राजकुमार मद्धेशिया को बनाया गया टेकुआटार बीजेपी आईटी मंडल संयोजक, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
संवाददाता कुशीनगर। कुशीनगर जिले के युवा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार मद्धेशिया को टेकुआटार बीजेपी से आईटी डिपार्टमेंट में मंडल संयोजक मनोनीत किया गया है।
बताते चलें कि ब्लॉक सभागार में बीते बुधवार को भाजपा आईटी सेल की बैठक हुई थी जिसमें जिले के 20 मंडल संयोजकों के नाम घोषित किए गए थे।
क्षेत्रीय सदस्य राजकुमार गिरि ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आईटी सेल को बूथ स्तर तक मजबूत करना है।
इससे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि नवंबर में मोटरसाइकिल रैली एवं दिसंबर माह में पैदल यात्रा कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा जाएगा।
जिला संयोजक भास्कर पांडे द्वारा जारी सूची में राजकुमार मद्धेशिया को टेकुआटार, विपिन पांडे को कुबेरस्थान, मनोज प्रसाद को कसया, विजय सिंह को कप्तानगंज, अच्छे कुशवाहा को तमकुहीराज, धीरज तिवारी को अमवादिगर, दीपक गौड़ को तुर्कपट्टी, विकास तिवारी को फाजिलनगर, पवन पाठक को विशनपुरा, सौरव श्रीवास्तव को सेवरही, इमरान खान को दुदही, आशुतोष मिश्रा को मोतीचक, मनीष मद्धेशिया को सुकरौली, रोहित जायसवाल को हाटा, सागर पटवा को रामकोला, मनमोहन श्रीवास्तव को पडरौना देहात, महेश कुमार गुप्ता को कटकुईया, सुनील प्रसाद को नेबुआ नौरंगिया, अनुराग श्रीवास्तव को खड्डा एवं आशीष चौरसिया को पडरौना नगर का मंडल संयोजक बनाया गया है। पत्रकारों से बातचीत में राजकुमार मद्धेशिया ने बताया कि मैं अपने पद की गरिमा को हमेशा बेहतर बनाए रखूंगा, तथा भारतीय जनता पार्टी के दिशा निर्देशों का निर्वाहन करूँगा। वहीं राजकुमार मद्धेशिया को आईटी मंडल संयोजक बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों एवं मित्र जनों में काफी खुशी लहर देखने को मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें