गांव में रोजगार की व्यवस्था करना राष्ट्रीय जन मंच का उद्देश्य :- श्याम बिहारी गुप्ता

 


आज की बैठक का मुख्य विषय स्वावलंबी भारत है मगर जब तक ग्रामीण इलाकों में रोजगार की व्यवस्था नहीं की जाएगी और गांव के लोगों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है l ऐसी दशा में राष्ट्रीय जन मंच का एकमात्र लक्ष्य है कि ग्राम वासियों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाय, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए और उन्हें विकास की ओर अग्रसर किया जाए l
 उक्त बातें राष्ट्रीय जन मंच की केंद्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे श्री श्याम बिहारी गुप्ता की हैं l
इस लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस  का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय जनमंच ने जो ऑनलाइन बैठक का सिलसिला शुरू किया वह लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है l आज की बैठक में करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l
श्याम बिहारी गुप्ता की बात करें तो यह उज्जवल भारत अभियान, भारत सरकार के पूर्व कोऑर्डिनेटर रहे हैं, वर्तमान में आप कृषि समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य हैं एवं आप किसान समृद्धि विद्यापीठ के संस्थापक हैं l आपने अपने उद्बोधन  ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की खेती के बारे में भी बताया जिससे वह गांव में रहकर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं l
हमेशा की तरह यह बैठक भी राष्ट्रीय जन मंच के राष्ट्रीय संरक्षक / समन्वयक संजय मौर्या के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई जिसे राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी  अमरीश तिवारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं कोर कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप की देखरेख में, आईटी हेड गौरव  के सहयोग से संपन्न हुई l
बैठक में सर्वसम्मति से कुछ नए सहयोगीयों और उनके दायित्व भी घोषणा की गई l
नए सहयोगियों में महंत वैभव शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, नरेंद्र साहू को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजीत चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अश्वनी मुद्गल को राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तराखंड, अमित शर्मा को  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सुनील कुमार पांडे को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अवधेश रोहिल्ला को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, सूर्य प्रताप सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश, सुनील कुमार पांडे को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, दीपक रोहिल्ला को विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर का दायित्व दिया गया है l
बैठक को भरत राणा, कृष्ण कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया l बैठक का संचालन केंद्रीय कार्यालय प्रभारी उषा यादव ने किया l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना