मध्यप्रदेश में भी एस. एच.एफ.ट्रस्ट ने बंजारों के बीच जाकर बांटी राशन सामग्री
गोरखपुर। आज दिनांक 24 मई 2020 दिन रविवार को लाॅक डाउन में एस.एच.एफ.ट्रस्ट अपने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेश मध्यप्रदेश में जाकर गरीब समुदाय एवं जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटने में लगा हुआ है।
बताते चलें मध्य प्रदेश के अमरपाटन जिले के सतना में बंजारा समुदायों के बीच लॉक डाउन का पालन करते हुए सीड आफ होप फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 150 बेहद गरीब बंजारा परिवारों के बीच राशन पहुँचाने का कार्य किया गया।
सीड ऑफ होप फाउंडेशन, चैरिटेबल ट्रस्ट गोरखपुर के ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि जहां-जहां बेहद गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन की समस्या है वहां पर हर हाल में हमारे ट्रस्ट द्वारा राशन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जिसमें बहुत से गरीब परिवार जो पात्र हैं उन्हें राशन के साथ साथ पका हुआ भोजन भी दिया जा रहा है।
गरीबों को खुद स्वस्थ रहने के लिए ऐल्बेंडाजोल की गोली कृत्रिम नाशक दवाएं प्रदान की गई।
ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि एस एच एफ ट्रस्ट द्वारा लगातार कच्चा राशन, सब्जी, तेल, नमक, मसाला, साबुन, बिस्कुट,जरूरी दवाएं आदि का वितरण लगातार अतयंत गरीब परिवारों व समुदायों में किया जा रहा है, जिससे यह लाॅक डाउन का कठिन समय आसानी से पास किया जा सके। ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से यह मदद करने का कार्य आगे भी लगातार चलता रहेगा। ट्रस्ट के इस सराहनीय कार्य मध्य प्रदेश के गरीब बंजारों बस्तियों में भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें