दुबई में हुई मौत सुचना मिलने पर घर में मचा कोहराम


खजनी थाना क्षेत्र के भीटी उर्फ खोरिया गाँव निवासी गणेश निषाद पुत्र स्व0 श्याम देव निषाद की मृत्यु दुबई में  बीते 21 तारीख को हो गई।जिसकी सूचना आज शाम 4 बजे मिली।
मृतक 5 भाईयो में सबसे छोटा था। तीन भाई पहले ही मर चुके हैं। चौथे नंबर का भाई दिनेश घर पर रहता है। मृतक की शादी 16 वर्ष पहले खोराबार में हुई थी।
पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है।इनके दो लड़की और एक बेटे सहित तीन बच्चे हैं।मानशी 15 वर्ष, शीतल 13 वर्ष साहिल 9 वर्ष है। गणेश एक वर्ष पहले कारपेंटर के काम में दुबई के अल्फरीज कारपेंटरी नामक कंपनी में गया था। मृत्यु की सूचना कंपनी के मैनेजर आफताब ने ही दी।
मृतक के जानने वाले गोरखपुर नई बाज़ार के हैं जो वहीं पर कुछ दूर हैं,भी मौके पर पहुंच रहे हैं।ऐसी सुचना है लाश आने की उम्मीद कम ही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना