खजनी थाने के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का मिलना सिलसिला जारी

 


खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में एक व  पुरासपार मे भी कोरोना का मिला व्यक्ति


खजनी थाना क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम सभा पुरासपार मे एक व नगर पंचायत उनवल में  आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, क्षेत्र मे दशहत का माहौल,उनवल मे हुई संख्या 3, पुरासपार गांव बैरिकेडिंग कर सील किया जा रहा है


मौके पर यस पी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी खजनी बिपिन कुमार व सी ओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं स्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल मय हमराही रहे मौजूद


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना