झंगहा पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश,हो रही है सघन पूछताछ

गोरखपुर झंगहा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में सोमवार की देर रात झंगहा पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश से पूछताछ हो रही है|
मुकेश की क्या भूमिका है?वह पीड़ित है या फिर आरोपित?मुकेश के अलावा दो महिलाओं सहित आध दर्जन लोगों को झंगहा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस के छानबीन में दोनों भाइयों के कई विवाद सामने आई है इलाके में दोनों भाइयों के दबंगई दिखाने की बात भी सामने आ रही है|
बदमाशो ने दोनों भाइयों को मारी थी छह छह गोली
चचेरे भाइयों को मौत के घाट उतारने के लिए बदमाशो ने उन्हें छह छह गोली मारी थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि दिवाकर की सिर में तीन गोली  लगी थी दो गोली पार हो गई थी जबकि एक गोली फसी हुई थी इस तरह कृष्णा के सीने में दो गोली मारी गई थी एक गोली सीने में फंसी थी|
पुलिस की नजर आशनाई को लेकर विवाद पर भी है
एक युवती से प्रेम संबंध को लेकर भी दोनों भाइयों का कुछ लोगो से विवाद चल रहा था कुछ दिन पहले इसको लेकर एक प्रभावशाली परिवार के लोगों से मारपीट भी हुई थी|फिरहाल झंगहा पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है|


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना