यूपी मौसम अलर्ट

आने वाले पाँच दिन भारी पड़ेंगे यूपी वालों को।
29 मई तक चलेगी भीषण लू, ग्रीष्म पवन।


45 से 48 तक पहुँच सकता है तापमान का पारा।


राजस्थान की ओर से आने वाली धूल भरी हवाएं यूपी में उगलेगी आग।


सुबह सात बजे शाम सात बजे तक ज्यादा असर रहेगा गर्म हवाओं का।


मौसम विभाग ने घर पर रहने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी।


29 मई से यूपी का मौसम बिगड़ सकता है।


बूंदा बांदी 29 मई से शुरू होने की संभावना।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना