दो पक्षों के विवाद मे महिला का फूटा सर

 


गोरखपुर चिलुआताल थाना अंतर्गत उमरपुर में दो पक्षों के विवाद में सूरज नाम के एक व्यक्ति जो उमरपुर का ही रहने वाला है बर्फी देवी नाम की एक महिला को जिसकी उम्र 58 साल है रास्ते में पड़े कुदार को लेकर हुए विवाद में सूरज पुत्र भोला  ने बर्फी देवी को ईट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल  जिसकी सूचना बर्फी देवी के घर वालों ने मुकामी चिलुआताल थाना अंतर्गत फ़र्टिलाइज़र चौकी इंचार्ज सीबी पांडे को दे दी है वही मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज भी पांडे ने जब अपराधियों को धर पकड़ में गए तो अपराधी घर से फरार हो गए वही मौके की नजाकत को देखते हुए बर्फी देवी के परिजनों ने बर्फी देवी को मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जहां बर्फी देवी के सर में टांके भी लगे और डॉक्टर ने बर्फी देवी का सीटी स्कैन कराने के लिए भेज दिया
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना