उनवल के मनोनीत सभासदों का हुआ सपथ ग्रहण, लोगो ने भूली सोशल डिस्टेंसिग
कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के लिए प्रदेश शासन द्वारा मनोनीत किए गए तीन सभासदों अभिमन्यु तिवारी,शिवकुमार शाह और गोरख जायसवाल को शासन के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत क्षेत्र उनवल के शिव मंदिर परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। केंद्र में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का 30 मई को एक वर्ष पूरा होने पर इस आयोजन को उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को आम बोलचाल की भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने एकत्रित भीड़ को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और जागरूकता के उपाय अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि, "महामारी से बचाव के लिए आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। यह महामारी किसी को पहचानती नहीं है इसने हम सभी के मुंह पर मास्क लगा कर बंदर बना दिया है।" कार्यक्रम के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई। लेकिन मंच पर और दर्शक दीर्घा में किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। सांसद ने आम बोलचाल की भाषा में जब लोगों से कहा कि "सटलअ त गइलअ बाबू" और "पकड़ खाट नाहीं त भेट होई घाट पर" जिसका अर्थ है कि एक दूसरे के करीब आने (सटलअ) पर महामारी से संक्रमित होने का भय है। तथा पकड़ खाट का अर्थ है कि "अपने घरों में सुरक्षित और आराम से रहें नहीं तो श्मशान घाट पर मुलाकात होगी। भोजपुरी भाषा में सांसद के संबोधन को मंत्रमुग्ध हो कर सुनने वालों की भीड़ जमा हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग और उनवल में फैले कोरोना संक्रमण को भूलकर मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक शीतल पाण्डेय, एसडीएम खजनी विपिन कुमार नगर पंचायत के ई.ओ. मनोज कुमार श्रीवास्तव के सहित छोटे से मंच पर दर्जनभर गणमान्य लोग मौजूद रहे। जोकि उपस्थित लोगों में चर्चा का केंद्र रहा। दर्शकों ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जहां हाॅटस्पॉट है वहां कोई कार्यक्रम ना किया जाए।परिसर में लगे छोटे से टेंट में सैकड़ों की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन किए बिना एक दूसरे के समीप बैठे रहे। सांसद ने अपने संबोधन में पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों की तारीफ करते हुए लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। सांसद ने कहा कि उन्हीं के आदेश पर मैं आप सभी के बीच आज यहां उपस्थित हुआ हूं । बताया कि मैं खुद लॉकडाउन में मुंबई में फंसा हुआ था,लेकिन इस दौरान मैंने लाखों लोगों में राहत सामाग्री का वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक शीतल पाण्डेय ने मनोनीत सभासदों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि योगी जी ने समर्पित व्यक्तियों को सभासद मनोनीत किया है। हमें पूरा विश्वास है कि मनोनीत तीनों सभासद नगर पंचायत निवासियों की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत उनवल विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान मनोनीत सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही उन्हें बधाई दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें