साथी सेवा समिति द्वारा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों को बचाव हेतु दी गई जानकारी
संवाददाता कुशीनगर।
आज 24 मई 2020 दिन रविवार को चीनी वायरस से उत्पन्न संकट के दौर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने मास्क को सर्व सुलभ बनाने तथा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों के दर्द को साझा करने का जो सपना देखा है उस क्रम में आज 14 वें दिन कसया तहसील के अहिरौली बाजार की चर्चित समाजसेवी संस्था साथी सेवा समिति के सदस्यों ने ग्राम चुरामन छपरा, पतईं, डुमरी, खड्डा, चिरगोड़ा,धुसी इत्यादि के क्वारन्टीन सेंटर पर व्यक्तियों को प्रातः काल उपहार स्वरूप मास्क, साबुन, बिस्किट भेंट करते हुए उनके दुःख दर्द को साझा किया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक नई दिशा के अंग आशुतोष मिश्र द्वारा सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई।
साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, फैजाबाद के काउंसलर व नयी दिशा के अंग सत्येंद्र मिश्र द्वारा इन व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई एवं कोविद-19 से बचाव की आवश्यक जानकारी इत्यादि से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में साक्षी सेवा समिति द्वारा लोगों को मास्क, सेनेटाइजर,साबुन व बिस्किट का प्रबंध किया गया।
चुरामन छपरा व पतईं में क्षेत्र के लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले लोगों में राजकुमार मद्धेशिया, सत्यप्रकाश राय, विजयकांत मिश्र, अनिल तिवारी, हरिओम मिश्र, अशोक मिश्र, सत्येंद्र मिश्र आदि सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें