ग्रामीणों ने फूल,मालाओं से कोरोना योद्धाओ का किया स्वागत,सम्मान पाकर उत्साहित हुये स्वास्थ्य कर्मी

हाटा,कुशीनगर
स्थानीय ब्लॉक के ग्राम महुई के जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को जांच करने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एल बी यादव के अगुवाई में जब स्वास्थ्य टीम पहुँची तो वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को फूल,मालाओं से स्वागत किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महुई के जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे लगभग दो दर्जन प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग हाटा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा की गई। सभी का तापमान सामान्य मिला वहाँ मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रभारी डॉ एल बी यादव ने कहा कि आप सब कोविड-19 बीमारी को लेकर डरे नही पर सर्तक रहे और आपस मे दो गज की दूरी,मुंह को ढ़ककर रहे,ताजा व गर्म भोजन करे तथा गुनगुने पानी का उपयोग करे।अनजान बस्तुओं को छूने से बचे। हाथों को साबुन से धोते रहे। वहाँ के वरिष्ठ नागरिक प्रेमशंकर दुबे तथा महिला सभा समाजवादी पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष की उर्मिला दुबे की अगुवाई में ग्रामीणों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को फूल,मालाओं से स्वागत किया तथा कहा कि आप सभी के कारण ही आज हम सब सुरक्षित महसूस कर रहे और आप लोगो के अपने ड्यूटी के प्रति निष्ठा का हम सभी सम्मान करते है। स्वागत से सभी स्वास्थ्य कर्मी उत्साहित दिखे और ग्रामीणों को धन्यबाद दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मुख्य रूप से वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र,डी आर ए अमित श्रीवास्तव, एल टी राजकुमार चौधरी,तेजप्रताप सिंह,सत्यप्रकाश रावत,राजेश ओझा,अजय यादव उपस्थित रहे।
तो वही स्वागत करने वालो में सभासद मुकेश यादव, शिवशंकर, मनीष उपाध्याय, करुणेश द्विवेदी,सतेंद्र,अनमोल,सोनू गोंड,आदित्य आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना