-1 श्रेणी है तो ऐसे उपभोक्ता  बिल का भुगतान 30 जून 2020 तक कर देते हैं तो उन्हें माह जुलाई 2020 के बिल में एक माह का फिक्स चार्ज / डिमांड चार्ज की छूट दी जाएगी । उपभोक्ता से अनुरोध है कि वह 30 जून तक विद्युत बिल का भुगतान कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं यदि उपभोक्ताओं के बिल में त्रुटि है तो उन्हें तत्काल ठीक करने की व्यवस्था की गई जिससे उनका बिल तत्काल संशोधित हो  सके

सुमेर सागर ताल को अवैध कब्जेदारो से कराया मुक्त

गोरखपुर। सुमेर सागर ताल में अवैध तरीके से तालाब को पाटकर अपना कब्जा जमाए हुए कब्जेदारो को जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुमेर सागर को कब्जा मुक्त कराया अभी जिन कब्जेदारो का  खाली नही हुआ है उन्हें नोटिस सुपुर्द करते हुए जल्द से जल्द अवैध कब्जे को खाली करने को कहा  अगर राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जा को हटवाया जाएगा तो कब्जेदारो से शमन शुल्क वसूल किया जायेगा इस मौके पर अनुराज जैन नायब तहसीलदार सुमित सिंह सदर कानूनगो प्रद्युमन सिंह कानूनगो राधेश्याम शुक्ला क्षेत्रीय लेखपाल सहित पुलिस व अधिकारी  कर्मचारी मौजूद रहे।

आशा कार्यकत्री से मारपीट करने वाले अभियुक्त गए जेल,

चौरीचौरा: चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथरी में लकडाउन के दौरान आशा कार्यकत्री से मारपीट कर घायल करने के आरोप में वांछित चार अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।        मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 मई को सथरी गांव की आशा कार्यकत्री अल्का पासवान बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर के लिए सूचना कलेक्ट करने सथरी गांव में पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही कर रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोग लामबंद होकर आशा कार्यकत्री से उलझ गए। और उसे मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आशा कार्यकत्री के परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। तथा घ्यायला अवस्था में उसे अस्पताल ले गए । पुलिस ने महिला की तहरीर पर गांव के विनोद, संजय, श्रवण पुत्रगण चैतू पासवान व अयोध्या पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम सथरी के खिलाफ धारा147, 323, 504, 506, 308, 325,188 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश सुरु कर दिया था। पुलिस ने रविवार को सुबह चारों अभियुक्तों को गांव से गिरफ्तार ...

पेड़ से टकराई कार चालक बुरी तरह घायल

चित्र
कुसम्ही बाजार गोरखपुर।। खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल में वन गेस्ट  हाउस के समीप गोरखपुर से कसया मार्ग पर रविवार को लगभग दो बजे स्विफ्ट डिजायर  कार  U P 53 BB 02 14  ने पेड़ में भिसड टक्कर मार दी। जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया । प्राप्त विवरण के अनुसार आदित्य  पासवान पुत्र चन्द्रशेखर पासवान उम्र 26 वर्ष निवासी नन्दानगर के रहने वाले अपने घर से कुशीनगर स्थित अपने फूफा के घर जा रहे थे। कि अचानक जंगल मे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरो ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। सूचना पाकर खोराबार और जगदीशपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर थोड़ी ही देर में पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए जगदीशपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया।

खजनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब स्थलों पर हुई छापेमारी

चित्र
खजनी/गोरखपुर  बरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार  गुप्ता के  आदेशानुसार  सीओ खजनी के मार्ग दर्शन पर इंपेक्टर खजनी के नेतृत्व  में अवैध शराब के बनाने वाले भठ्ठो पर  छापेमारी  के दौरान 3 कुंतल लहन नष्ट किया गया । खजनी क्षेत्र सतुआभार क्षेत्र में ADS मार्का भठ्ठा व SPS मार्का भठ्ठो पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण लम्बे समय चलता आ रहा है । सूचना के आधार पर उच्च अधिकारी के निर्देशन में छापेमारी की गई ।  जिसमें 3 कुंतल लहन नष्ट किया गया ।छापेमारी में उपनिरिक्षक अवधेश उपाध्याय ,जयप्रकाश यादव ,कांस्ट्रेबल कृष्ण कुमार ,राहुल आदि पुलिस मौजूद रहे ।

खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ बीमारियों से मिलता है निजात

गोला/गोरखपुर गोला विकास खण्ड के बरईपूरा उर्फ पड़ौली ग्रामसभा में मनरेगा राजवित्त से आठ लाख पचास हजार रुपये की लागत से तैयार आदर्श  क्रीड़ा स्थल का रविवार को खेल राज्य मंत्री बिभ्राट चंद कौशिक द्वारा सामाजिक दूरी व मास्क के साथ फीता काटकर उद्घाटन  किया गया।  इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ मानव को बीमारियों से भी निजात मिलता है। खेलोगे कूदोगे होंगे नबाब वाला कहावत अब बदल चुका है। आप न चाहते हुए भी स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए खेलिए।प्रत्येक  ग्राम सभा स्तर पर नव युवक मंगलदल और महिला मंगल दल का गठन हो।उन को सरकार द्वारा खेल का सामान मुहैया कराया जाएगा।आगे श्री कौशिक ने कहा कि हम विकास खण्ड गोला के वीडीओ सुनील कुमार कौशल और बरईपुरा उर्फ पड़ौली के ग्राम प्रधान सरस्वती देवी को धन्यवाद देता हूँ। जो इन लोगों ने समय से यहां पर खेल मैदान तैयार कराया। हम चाहते हैं कि युवा वर्ग खेले आप खेलते खेलते थक जाएंगे लेकिन हम खेल का सामान देते देते नही थकेंगे।इसके साथ ही मंत्री जी ने यहां उपस्थित ग्राम प्रधानों से नवयुवक मंगल दल गठित कराने का भी आग्रह ...

केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

गोला/गोरखपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देश पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के आह्वान पर गोला विकास खंड के केन्द्रीय कार्यालय गोपालपुर में समाजवादी युवजन सभा चिल्लूपार कमेटी के विधानसभा अध्यक्ष रमाशंकर यादव के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ बुकलेट का वितरण करेंगे और जनता के बीच में जाकर केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ उनके गलत नीतियों को उजागर करने का काम करेंगे।इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सेक्टर वाइज जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें गोला टाउन एरिया की जिम्मेदारी विधानसभा महासचिव इम्तियाज अहमद को गोपालपुर की जिम्मेदारी विधानसभा सचिव सलीम शेख को ककरही क्षेत्र  की जिम्मेदारी गब्बर खां को चीनी मिल क्षेत्र  की जिम्मेदारी हरदेव यादव  व रामानंद यादव को उरूवां की जिम्मेदारी मनोज सिंह को भर्रोह क्षेत्र  की जिम्मेदारी अशोक सोनकर व चंदन यादव को बड़ह...

नेपाली संसद में हिंदी पर रोक की तैयारी

बढ़नी सिद्धार्थनगर  नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सियासी बगावत से लगातार देश की जनता का ध्यान लगातार भटका रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भारत के विरोध को हथियार बनाया है। नेपाल में उभरे इस नए 'राष्ट्रवाद' को भड़काकर वे पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों और अपने अन्य विरोधियों को उलझा रहे हैं। अब वे संसद में हिंदी भाषा को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रहे हैं। नेपाल और चीन की दोस्ती गहराती जा रही है और इसका असर नेपाल की सियासत पर दिख रहा है। दरअसल, नेपाल की संसद में हिंदी पर रोक की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर सांसदों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से पूछा है कि क्या ऐसा चीन के निर्देश पर किया जा रहा है?  हालांकि, प्रधानमंत्री ओली सियासी बगावत से लगातार देश की जनता का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने भारत के विरोध को हथियार बनाया है। दरअसल, वह नेपाल में एक नए राष्ट्रवाद का उदय करना चाह रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी में उनके काम करने के तरीकों पर उठ रहे सवालों को खत्म किया जा सके। साथ ही विरोधियों को भी इसमें उलझाया जा सके।  नेपाली प्रधानमंत्री संसद में हिंदी...

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण हो रहे आये दिन हादसे

बांसगांव , गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जयंतीपुर के सियारी गहना में  बिजली के पोल में 11 हजार की लाइन उतरने के कारण ग्राम जयंतीपुर निवासी श्याम मुराली यादव की भैंस आ गयी बिजली की चपेट में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आये दिन हो रहे हैं हादसे लेकिन बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद में मस्त है, विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक भूल गए हैं अपनी जिम्मेदारियां । पीड़ित बांसगांव थाने पर पहुंचकर दिया तहरीर ।

शादी समारोह से फैला कोरोना, दूल्हे के पिता पर 6,26,600 रु. का जुर्माना

नई दिल्ली/जयपुरः राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस की महामारी के दौरान एक शादी में शामिल हुए कई लोगों की जान पर बन आई है। इस शादी में शामिल हुए 16 लोगों के अब तक संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि 58 लोग पृथकवास में हैं। जिला प्रशासन ने न केवल परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि छह लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी तीन दिन में भरने को कहा है। दरअसल शहर के भदादा मोहल्ले में घीसूलाल राठी के बेटे रिजुल की शादी 13 जून को हुई थी। परिवार वालों ने प्रशासन से मंजूरी ली तो उन्हें अधिक से अधिक 50 लोगों को बुलाने की शर्त पर अनुमति दी गयी, लेकिन शादी में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल हुए। सबसे बड़ी दिक्कत तब शुरू हुई जब बाद में दूल्हे सहित 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 'भीलवाड़ा मॉडल' की चर्चा देश भर में हुई थी। जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए परिवार के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून की धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लि...

भालोटिया मार्केट का विकल्प तलाश रहा प्रशासन, एक दुकान में मिले थे चार संक्रमित

चित्र
एक दुकान पर कोरोना के चार संक्रमित मिलने और 32 दुकानें सील होने के बाद प्रशासन पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी भालोटिया का विकल्प तलाशने में जुट गया है। प्रशासन को डर है कि अगर मार्केट में संक्रमण और बढ़ा तो शहर समेत आसपास के इलाकों में दवाओं की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने भालोटिया मार्केट को संक्रमण काल तक के लिए तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर अस्थायी तौर पर बसाने का निर्णय किया है। भालोटिया मार्केट दवाओं की थोक मंडी है। सभी दुकानदारों के पास उनका गोदाम भी है। प्रशासन चाहता है कि दुकानदार उनका कुछ माल विकल्प की तौर पर चुने जा रहे अस्थायी स्थानों पर रखे ताकि पूरी मार्केट सील करने की नौबत आए तो भी दवाओं की आपूर्ति होती रहे। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तारामंडल क्षेत्र में एक जगह चिह्नित कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी दी है। डीएम को भी वह जगह पसंद आई। बाकी दो और जगहों की तलाश जारी है। नहीं मान रहे दुकानदार, खुद बुला रहे मुसीबत: डीएम डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का कहना है कि बहुत समझाने के बाद भी भाल...

आने वाले श्रावण माह को देखते हुए चौकी में किया गया पीस कमेटी का मीटिंग

चित्र
श्रावण माह मे शिव मंदिरो मे लोगो का भीड़,और लगने वाले दुकानों पर प्रतिबंधित रहेगा,मन्दिरों पर स्थापित शिव लिंग का स्पर्श नही करना है,मन्दिरों पर भीड़ नही लगेंगे और हर किमत पर मन्दिरों के परिसर मे दुकानें नही लगेंगी ,इसके साथ सामाजिक दूरी हरहाल मे बनी रहनी चाहिए,मास्क लगाना आवश्यक ही नही अनिवार्य है अन्यथा चालान कटेगी।रोस्टर के नियमो के अनुसार ब्यापारी अपनी दुकानों को खोलें और बन्द करें। आप लोगपार्थिव शिव लिंग बनाकर घरो पर पूजन कर सकते है ,उक्त बाते चौकी उनवल प्रांगण मे क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिको तथा साधुओं एव ब्यापारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवागत इंस्पेक्टर खजनी नीरज राय ने कही तथा कोऱोना बिमारी से बचाव के लिए उपाय को भी बताया गया। उक्त चौकी इंचार्ज प्रबीन कुमार सिंह,डॉ आशीष कुमार तिवारी,का.अनिल कुमार,का०राजू कुमार ,बिजय बहादुर गुप्ता चौकी स्टाप सहित बैठक मे हरिशंकर सिह,तैयब अहमद,बैजनाथ,अभिमन्यु तिवारी सभासद,शिवकुमार शाह सभासद,योगेश बर्मा सभासद,बीरेन्द्र साहनी सभासद,बैजनाथ सभासद,महेश दूबे एडवोकेट, दिनेश साहनी ,दोनो शिव मन्दिर के पुजारी उपस्थित थे।

नगर पंचायत उनवल में प्रवासियों को राशन किट व पैसा न मिलने पर ईओ को दिया ज्ञापन

चित्र
कोरोना महामारी के वजह से  नगर पंचायत उनवल में आये प्रवासी मजदूरों को राशन किट औऱ खाते में 1000 की धनराशि न मिलने पर नाराज प्रवासी मजदूरों के साथ नगर पंचायत उनवल कार्यालय में समजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य विधानसभा सहजनवां के युवा नेता दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया।और प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द रासन औऱ पैसा दिलाने का मांग किया गया न मिलने की स्थिति में हम लोग आंन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। ऊक्त अवसर पर शिवप्रसाद साहनी,राजेश खन्ना साहनी,मुकेश विश्वकर्मा दीनानाथ साहनी,नवमीनाथ यादव,योगी प्रजापति,अरविंद प्रजापति,धीरेन्द्र, शिवधारी गुप्ता,जितेंद्र साहनी,संतोष साहनी,गंगा सागर मिश्र सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

यूपी बोर्ड  से 10 वी में 84.66 %अंक पा कर नगर पंचायत का मान बङाया

चित्र
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल वार्ड -3 की आस्था त्रिपाठी 10 वी क्लास में 84.66 % अंक पाकर अपने स्कूल कार्मल गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज गोरखपुर और अपने  पिता -सन्तोष राम त्रिपाठी, माता -राधिका त्रिपाठी का मान बङाई। परिवार को लोगो ने मिठाई खिला कर उसका हौसला बङाया । आस्था त्रिपाठी ने बताया कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूँ। और मेरीे सफलता का श्रेय मेरे  माता ,पिता,परिवार व टीचर्स को बताया ।

यूपी बोर्ड  से 12 वी में 81.4 %अंक पा कर नगर पंचायत का मान बढाया

चित्र
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल वार्ड 3 टेकवार की ऐ पी गुप्ता इंटर मीडिएट कालेज मे पढने वाली अमृता गुप्ता पुत्री गजानंद गुप्ता ,माता-संजू गुप्ता,बाबा -रामपाल गुप्ता,दादी -आशा देवी यूपी बोर्ड  से बारवीं क्लास में 81.4% अंक प्राप्त किया ।जिससे परिवार और आस पास के लोगो मे ख़ुसी का लहर है। अमृता गुप्ता ने बताया कि मैं सिविल सेवा में जाना चाहती हूँ और मेरीे सफलता का श्रेय मेरे बाबा और परिवार के लोगो का है ।

ए.एन.सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलुआ सिहोरवा गोरखपुर के छात्र ने जिला टॉप कर पूरे जिले में बनाया पहला स्थान

गोरखपुर।ए.एन.सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलुआ सिहोरवा गोरखपुर के छात्र ने जिला टॉप कर पूरे जिले में बनाया पहला स्थान जनपद के जंगल कौड़िया विकास खण्ड में स्थित ए एन सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलुआ सिहोरवा गोरखपुर इंटर के छात्र अभिषेक सिंह रोल नंबर 2405635 से 437 नम्बर 87.40 प्रतिशत पाकर अपने यूपी बोर्ड की परीक्षा में गोरखपुर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है।छात्र अभिषेक सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह छात्र शुरू से मेधावी छात्र के रूप में कक्षाओं में रहता था विद्यालय में उचित मार्गदर्शन तथा उत्कृष्ट शिक्षा का एक प्रमाण छात्र ने आज प्रथम स्थान प्राप्त कर दिया है छात्र की सफलता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने शुभकामना देते हुये कहा कि आगे भी इसी तरह उच्च स्थान प्राप्त करता रहे।छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि हम इस विद्यालय में कक्षा 9 से पढ़ रहा हूँ और अपने परीक्षा फल से बहुत खुश हूं इसका पूरा श्रेय मै अपने माता-पिता व गुरुजनों को देना चाहता हूं क्योंकि बिना अपने गुरुजन के मै इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता मुझे ख...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस जवानों को फेस, सील्ड, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स वितरण किया गया

चित्र
गोरखपुर।-पुलिस लाइन कैंपस स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने अपने हमराहीयो व थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स वितरण किया ।  वही एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि मास्क व सेनेटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स को अपने पुलिस कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने व संक्रमण से बचने के लिए यह सुविधा दी गयी है । एसएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मी अपने परिवार से दूर होकर भी इस महामारी में संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 3000  मास्क व सेनेटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स पुलिस ऑफिस व थानों तथा सीओ पेशी हेतु वितरित किया गया है।  इस महामारी में अपने परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी देते है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपकरण अपने पुलिस जवानों को उपलब्ध कराएं ।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमि...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव का गोरखपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

चित्र
गोरखपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव जी के गोरखपुर के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान पार्टी के सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस कोविड महामारी में देश को सपोर्ट करने को कहा। एनसीपी युवा बिग के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रेश यादव ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनका हालचाल जाना। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, आर पी सैनी, ध्रुवकुमार मल, उमा शंकर सिंह, राधेश्याम सेहरा, पिंकी परवीन, अजय श्रीवास्तव, नरेंद्र अभिषेक आदी लोग मौजूद रहे।

एडीएम सिटी ने चार दुकानों को किया सीज

गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के रेती रोड पर स्थित आनंद कांप्लेक्स में एडीएम सिटी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 दुकानों को सीज करने की सूचना। एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई।

अवैध असलहा तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया  गिरफ्तार

बस्ती। एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अवैध असलहा तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया  गिरफ्तार । सीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में SOG टीम प्रभारी सर्वेश राय और थानाध्यक्ष कप्तानगंज  हरेकृष्ण उपाध्याय ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।  पुलिस ने असलहा तस्कर उमेश चौधरी,  , संतोष चौधरी, धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान,  राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी को किया गिरफ्तार।  पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 2 पिस्टल देशी 32 बोर, तमन्चा 303 बोर का एक, तमन्चा एक 12 बोर का  , तमन्चा तीन 315 बोर का, किया बरामद। जिन्दा कारतूस 32 का दस व एक खोखा कारतुस, 12 बोर का मिस एक व दो जिन्दा कारतुस, पाँच  जिन्दा कारतूस 315 बोर भी किया बरामद।  SOG टीम के कांस्टेबल आदित्य पाण्डेय , बुद्धेश कुमार ,रामसुरेश यादव , दिलीप कुमार ,अजय कुमार यादव रहे शामिल।

एसएसपी के नेतृत्व में निवर्तमान एसपी ट्रैफिक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दी गई विदाई

चित्र
गोरखपुर।निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा का शासन द्वारा कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला कर दिया गया है पुलिस लाइन मेस सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निवर्तमान पुलिस अधीक्षक यातायात का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक व सीओ  ने विदाई दी। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा की 11 नवंबर 2017 को यातायात एसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए सीएम सिटी में अपने पदों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नए-नए ट्रैफिक नियमों का प्रयोग करते हुए सुचारू रूप से संचालित किया जो गोरखपुर वासियों को सदैव याद किए जाएंगे। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश प्रत...

यूपीबोर्ड की 10वीं,12वीं के नतीजे घोषित, बोर्ड परीक्षा में फिर लड़कियों बाजी मारी

डॉ. दिनेश शर्मा ने रिजल्ट घोषित किया अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला भी मौजू द 52 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था -आराधना शुक्ला 56 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे-आराधना शुक्ला यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा बोर्ड-आराधना शुक्ला 52 लाख 57135 ने परीक्षा दी थी-दिनेश शर्मा कठिन परिस्थितियों में हमने परीक्षा कराई-दिनेश शर्मा 21 दिनों में हमने कॉपी चेक कर ली-दिनेश शर्मा 2 करोड़ 82 लाख 93 हजार कॉपियों को हमारे शिक्षको ने जांची-दिनेश शर्मा हमारा इस बार का रिजल्ट पहले से अच्छा रहा-दिनेश शर्मा हमने समय से सत्र और समय से परीक्षा कराई-दिनेश शर्मा पूरी तरह नकलविहीन परीक्षा कराई-दिनेश शर्मा लखनऊ से हमने लाइव मोनिटरिंग भी की-दिनेश शर्मा इंटरमीडिएट में कम्पार्टमेंट का प्रावधान कर रहे-दिनेश शर्मा डिजिटल अंक पत्र देने की व्यवस्था की गई-दिनेश शर्मा ऑनलाइन टीचिंग की व्यवस्था भी हमनें की-दिनेश शर्मा 7783 परीक्षा केंद्र इसबार बने थे-दिनेश शर्मा हमने पारदर्शी व्यवस्था की-दिनेश शर्मा 2017 की अपेक्षा 3631 परीक्षा केंद्र इसबार कम रहे-दिनेश शर्मा पहले बड़े पैमाने पर नकल सामग...

शाही मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर मारा छापा......

चित्र
सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के ताबड़तोड़ छापेमारी से शाही मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में मचा हड़कंप जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रोस्टर के खोले जा रहे चार दुकानों को सील किया वही शाही मार्केट के मैनेजर को कड़ी चेतावनी देते हुए हिदायत दी की पूर्ण रूप से रोस्टर का पालन किया जाए अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी सिटी मजिस्ट्रेट की इस कड़ी कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप बिना रोस्टर के खोले गए दुकानों को किया व्यापारियों ने बंद

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की माताजी का निधन

वाराणसी - प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री व प्रवक्ता तथा विधान सभा शिवपुर के विधायक अनिल राजभर की माता श्रीमती फूला देबी राजभर का शुक्रवार को सायंकाल लखनऊ स्थित मिडलैण्ड हास्पिटल मे देहावसान हो गया। उनकी आयु 73 वर्ष थी। वह चन्दौली जनपद के तत्कालीन धानापुर विधान सभा व उसके बाद तत्कालीन चिरईगॉव विधान सभा से विधायक स्व रामजीत राजभर की धर्मपत्नी हैं। उनके स्वर्गवास की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी।

17 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

चित्र
एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने हेतु 17 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

गोरखपुर में भी टिड्डियों का हमला, किसानों में हड़कंप, प्रशासन सतर्क

चित्र
एक बार खतरा टलने के बाद टिड्डियों के झुंड ने फिर गोरखपुर में भी हमला कर दिया है। शुक्रवार को जिले के जंगल कौड़िया से लेकर कैंपियरगंज और सहजनवां तहसील क्षेत्र में कई जगह इन टिड्डियों का झुंड देखा गया, जिसके बाद किसानों में हड़कंप मच गई है। जिला प्रशासन के सुझाव पर आपदा मित्र और किसान ट्रैक्टर का साइलेंसर निकालकर और नगाड़ा व थालियों की आवाज से टिड्डियों को भगाने में जुट गया। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी अलर्ट के बाद डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने शनिवार की शाम जिस समय टिड्डियों के प्रकोप से बचाव के लिए राजस्व, ग्राम्य विकास, कृषि समेत कई विभाग के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे उसी समय जिले के कुछ इलाकों में टिड्डियों के हमले की सूचना आ गई। बताया गया कि जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज के बीच 40 फीट की ऊंचाई पर 500 मीटर के दायरे में टिड्डियों का झुंड दिखाई पड़ रहा है। यह झुंड जंगल कौड़िया से कैपियरगंज तहसील क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। आनन-फानन में आपदा विभाग की तरफ से सभी आपदा मित्रों, बीडीओ और प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर उन्हें टिड्डियों के हमले से बचाव के तरीकों की जानकारी...

आशुतोष व राजीव कोविड-19 व टी बी रोग के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे अदा 

चित्र
गोरखपुर /कुशीनगर देश में कोरोना महामारी के आगमन के बाद टीबी उन्मूलन के कार्य में लगे जनपद के कर्मचारीयो को शासनादेश के तहत जनपदीय सर्विलान्स कोविड-19 से संबद्ध कर दिया गया। ये टीबी कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर गांवों में पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग कर कोविड मरीजों की पहचान में लग गये। इन्हीं में हैं वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व राजीव राय जो अपनी टीम के साथ एक तरफ कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं तो दूसरी तरफ टीबी मरीजों का भी ख्याल रख रहे हैं जिससे की इसका खात्मा हो सके। उल्लेखनीय है कि महानिदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने देश में तेजी से अपना पांव फैला रहे कोविड 19 को रोकने के लिए बीते 22 मार्च को टीबी कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बनाने का आदेश दिया। इस आदेश के क्रम में सीएमओ ने इन कर्मचारियों को  जिला सर्विलांस कोविड 19 से संबद्ध कर दिया।  हाटा स्वास्थ्य केंद्र के टी बी कर्मीयो को ब्लाक क्षेत्र के गांवों में विदेशों से आये नागरिकों की स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी दी गयी। जिसका पालन करते हुये आशुतोष व राजीव ने लगभग 50 विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग विभिन्न गांवों में जा...

सांसद के उपर से हटाया जाए फर्जी मुकदमा: डा० विमलेश पासवान

चित्र
बांसगांव विधानसभा के विधायक डॉ विमलेश पासवान ने कहा कि बांसगांव से भाजपा सांसद श्री कमलेश पासवान की छवि राजनैतिक कारणों से खराब की जा रही है जो व्यक्ति एक बार विधायक और तीन बार लगातार सांसद हो उसके उपर डकैती जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस क्या साबित करना चाहती है। पुलिस पीड़ित के उपर ही मुकदमा दर्ज कर अन्याय कर रही है। ये सब पुलिस क्यों और किसके दबाव में आ कर रही है, यह जांच का विषय है। सांसद श्री कमलेश पासवान कम्पनी अधिनियम 2013 के नियमों के अनुसार ही संचालक मंडल के निर्देशक बने हैं। कुछ लोग जबरिया होप पैनेसिया हास्पिटल पर कब्जा करना चाहते थे। अपने मंसूबे में कामयाब न होने पर सांसद की राजनैतिक छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं।अब गोरखपुर पुलिस उन्हीं के कदमताल कर रही है।श्री कमलेश पासवान के राजनैतिक जीवन को देखें तो पता चलता है कि उनकी जनता में लोकप्रियता कितना उच्च स्तर की है।वह एक बार मानीराम से विधायक रह चुके हैं। इसके बाद बांसगांव लोकसभा से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए है। चुनाव दर चुनाव उनकी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों को हजम नहीं हो पा रही है ऐसे में उनकी छवि प्रभा...

सर्वे कराने के नाम पर हुई ठगी कंपनी पैसा लेकर हुई फरार इन्वेस्टरों ने असुरन चौक पर लगाया जाम

चित्र
 गोरखपुर में असुरन चौकी स्थित एक कंपनी ने हजारों इन्वेस्टरों  का पैसा लेकर फरार हो गई इन्वेस्टर कंपनी का कहना था कि आप 15 सो रुपए दीजिए इसके बाद आपको सर्वे का काम दिया जाएगा आप को दिया जाएगा सर्वे करके जब आप आएंगे तो आपको 2200 रुपया तत्काल उसके बाद भत्ता भी दिया जाएगा कंपनी के इस शर्त को हजारों लोगों ने माना उसके बाद  इस कंपनी में इन्वेस्ट किया आज कंपनी लोगों का पैसा लेकर फरार हो गई इसके बाद हजारों लोगों ने असुरन चौक पर भीड़ लगाकर हंगामा शुरू कर दिया आप विजुअल के माध्यम से देख सकते हैं की कंपनी के बाहर हजारों लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू किया इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची कंपनी के लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई तब जाकर कहीं मामला काबू में आया ।    

शातिर ठग को ठगी के समान के साथ रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में हो रही व्यापारियों से ठगी की घटनाओं को देखते हुएपुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैन्ट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ को रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल इस्पेक्टर राणा देवेन्द सिंह द्वारा व्यापारियों से  कीमती सामान लेकर फर्जी चेक देकर फरार होने वाले शातिर ठग की धरपकड़ के लिए टीम गठित किया गया जिसके नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़  मुखबिर की सूचना पर आज शातिर ठग को चिड़िया घर से गिरफ्तार किया  जिसकी निशानदेही पर चिड़ियाघर से व्यापारियों से ठगी कर बेचने के लिए छुपाया हुआ लगभग छह लाख का माल अभियुक्त दुर्गा शरण जयसवाल निवासी सिवान बिहार से बरामद किया गया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अभियुक्त के पास से 94865 रुपए नगद सैमसंग मोबाइल 1076 प्लास्टिक की पाइप 150 प्लास्टिक का एलब्बो एक एलईडी टीवी पीली धातु की तीन अंगूठी पीली धातु की एक मंगलसूत्र सफेद धातु की एक जोड...

विधानसभा के सामने पुलिस का  लाठीचार्ज 

विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज . डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर चल रहा है  पार्टियों का प्रदर्शन जारी आज समाजवादी पार्टी के लोगो ने किया पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर प्रदर्शन  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के सामने ट्रैक्टर ले कर पहुंचे प्रदर्शन करने। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठी चार्ज  कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे विधानसभा जिन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट की रहस्यमय मौत

बढ़नी सिद्धार्थनगर  पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश कुमार यादव की बुधवार को रहस्यमय मौत होने की  खबर को लेकर क्षेत्र में तरह तरह चर्चाये होने की खबर है ।  मिली जानकारी के मुताबिक़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश कुमार यादव की अचानक तबियत खराब होने से आनन फानन एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ रास्ते में उनकी मौत हो गयी । खबर की जानकारी परिजनों को मिलते ही जिला अस्पताल पहुच गए । घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी । इसके बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने काफी हंगामा काटा । परिजन एमरजेंसी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि डॉक्टर श्रवण तिवारी से काफी समय से विवाद चल रहा था।  वे हमेशा दिनेश यादव को काफी परेशान करते थे। इसकी शिकायत भी उन्होंने कई बार सीएमओ से की थी लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही हुयी। बुधवार को धरने पर बैठे यादव सेना संगठन के लोगो का कहना है की युवा दिनेश फार्मा सिस्ट की हत्या ने मिली जुली भगत के माध्यम से सीएमओ और पीएचसी अधीक्षक का पोल खोल कर रख दिया की किस तरह यह सब पैसे के लिए विभागीय एवम ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत किये

चित्र
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' का शुभारम्भ किये।  इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न संबंधित विभागों के मंत्री भी प्रतिभाग किये वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के छह जिलों के लाभार्थियों से बात भी की।  कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के गांव सामान्य सुविधा केंद्रों व कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ें। वैश्विक महामारी कोविड -19 ने सामान्य रूप से कामकाजी लोगों पर खासतौर पर प्रवासी कामगारों-श्रमिकों पर दुष्प्रभाव डाला है और बहुत बड़ी संख्या में कामगार-श्रमिक कई प्रदेशों में वापस आए हैं।  ऐसे में श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन व देश के पिछड़े हुए क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं के विकास के  'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' शुरू किया गया।  इस मौके पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ हर्षिता माथुर व मजदूर मौजूद रहे।

बहुत ही दुखद घटना  हुई-संजय सिंघानिया

चित्र
चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि  कहा कि बहुत ही दुखद घटना  हुई जिसमें  सबसे ज्यादा नुकसान गोपालगंज में हुआ है जिसमें  आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान गई है जिसका बहुत दुःख हैं सिंघानिया ने इस आपदा में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला वही  राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं जोसराहनीय कदम है सिंघानिया ने कहा कि  इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी हार्दिक  संवेदना प्रकट करता हूं साथ ही भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे भगवान इसके  लिए भी प्रार्थना करता हूँ ।

समाजसेवी ने खुद फावड़ा लेकर शुरू कर दी जर्जर रोड मरम्मत

चित्र
बीते कई सालों से डुमरी चुरामन छपरा ग्रामवासी जर्जर सड़क से परेशान थे।  कुशीनगर जिले के ग्राम सभा डुमरी मेन रोड वर्षो से पानी व कीचड़ से लबालब होने के कारण लोगो का आवागमन बाधित था। इस रास्ते से दर्जनों गाँव के लोग बाजार करने स्थानीय बाजार अहिरौली को जाते थे।  अक्सर इस रास्ते ग्रामवासी  कई बार जर्जर एवं बदहाल  सड़कों के बीच दलदल में फंस कर  चोटिल हो जाते थे। इस गांव में घुसने वाली यह सड़क विकास के लिए सालों से तरस रही थी।  बार-बार शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन भी बेखबर था। जबकि जिम्मेदार आला अधिकारी भी अपने समझ से पल्ला झाड़ते गए। गांव की बदहाल सड़कों को देखते हुए युवा समाजसेवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मद्धेशिया ने खुद अपने निजी खर्च से राबिस व ईंट का टुकड़ा डलवा कर खुद फावड़ा लेकर मरम्मत व भराई किया। यहां मुख्य सड़क को समाजसेवी राजकुमार मद्धेशिया ने अपने निजी खर्च से रोड की मरम्मत खुद किया। मेन रोड की हालत इतनी खराब थी कि वाहन तो दूर ग्राम वासियों का पैदल चलना मुश्किल था।  जहां राजकुमार मद्धेशिया ने अपनी निजी खर्च से सड़क का मरम्मत कार्य फ़ावड़ा लेक...

राजकुमार गुप्ता गोरखपुर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
 अखिल भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष गुप्ता व प्रदेश के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने रुद्रपुर( देवरिया) क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर बगही निवासी राजकुमार गुप्ता को उनके संघर्षशीलता, कर्तव्यनिष्ठा व लगन को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासभा गोरखपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । भाजपा नेता व वैश्य समाज में अग्रणी भूमिका वाले राजकुमार गुप्ता मुलतः रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर वगही के निवासी हैं। अपने छात्र जीवन से ही लोगों के संघर्ष के लिए जाने जाते हैं। इस समय भाजपा द्वारा दिया गया दायित्व को बखूबी निभाते हुए लोगों के सुख दुख में शामिल होना इनके जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इनके कर्मठता को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य समाज द्वारा इनको गोरखपुर वैश्य संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए आशा किया गया है कि संगठन को मजबूत बनाएंगे।  इनके मनोयन होने पर सांसद रमापति त्रिपाठी, सांसद कमलेश पासवान, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद प्रवीण निषाद, सांसद विजय दुबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, देवरिया विधायक जन्मेजय सिंह, नगर अध्यक्ष गोरख...

आज से लखनऊ से दिल्ली बार्डर के बीच वोल्वो शुरू, हर दो घंटे पर मिलेगी बस

चित्र
आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बताया कि इंटरस्टेट बसों के संचालन पर रोक के चलते हैं लखनऊ से आनंद विहार के लिए कोई बस सेवा नहीं चलेगी। बदले में यात्रियों को दिल्ली नजदीक पहुंचाने के लिए एसी लग्जरी बसों को कौशांबी तक भेजा जाएगा। सभी बसों का संचालन गुरुवार से शुरू होगा।  सुबह आठ से रात दस बजे तक बसें मिलेगी यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए आलमबाग बस टर्मिनल पर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक बसें मिलेगी। हर दो घंटे के समय सारणी पर दिल्ली की बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें आगरा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली बार्डर तक जाएगी। करीब सवा पांच सौ किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में पूरी होगी। यात्रियों को 20 रुपये तक किराया भी कम देना होगा। इन बसों में एडवांस व तत्काल में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग परिवहन निगम की वेबसाइट पर कर सकते है।

कोविड केयर हेल्पडेस्क का उद्घाटन

चित्र
देवरिया, पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मा0 विधायक सलेमपुर श्री काली प्रसाद द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक देवरिया में कोविड केयर हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया।      इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चंद्र पांडे एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 लोगों की असमय मौत पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कुशीनगर, देवरिया, फतेहपुर, बाराबंकी, अम्बेडकर नगर, उन्नाव, प्रयागराज और बलरामपुर में आकाशीय बिजली से हुई 24 लोगों की असमय मौत पर शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं

 प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की दी  संस्तुति सदर सांसद रवि किशन ने आम जनमानस को दी बधाई

गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री द्वारा कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट धोषित करने के बाद आम जनता को हार्दिक बधाई दी है लगभग डेढ़ लाख से ऊपर लोग प्रतिदिन गोरखपुर और पूर्वांचल में इस इस एयरपोर्ट द्वारा पूर्वांचल में आएंगे इसके लिए सदा सांसद रवि किशन ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी है साथ ही साथ उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और  सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया है आज सांसद रवि किशन ने आम जनता को बधाई दी है साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद दिया है कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों का ध्यान रखा क्योंकि सांसद रवि किशन पूर्वांचल की लोगों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहते हैं संसद में जब भी प्रश्नकाल चलता है सांसद रवि किशन पूर्वांचल के लोगों के लिए प्रश्न उठाते हुए नजर आ जाते हैं इसके बाद आज जब प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया है उसके बाद सांसद रवि किशन ने यशस्वी प्रधा...

बरडाढ़ चौराहे तथा ग्राम महुआडाबर में मिला 1 -1 कोरोना पॉज़िटिव मरीज

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया के बरडाढ़ चौराहे पे मीना (65 वर्ष ) नाम की महिला की रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव पाई गई।मौके पे  उपजिलाधिकारी सहजनवां तथा  नायब तहसीलदार श्री अमित कु सिंह ने उक्त महिला के घर, उसकी दुकान राजन स्वीट हाउस तथा पूरे बरडाढ़ चौराहे को अगले 21 दिन के लिए सील कर दिया।दुकानों को 21 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। पास के गांव महुआडाबर में भी नित्यानंद (40 वर्ष) नाम के व्यक्ति के कोरोना पोसिटिव पाए जाने पे इस गाँव को भी सील कराया गया। मौके पे उपजिलाधिकारी महोदय सहजनवां के साथ  साथ नायब तहसीलदार श्री अमित कुमार सिंह ,ग्राम मिश्रौलिया के प्रधान प्रतिनिधि श्री शम्भु यादव तथा ग्राम महुआडाबर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री रामरूप जी तथा महुआडाबर पुलिस चौकी का स्टाफ मौजूद था।

पदोन्नति के बाद तैनाती में हुआ है बड़ा खेल, मनमाने तरीके से दे दी गयी तैनाती 

कुशीनगर में  बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ विगत कुछ माह पहले दिया गया था। पदोन्नति में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए कई शिकायतें आला अधिकारियों सहित शासन स्तर पर हुई है, लेकिन जिम्मेदार चुप हैं। आरोप हैं कि बिगत दिनों हुए पदोन्नति के बाद शिक्षकों को मनमाने ढंग से तैनाती दे दी गयी हैं, जिसमे रोस्टर का प्रयोग ही नही किया गया हैं और  शिक्षकों ने मनमाफिक तैनाती करा ली हैं, जिससे कुछ शिक्षकों में असंतोष हैं। प्राथमिक व पूर्व मा. विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की पदोन्नति हुई हैं। सूत्रों की माने तो पदोन्नति में रोस्टर प्रणाली के तहत तैनाती देने की व्यवस्था है। इसके तहत पुरुष अध्यापको को दूसरे ब्लाकों में तैनाती देने की व्यवस्था है लेकिन बिगत दिनों हुए पदोन्नति के बाद हुए तबादलो में रोस्टर प्रणाली दूर दूर तक नजर नही आया है और शिक्षकों को मनचाहे जगह तैनाती दे दी गयी हैं। विभागीय जिम्मेदारो ने नियमों पर ताक पर रोस्टर को लागू करना भी मुनासिब नही समझा है, यहां तक कि शिक्षको का न ब्लाक ही बदला गया और न उनके न्यायपंचायत को ही बदला गया हैं।  सूत्रों की माने तो...

अधिशासी अभियंता का उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सराहनीय पहल, सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक खुलेगा कैश काउंटर

गोरखपुर । विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के उद्देश्य से निरीक्षण के दौरान यह पाया गया  कि प्रातः 11:00 के बाद से कैश काउंटर पर अधिक भीड़ हो जाने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक बक्शीपुर विद्युत उप केंद्र के कैश काउंटर खोले जाएंगे । जिससे उपभोक्ता आसानी से अपनी विद्युत बिल का भुगतान कर सके। उन्होंने आगे कहा कि एलएमबी- 2 ( वाणिज्य)  एलएमबी-6( औद्योगिक) एचवी-1 , एचवी-2 विधा के उपभोक्ता 30 जून तक अपने बिल का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें फिक्स चार्ज /डिमांड चार्ज में अगले एक माह की छूट प्रदान की जाएगी।

आकाशीय विजली गिरने से दुर्घटना से बाल बाल बचे

खजनी !खजनी तिराहे पर आकाशीय विजली गिरने से कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई,ब्यापारी अपनी दुकाने को लेकर अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया,आकाशीय विजली से कई हजार के नुकसान का आकलन किया जा रहा है इस दौरान आंध्रा बैंक व कई  दुकानो मे ए सी,पंखे, बल्ब, लैपटॉप,  जनरेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  जल कर नष्ट हो गये हलांकि जहाँ विजली गिरी वहा स्थित रेड का पेड़ काला होकर जल गया बता दे खजनी तिराहे के पूर्ब दिशा मे गुरूवार शाय 5 बजे के करीब आसमान के तेज गर्जना से अचानक आकाशीय विजली रेड के पेड़ पर गिर गयी जहाँ विजली गिरने से पेड़ काला हो गया जिससे आसपास के दुकानों मे अफरा तफरी मच गया,विजली गिरने के दौरान आंध्रा बैंक, मनोज चश्मा वाले, नारायण पुस्तक मंदिर,डेंटल हॉस्पिटल आदि का पंखा, ए सी, लैपटॉप, जनरेटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गया जिससे करीब कई हजार की क्षति की सम्भावना बताई गयी है, घटना के मौके पर मनोज पटवा, शैलेश तिवारी, राम दयाल, सोनू, जयप्रकाश वर्मा,प्रदीप पटवा, राजू कसेरा, जवाहर लाल आदि लोग मौजूद रहे

मशहूर TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या

चित्र
मशहूर TikTok स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है। 16 साल की उम्र में Siya Kakkar ने अपने TikTok वीडियो के जरिए देशभर में शौहरत हासिल कर ली थी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि Siya Kakkar ने यह कदम क्यों उठाया। TikTok के अलावा Siya Kakkar के इंस्टाग्राम वीडियो भी खासे लोकप्रिय होते थे। उनके इंस्टाग्राम पर 91 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं TikTok पर उन्हें करीब 11 लाख लोग फॉलो करते हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि पर भड़के कांग्रेसी। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों किया प्रदर्शन,लगाये सरकार विरोधी नारे। पिछले 18 दिनों से लगातार जारी डीजल, पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस नेताओं का आक्रोश उतरा सड़को पर । गांधी नगर में पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई झड़प। केन्द्र की भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय समय हुई तीखी झड़प।  गांधीनगर पुलिस चौकी के निकट पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर हुई झड़प। कोरोना काल में जुल्म ढा रही है मोदी सरकार: जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा केन्द्र की मोदी सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है:अंकुर वर्मा

शिक्षा विभाग में अनामिका कांड के बाद अब डॉक्टरों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की होगी जांच

लखनऊ, विभाग के विशेष सचिव एम शाही ने केजीएमयू  लोहिया पीजीआई समेत मेडिकल कॉलेजों में तैनात डॉक्टरों के प्रमाण पत्रों की जांच के दिये आदेश शासन ने पत्र भेजकर संस्थानों को जल्द रिपोर्ट भेजने के दिये आदेश केजीएमयू में 450 डॉक्टरों की है तैनाती वही लोहिया 200 ,पीजीआई में 250 डॉक्टरों के डिग्री शोध पत्र अनुभव प्रमाण पत्र की होगी जांच रिटायर्ड हो चुके डॉक्टर भी आएंगे जांच के घेरे में

UP की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा जा सकता है MP के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

 भोपाल-सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर आनंदी बेन पटेल को अतिरिक्त प्रभार इसलिए सौंपा जा रहा है, ताकी वे प्रदेश के मंत्रियों को शपथ दिला सकें. क्योंकि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इसको लेकर लेकर मध्य प्रदेश भवन में सीएम के कमरे को भी सैनिटाइज किया जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दिल्ली पहुंचना तय माना जा रहा है. जहां वे अमित शाह, जेपी नडडा, नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल की सूची को फाइनल करेंगे.

सीएम योगी बनाएंगे एक करोड़ रोजगार देने का रिकॉर्ड, पीएम बनेंगे इस महाअभियान के अगुवा 

  कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लगातार अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर यूपी में एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. रिकॉर्ड एक साथ एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने का. 26 जून को इसे लेकर एक बड़ा आयोजन रखा गया है. जिसमें खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह कर सीएम योगी की हौसला अफजाई करेंगे.एक साथ एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाला यूपी पहला और इकलौता राज्य होगा. सीएम योगी खुद इस योजना की हर रोज समीक्षा कर रहे हैं. टीम -11 की आज की बैठक में भी उन्होंने इस मेगा शो को लेकर गहन समीक्षा की. पीएम मोदी की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर अपनी स्वीकृति मिल चुकी है. लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी पहली बार किसी राज्य से जुड़े ऐसे किसी आयोजन में शिरकत करेंगे. यूपी के लिए ये गौरव का क्षण भी होगा. दरअसल सीएम योगी ने प्रदेश में प्रवासी कामगारों की आमद के साथ ही हर हाथ को काम, हर घर में रोजगार की तैयारी कर ली थी. राज्य सरकार इसी सूत्र वाक्य के साथ आगे बढ़ी और यही वजह है कि राज्य में प्रवासी कामगारों के आने के साथ ही स...

गैस एजेंसी द्वारा खुलेआम उङाया जा रहा है सोसलडिस्टेंसिंग की धज्जियाँ

चित्र
बेलघाट।कोरोना जैसे इस भीषण महामारी में जहाँ मरीजो की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है ।और लगातार शासन व प्रशासन लोगो को जागरूक कर मास्क औऱ सोशलडिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए जागरूक कर रही  है। वही 'कृष्ण कान्त ग्रामीण वितरक' इंडेन गैस एजेंसी बेलघाट द्वारा कस्बे में होमडिलेवरी न कर के कस्बे में लोगो को सोशलडिस्टेंसिंग का पालन न करते हुऐ,लोग की भीङ लगा कर गैस वितरण कर रहे है।और खुलेआम नियम की धज्जियां उङा रहे है

 पूरी ईमानदारी के साथ कानूनी प्रक्रिया के दायरे में रहकर राजनीति के साथ-साथ साफ-सुथरे तरीके से बिजनेस करने का प्रयास किया है- कमलेश पासवान

चित्र
मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है कि पेनेशिया हॉस्पिटल को जो मैंने कब्जा कर लिया है एवं विभिन्न लोगों के साथ मैंने विजय पांडे, राज श्रीवास्तव व उनके साथियों के साथ मारपीट किया है मैं अपनी बात शुरू करने से पहले कहना व पूछना चाहता हूं कि   एक सांसद के तौर पर मेरे ऊपर कोई भी व्यक्ति यह आरोप नहीं लगा सकता कि व्यक्तिगत रूप से मैंने कभी किसी को कोई नुकसान पहुंचाया है ! जो लोग व्यक्तिगत तौर पर मुझे जानते हैं उन सबको मालूम है कि पिछले 24 वर्षों के राजनैतिक कैरियर में मैंने किसी को कोई भी व्यक्तिगत ठेस नहीं पहुंचाया है, जहां तक बिजनेस की बात है पूरी ईमानदारी के साथ कानूनी प्रक्रिया के दायरे में रहकर राजनीति के साथ-साथ साफ-सुथरे तरीके से बिजनेस करने का प्रयास किया है ! लेकिन हमेशा किसी ना किसी रूप में मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए गलत तरीके से मुझे कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं !     जहां तक पैनेसिया की बात है और उसमें डायरेक्टर और हिस्सेदार डॉ प्रमोद सिंह व शेयर होल्डर अनिल सिंह इन दोनों लोगों का कुल मिलाकर 65% शेयर होल्डिंग है ! डॉ प्रमोद सिंह जो कि इस शहर के...

राजनीति पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की आहट भी सुनाई पड़ने लग गयी है। राज्य में राजनीतिक गतिविधिया धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। सरकार द्वारा जैसे जैसे ढ़ील दी गयी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाए शुरू हो गयी है। भाजपा ने इस मामले में बढ़त बना ली है। लाॅकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी श्रमिकों को राज्य में वापस लाने तथा उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास मतदाताओं को लुभा सकते है। मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना पूरे देश में हुई है। इसका असर पंचायत चुनाव में देखने को मिल सकता है। पंचायत चुनाव में पार्टी अपना जनाधार और बढ़ाने की तैयारी में है। भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) तथा प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा) की नजरें पंचायत चुनावों पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछना, खाद्य समाग्री बाटना तथा उनके नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र चुनाव की तैयारिया माना जा रहा है। उत्तर सरकार ने विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए विभिन्न राज्यों से 1,643 श्रम विशेष गाड़ियों को प्रायोजित किया ...

आप कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोला/गोरखपुर, गोला तहसील मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के बाल गृह में घटी घटना के संबंध में माननीया राज्यपाल को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादुर को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से युथ विंग जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप यादव  ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बालगृह से आई खबर रौंगटे खड़ी करने वाली है। कानपुर के बालगृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है। अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किये गए बालगृह वर्तमान समय मे अनाथ बेसहारा और मजबूर बच्चियों की इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं। यही नही पूरे प्रशासन के नाको के नीचे इस बालगृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी मिली हैं। मतलब साफ है कि बालगृह से सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम क़ायदा और मानवीय मूल्यों का कोई स्थान नही है। देश और प्रदेश की जनता ने देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुज़फ्फर...

यदि परीक्षा होती है तो हम सभी परीक्षा बहिष्कार करेंगे -मनीष ओझा

चित्र
गोरखपुर 24 जून 2020 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को उनकी अगली कक्षा में प्रोन्नति करने हेतु एचआरडी मंत्रालय व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर प्रोन्नत करने की गुहार लगाई है  मनीष ओझा ने कहा कि परीक्षा के आयोजन से केवल छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि शिक्षकगण, कर्मचारी गणों के भी संक्रमित होने का खतरा है इसलिए मैं सभी छात्र-छात्राओं से अपील करता हूं की परीक्षा का बहिष्कार करें व प्रोन्नत करने की मांग को बुलंद करें मनीष ओझा ने कहा कि प्रोन्नति करने की मांग को दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा इत्यादि जगहों पर तो मांग मान ली गई है और हमारे जनपद के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय में भी मांग को मान लिया गया है तो क्या हम सभी यह समझे कि विश्वविद्यालय प्रशासन की नजरों में छात्रों की जिंदगी का कोई मोल नहीं है