कोरोना से बचाव हेतु मास्क का दैनिक दिनचर्या में करे उपयोग:नयी दिशा
अहिरौली राजा,कुशीनगर
चीनी वायरस से उत्पन्न संकट के दौर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने मास्क को सर्वसुलभ बनाने व दैनिक दिनचर्या में उपयोग में लाने हेतु तथा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों के दर्द को साझा करने का जो सपना देखा है। उसके लिये नयी दिशा परिवार लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में आज 14 वें दिन हाटा ब्लाक के अहिरौली बाजार की साथी समिति सहित ग्राम चुरामन छपरा, पतईं, डुमरी, खड्डा, चिरगोड़ा धुसी इत्यादि के क्वारन्टीन सेंटर पर व्यक्तियों को प्रातः काल उपहार स्वरूप मास्क, साबुन, बिस्किट भेंट करते हुए उनके दुःख दर्द को साझा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में तैनात वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक व नयी दिशा के अंग आशुतोष मिश्र द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई तथा उन्होंने क्वारंटाइन हुये प्रवासी श्रमिकों से कहा कि कोरोना को लेकर डरे नही अपितु कुछ जरूरी सावधानी बरतें जैसे दो गज की दूरी का पालन करे,मुँह ढ़ककर रखे,ताजा भोजन करे,गुनगुने पानी का सेवन करे और विटामिन सी व डी का प्रयोग प्रचुर मात्रा में करे। जवाहर नवोदय विद्यालय, फैजाबाद के काउंसलर व नयी दिशा के अंग सत्येंद्र मिश्र द्वारा इन व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई एवं कोविड- 19 से बचाव की आवश्यक जानकारी देते हुये कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत यानी हम सभी को अपने आत्मबल को मजबूत रखने की जरूरत है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय करना जरूरी है जिससे हम किसी भी बीमारी को मात दे सकते है।
मास्क का प्रबंध नयी दिशा परिवार के सचिव डॉ हरिओम मिश्र द्वारा तथा साबुन व बिस्किट का प्रबंध चुरामन छपरा व पतईं में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मद्देशिया द्वारा डुमरी में ग्रामवासी सत्यप्रकाश राव द्वारा तथा खड्डा में ग्राम प्रधान विजयकांत मिश्र द्वारा व चिरगोड़ा धुसी में अनिल तिवारी पत्रकार ने किया। उपस्थित अन्य जरूरतमंदों को भी मास्क भेंट किया गया। नयी दिशा परिवार के सचिव डॉ हरिओम मिश्र द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान निशान्त मिश्र,सत्यम मिश्र,प्रवीण पांडेय,अजय जयसवाल,राजेश,आशीष,आज़ाद,जवाहीर,मुकेश,योगेंद्र मद्देशिया,अखिलेश,मोनू आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें