विधायक ने दुकानें खोलने का किया विरोध, कहा- कोरोना काल में उचित नहीं
गोरखपुर : नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने बुधवार से सभी तरह की दुकानें खोलने का विरोध किया है। इस सिलसिले में विधायक ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दुकान खोलने पर आपत्ति जताई।
नगर विधायक का कहना है कि गोरखपुर में एक भी मरीज नहीं थे तो खूब सख्ती की गई। अब 60 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पांच की मौत हो चुकी। ऐसे में सभी बाजार व दुकानों का खोलना उचित नहीं होगा। जब तक सारे प्रवासी मजदूर वापस न आ जाएं, तब तक दुकानें बंद रखी जानी चाहिए।
महापौर सीताराम जायसवाल से वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने रोस्टर के हिसाब से अलग-अलग दिन सभी तरह की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। इसपर विधायक ने कमिश्नर जयंत नार्लिकर और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन से कड़ी आपत्ति भी जताई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें