कैंसर पीड़ित की इलाज के अभाव में हुई मृत्यु को लेकर सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मंत्री से की बात
गोरखपुर, जन प्रिय विहार निवासी कैसर पीड़ित बैजनाथ प्रसाद की इलाज के आभाव में हुई मृत्यु के प्रकरण को आज सदर सांसद रवि किशन जी ने सर्किट हॉउस में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के समक्ष गंभीरता से उठाया ।बैजनाथ प्रसाद कैंसर से पीड़ित थे उनका इलाज के अनुदान हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष के तहत आवेदन 13मार्च गोरखनाथ स्थित कैम्प कार्यालय पर हुआ था। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा था इसी हॉस्पिटल से इस मरीज का एस्टीमेट बन कर मुख्यमंत्री के पास जाना था ।जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 27अप्रैल तक आख्या मुख्यमंत्री तक नही पहुँची थी ।स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने सांसद रवि किशन को सूचित किया ।उसके बाद सांसद रवि किशन ने तत्परता दिखाते हुए उनकी आख्या तत्काल मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने उनकी आख्या भेजी उसके बाद प्रशासन हरकत में आई ।2 मई को फिर इनकी आख्या शासन के अनुभाग 4 में प्रेषित किया परंतु अभी तक अनुदान नहीं आ पाया था ।इसी बीच कई बार वह इलाज के लिए हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल पहुंचे उन्होंने पैसा देने के लिए कहा कि पैसा मैं लेकर आया हूं मेरे कीमोथेरेपी कर दीजिए पर वहां के डॉक्टर ने करोना की जांच के लिए कहा। पहले करो ना जांच कराइए उसके बाद फिर कीमोथेरेपी होगी पर वहां के डॉक्टर ने करोना जांच के लिए कहा पहले करो ना जांच कराइए उसके बाद फिर कीमोथेरेपी होगी। 27 मई को इनकी मृत्यु इलाज के अभाव में हो गई ।इलाज के आभाव में मृत्यु के प्रकरण को सांसद रवि किशन ने संज्ञान लिया और तत्काल आज जब स्वास्थ्य मंत्री गोरखपुर पहुंचे तो सांसद रवि किशन ने पूरी बात उनके सामने रखी। सांसद रवि किशन की बात सुनकर स्वास्थ्य मंत्री तत्काल नाराज हो गए उन्होंने सीएमओ को तत्काल निर्देशित किया कि आप हनुमान प्रसाद पोद्दार हॉस्पिटल को तत्काल एक नोटिस जारी करें और अन्य हॉस्पिटलों को भी एक नोटिस जारी करें जिसमें यह साफ-साफ लिखा हो कि कोरोना महामारी में अगर कोई इस तरह का पेजेंट आता है तो उसे तत्काल बिना जांच उसके लिए उसका इलाज कराएं और करें अन्यथा उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें