नयी दिशा ने पत्रकार बन्धुओ को मास्क व कलम देकर किया सम्मानित पत्रकारों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग



हाटा,कुशीनगर
स्थानीय पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा मास्क व कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये नयी दिशा के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार बन्धुओ को पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।खबर को संकलित करने में तमाम तरह की दिक्कतें इनको झेलनी पड़ती है तब जाकर हम सभी को अपने घर बैठे ही सुकून से सुबह अखबार पढ़ने को मिलता है। उंन्होने कहा कि खबरों की निष्पक्षता ही आप सबको एक सच्चे और ईमानदार पत्रकार की पहचान दिलाती है और इसी से आप सभी का समाज में आदर व सम्मान बढ़ जाता है।
इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व एल टी राजकुमार चौधरी द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी तथा कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताये।
इस दौरान पत्रकार मोहन पांडेय,लाल साहब सिंह,विद्यासागर सिंह,कालिका दुबे,ब्रजेश शुक्ला, बृजभूषण मिश्र,मनोज गिरी,अजय मिश्र,गंगासागर शुक्ल,गुरुदत्त गिरी,रामहजुर यादव,उपेन्द्र तिवारी,वेदप्रकाश मिश्र,मनोज तिवारी,अजय उपाध्याय,रणजीत सिंह व नयी दिशा के नरेंद्र देव मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना