मास्क के संग कोरोनासे जंग- प्रकाश चंद्र नन्हे
चौरी चौरा के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अजय कुमार सिंह टप्पू भैया जी के निर्देशानुसार नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के विभिन्न वार्डों एवं भोपा बाजार मे मास्क व साबुन वितरण करते हुए और कोरोना से जंग लड़ने के लिए घर पर रहिए सुरक्षित रहिए, लाक डाऊन का पालन कीजिए सुझाव देते हुए भाजपा सदस्य जिला कार्यसमिति एवं सभासद प्रकाश चंद्र नन्हे साथ में सभासद अवध नारायण जायसवाल, भाजपा नेता राजकुमार व्यास, प्रभुनाथ गुप्ता, उमेश जायसवाल उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें