नगर पंचायत उनवल के लोगो की सांसें टंगी

 


क्वॉरेंटाइन सेंटर से 21 लोगो का कोरोना जांच का सेम्पल लिये चिकित्सक


खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में ऐ. पी. गुप्ता इंटर मीडिएट कालेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से 21 लोगो का कोरोना जांच का सेम्पल चिकित्सक टीम द्वारा लिया गया।
सेम्पल लेकर जाने के बाद लोगो की साँसे टँगी हुई है।जिससे पूरे कस्बे में काना फुसकी तेज है।कारण अभी हाल में ही उसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक बृद्ध की मौत हो गयी थी जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।जिसके चलते पूरा नगर पंचायत को सील कर दिया गया है।इसी वजह से जांच रिपोर्ट आने तक कस्बे में भय का मौहोल है।
अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से जिस बृद्ध की मौत हुई है उसके परिवार और कुछ दिन पहले एक हार्ड फेल होने से एक मौत हुई थी उनके भी परिवार जो होम क्वॉरेंटाइन थे उन दोनों परिवार को मिला कर  10 सेम्पल एवं 11 लोगो का सेम्पल जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में है ,कुल मिला कर 21 लोगो का सेम्पल लिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना