मानव सेवा के लिए शिव राष्ट्र सेना हमेशा आगे रहेगी-रितेश कुमार आल्हा
गोरखपुर, आज सुबह 5 बजे 54वे दिन शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश कुमार आल्हा द्वारा अन्य प्रदेश से आ रहे बसों व साइकिल से आ रहे प्रवासी मजदूरों,व छोटे बच्चो, एवं लोगो के लिए शिव राष्ट्र सैनिको ने नौसढ़ चौक पर लोगो को राहत पैकेट वितरण किया। जिन लोगो ने पिछले घंटो से ना कुछ खाया है ना कुछ पिये है ऐसे में शिव राष्ट्र सैनिको ने उन सभी लोगो आज 500 राहत पैकेट वितरण किया गया ।
प्रमुख ने कहा ऐसा सेवा करने का हर किसी को नसीब नही होता।ऐसे में हम सभी शिव राष्ट्र सैनिक बड़े शौभाग्यशाली है, जो सभी लोगो की सेवा करने का मौके मिला और ऐसे सेवा के मौके के लिए शिव राष्ट्र सेना हमेशा आगे रहेगी।
इस क्रम में शिवम मिश्रा, अंकित शर्मा,विष्णु मोतीवाल,सुधीर गौड़,अमन गुप्ता,सुधीर पाण्डेय उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें