किमाया कचोट की अध्यक्षता में संपन्न हुई राष्ट्रीय जन मंच की कोर कमेटी एवम संचालक समिति की ऑन लाइन बैठक 


गोरखपुर। आज राष्ट्रीय जन मंच ( सामाजिक संगठन ) की कोर कमेटी एवम संचालन समिति की ऑनलाइन बैठक आहूत की गई जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्य गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
सुश्री किमया कटोच की अध्यक्षता में संपन्न होने वाली इस बैठक की, राष्ट्रीय जन मंच के संरक्षक एवम समन्वयक संजय मौर्या के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी अमरीश तिवारी की अनुमति से पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश कोर कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप ने ऑनलाइन मीटिंग की रूपरेखा तैयार की जिसमें राष्ट्रीय जन मंच के आईटी हेड गौरव चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
 बैठक का सफल संचालन उषा यादव ,अधिवक्ता  एवम प्रभारी केंद्रीय कार्यालय राष्ट्रीय जनमंच ने किया ।
अपने संबोधन में संजय मौर्या ने कहा कि राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों का विकास करना, ग्रामीण लोगों में स्वावलंबन की भावना जगाना ,उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ,आदि है  ताकि देश अपने परमवैभव को प्राप्त करे । इसके लिए हर गांव में 1 ग्राम संसद का निर्माण आवश्यक है । राष्ट्रीय जन मंच की यह ग्राम संसद की शाखा गांव में हो रहे किसी समस्या के समाधान के लिए भागीरथी प्रयास करेगी और उसका समाधान करा कर पीड़ित पक्षकार को लाभान्वित करेगी । उसके लिए सभी पदाधिकारियों को अपने जिले के  तहसील ,ब्लाक एवम ग्राम स्तर तक जा जाकर ग्राम संसद का निर्माण कराना होगा ।
सुश्री कीमाया कचोट  ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि ग्राम संसद की भावना निश्चित रूप से हर व्यक्ति के विकास के लिए जरूरी है । जब गांव का विकास होगा तभी देश का विकास संभव है । नारी सम्मान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा  कि नारी सम्मान के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है ।
बैठक मे मुख्य रूप से अजय कुमार जयसवाल (  कार्यकारी अध्यक्ष काशी प्रांत ), रविंद्र जयसवाल ( प्रभारी गोरखपुर एवं कोर कमेटी सदस्य ),अरुण सिंह ( सहसंयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश संचालन समिति गोरखपुर मंडल एवं जिला अध्यक्ष गोरखपुर ),  दीपिका शर्मा (प्रभारी जिला मोर्चा उत्तर प्रदेश ),भरत राणा ( राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख ), अतुल तिवारी ( संगठन महामंत्री  पूर्व उत्तर प्रदेश ) चंदन सिंह ( अध्यक्ष युवा मोर्चा बुंदेलखंड प्रांत ), जितेंद्र तिवारी ( आईटी हेड पूर्वी उत्तर प्रदेश ), दयाशंकर सिंह ( महानगर अध्यक्ष एवं कोर कमेटी सदस्य ) ,विनोद मौर्य ( जिला प्रभारी सुल्तानपुर )आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं अपने विचार रखें ।
ऑनलाइन बैठकों के इसी क्रम में आगामी ऑन लाइन बैठक दिनांक 31 मई 2020 ,दिन रविवार को दोपहर 1:30 बजे आयोजित की गई है ,जिसमें राष्ट्रीय मंच के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना