लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों का काटा गया चालान, दी गई नसीहत
कसया, कुशीनगर।
कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसया- सपहा मार्ग बाईपास के नहर के पास आज दिन में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क सघन अभियान चलाया गया।
लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती करते हुए थानाध्यक्ष कसया के नेतृत्व में एसआई गौरव कुमार वर्मा और एसआई गौरव राय व उनके साथ पुलिस टीम में सिपाही प्रदीप यादव, पंकज यादव, नागेंद्र कुमार द्वारा दोपहर से शाम तक टू व्हीलर और फोर व्हीलर की सघन चेकिंग कर दोषी पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया एवं कुछ गाड़ियों का भी चालान किया। बताते चलें कि बिना मास्क लगायें राहगीरों को रोककर गाडियों के कागज की जांच करते हुए सपहा से कसया तथा कसया से सपहा जा रहे और बाईपास की तरफ से हाईवे की तरफ आ जा रहे लोगों को रोककर एसआई गौरव कुमार वर्मा और एसआई गौरव राय एवं उपस्थित पुलिस टीम द्वारा लाकडाऊन का पालन कराते हुए बिना मास्क एवं दो सवारी चलने पर समनशुल्क काटा व कुछ गाड़ीयों का चालान काटा गया।
उन्होंने बताया कि बिना मास्क सवारी चलने पर पहली बार 100 रुपया वहीं दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगो से 200 रुपया शुल्क वसूला गया।
उन्होंने कहा कि यह प्रकिया प्रतिदिन चलती रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें